फिल्म अभिनेता संजय दत्त साइकिल को दिल्ली पहुंचाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. कभी गांधीगीरी के लेक्चर तो कभी जादू की झप्पी लेकिन इन सबके बीच उनकी जुबान पर आ जाता है टाडा कानून का दर्द. जिससे मुन्ना की जिंदगी नर्क हो गई है.