भोजपुरी सिनेमा की जान खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. खेसारी अपने फैंस के दिलों में बसते हैं. लेकिन भोजपुरी सितारों संग खेसारी की लड़ाई-झगड़े भी चर्चा में बने रहते हैं. पवन सिंह संग खेसारी की लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही है. अब खेसारी ने राजपूत समाज को उनकी बेटी को टारगेट करने पर जवाब दिया है.
खेसारी की बेटी को क्यों किया गया टारगेट?
खेसारी ने इमोशनल होते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को टारगेट किया जा रहा है. खेसारी के नए वीडियो में उनका दर्द साफ छलक रहा है. खेसारी ने बताया कि कुछ समय पहले उनके किसी करीबी ने एक लाइव में किसी लड़के को थप्पड़ मार दिया था, तब पूरा राजपूत समाज उनके खिलाफ हो गया था. खेसारी ने बताया कि अब उनकी बेटी को टारगेट किया जा रहा है. उनकी बेटी का फोटो और नाम लगाकर गाना बनाया गया है.
खेसारी ने राजपूत समाज से इमोशनल होते हुए पूछा- आप लोग गलत चीज को हमेशा ऐसा ही सपोर्ट करोगे क्या? जब मेरी फैमिली पर ऐसी चीजें आती हैं तो आप लोग क्यों चुप हो जाते हैं? अब मेरी बेटी का फोटो लगाकर गाना गाया गया है, मेरी बेटी को टारगेट किया गया है तो मैं उस राजपूत समाज से पूछना चाहता हूं कि जो लोग हथियार लेकर खेसारी को ढूंढ रहे थे, अब कहां है आप लोग? क्यों किसी पिता को मजबूर कर रहे हो, हमारी फैमिली ने क्या बिगाड़ा है. आप ही का समाज मुझे घेर रहा है, जिन्होंने सोच रखा है कि खेसारी को बर्बाद करेंगे.
खेसारी ने कहा- मैं ऐसे ही स्टार नहीं बना, मैंने बहुत मेहनत की है. मुझे इतना परेशान नहीं करो. मैं आज एक स्टार नहीं, बल्कि पिता के तौर पर बात कर रहा हूं. हर आदमी के घर में बेटी होगी, हर किसी के घर में मां होगी. अब समाज कहां हैं फिर से मेरी फैमिली टारगेट हो रही है.
खेसारी का छलका दर्द
खेसारी ने आगे कहा- मैं पिता बना, मैंने बेटी पैदा की, मैंने बेटा पैदा किया उसमें मेरा गुनाह थोड़ी है. मेरी फैमिली ने क्या बिगाड़ा है. मैं पहले से बहुत परेशान हूं. मेरे 200 गाने एक साथ डिलीट हो गए. सबने सोच लिया है कि खेसारी को खत्म करना है. मेरी उस समाज से विनती है कि मेरी फैमिली को टारगेट मत करो. क्या आपके घर में बहन-बेटी नहीं है. कलाकारी से पीछा करो, लेकिन एक पिता को परेशान मत करो. किसी की बेटी पर गाना गाना, उसकी फोटो लगाना, उसका नाम लगाना सही नहीं है.
खेसारी ने आगे कहा- अगर गलतियों पर लाइव में किसी को थप्पड़ मार दिया तो उसके लिए पूरे समाज को लगा को उनको थप्पड़ मारा गया. अब आपके समाज का वही बेटा मेरी बेटी का फोटो लगाकर गाना बना रहा है तो अब कहां गया आपका समाज?
खेसारी ने गुस्से में कहा- मैं भोजपुरी को आगे बढ़ाने में बहुत मेहनत कर रहा हूं, लेकिन जब पिता की बात आएगी तो मैं चुप नहीं रहूंगा. खेसारी ने इमोशनल होते हुए राजपूत समाज से और अन्य लोगों से विनती कि की उनकी फैमिली को टारगेट ना करें.
खेसारी को कौन करना चाहता है बर्बाद?
इससे पहले भी खेसारी ने एक वीडियो शेयर करके अपना दर्द बयां किया था. किसी का नाम लिए बगैर खेसारी ने भोजपुरी सिनेमा के कुछ लोगों पर निशाना साधा था. खेसारी ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत को जैसे सबने मिलकर परेशान किया था, मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. खेसारी ने कहा था कि एक आदमी ने उनके सारे गाने डिलीट करवा दिए हैं. वो उनका करियर खत्म करना चाहता है. वो उन्हें लगातार परेशान कर रहा है. अब खेसारी ने अपनी बेटी को टारगेट करने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.