scorecardresearch
 

इमोशनल कर देगी 'कलयुग के राम' की कहानी, फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज

फिल्म की कहानी एक रिक्शा चालक की है. ट्रेलर रिक्शा चालक की गरीबी और वेदना की कहानी को बखूबी बयां कर रहा है. फिल्म में देव सिंह नकारात्मक किरदार में नजर आ रहे हैं. उन्हें निगेटिव रोल में देखना दिलचस्प लगता है. फिल्म का क्लाइमेक्स भी बेहतरीन मालूम पड़ रहा है.

Advertisement
X
श्यामली श्रीवास्तव, चंदन सिंह राजपूत
श्यामली श्रीवास्तव, चंदन सिंह राजपूत

भोजपुरी सिनेमा में हर दिन किसी ना किसी नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज होता है. 3 जनवरी को देसी लोटा इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म "कलयुग के राम" का धांसू ट्रेलर आउट हो गया है. काफी समय से लोगों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. एक्टर चंदन सिंह राजपूत इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में वो "कलयुग के राम" की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. फिल्म में उनके अपोजिट श्यामली श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. "कलयुग के राम" मूवी में श्यामली, चंदन की पत्नी के किरदार में निभाती दिखाई देंगी. 

क्या है फिल्म की कहानी 
फिल्म की कहानी एक रिक्शा चालक की है. ट्रेलर रिक्शा चालक की गरीबी और वेदना की कहानी को बखूबी बयां कर रहा है. फिल्म में देव सिंह नकारात्मक किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का क्लाइमेक्स भी काफी बेहतरीन नजर आ रहा है. फिल्म का ट्रेलर काफी धांसू है, जिसे देखकर फिल्म रिलीज तक का इंतजार करना मुश्किल है. 

"कलयुग के राम" को लेकर चंदन सिंह राजपूत ने बताया कि 'फिल्म की कहानी ने मुझे खूब प्रभावित किया, इस वजह से मैं इस फिल्म को करना चाहता था और आज फाइनली हमारी फिल्म कलयुग के राम का ट्रेलर आ गया है.' उन्होंने आगे कहा कि 'दर्शक हमारी फिल्म के ट्रेलर को जरुर देखें और जब यह फिल्म रिलीज हो तब जाकर हमारी फिल्म को भी देखें.' उन्होंने कहा कि 'फिल्म के लिए मैंने काफी ज्यादा मेहनत की है.'

Advertisement

आगे उन्होंने कहा कि 'फिल्म में सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है. फिल्म के गाने और संवाद भी बेहतरीन हैं और सुजीत वर्मा के निर्देशन में इस फिल्म की मेकिंग बड़े पैमाने पर की गयी है. उनके साथ काम करने का अनुभव अलग रहा और फिल्म बहुत कुछ सिखने को भी मिला.'

आपको बता दें कि फिल्म "कलयुग के राम" के निर्माता राम विनय सिंह और राकेश तिवारी हैं. निर्देशक सुजीत वर्मा हैं. कहानी सुजीत वर्मा, शशि रंजन द्विवेदी ने लिखी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement