बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की सीट रही है. 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर कर्पूरी ठाकुर यहां से चुनाव जीते थे. वर्तमान में रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान यहां से सांसद हैं. पिछले कुछ चुनावों से यहां आरजेडी और जेडीयू के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. 1998 में आरजेडी, 1999 में जेडीयू, 2004 में आरजेडी, 2009 में जेडीयू इस सीट से जीती. जेडीयू के महेश्वर हजारी 2009 में इस सीट से सांसद बने. उसके बाद यह सीट एलजेपी के नाम हो गई और रामचंद्र पासवान सांसद चुने गए.