scorecardresearch
 
Advertisement

शिवहर लोकसभा सीट: तिरहुत क्षेत्र में किसका दबदबा?

शिवहर लोकसभा सीट: तिरहुत क्षेत्र में किसका दबदबा?

बिहार के तिरहुत प्रमंडल का शिवहर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव के लिए काफी अहम है. तिरहुत क्षेत्र में किस दल का दबदबा कायम होगा इस सीट के नतीजे से ये तय होगा. शिवहर पहले मुजफ्फरपुर जिले का और हाल के समय तक सीतामढ़ी का हिस्सा रहा. आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण से पिछड़े इस इलाके में बाढ़ और रोजगार के लिए पलायन बड़ी समस्या है. यहां का प्रतिनिधित्व स्वतंत्रता सेनानी और सहकारी आंदोलन के जनक माने जाने वाले जुगल किशोर सिन्हा जैसी शख्सियत ने भी किया है. बाहुबली आनंद मोहन ने भी यहां से दो बार चुनाव जीता. 7 बार यह सीट कांग्रेस जीती. 2009 और 2014 के चुनाव में बीजेपी की रमा देवी शिवहर सीट से जीतीं. इस क्षेत्र में वोटरों की संख्या 1,269,056 है. जिनमें 591,390 महिला वोटर और 677,666 पुरुष वोटर हैं.

Advertisement
Advertisement