scorecardresearch
 
Advertisement

चुनावी अखाड़े में बाहुबलियों ने अपनी श्रीमती को उतारा

चुनावी अखाड़े में बाहुबलियों ने अपनी श्रीमती को उतारा

संसद भवन यानी वो जगह जिसकी दहलीज़ के अंदर आज़ाद और खुशहाल हिंदुस्तान की तक़दीर लिखी जाती है. इन कुर्सियों पर बैठकर हमारे नेता हमारी खुशहाली, तरक्की, और हमारी हिफाज़त के लिए तरह-तरह के कानून बनाते हैं. पर ज़रा सोचें...जिन्हें कानून के रिकॉर्ड में ही कानून का दुश्मन समझा जाता है, वही लोग इन कुर्सियों पर बैठ जाएं तो फिर देश में कानून की क्या शक्ल बनेगी? पर इस बार बाहुबलियों ने संसद भवन में दाखिल होने के लिए अपना खेल थोड़ा सा बदल लिया है. कानूनी रोक के चलते इस बार चुनावी मैदान में बहुत से बाहुबलियों ने अपनी-अपनी श्रीमती को उतार दिया है.

Due to legal restrictions Don and mafia have lifted their Mrs. in election grounds. Shahabuddin wife Hena Shahab contested for general elections. While it will be the first Lok Sabha poll for Ajay Singh wife Kavita Singh.

Advertisement
Advertisement