महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में कहा जाता है कि शरद पवार के दिल में क्या है. ये किसी को पता नहीं चल पाता. इसीलिए महाराष्ट्र की राजनीति में छुपे हुए रिश्ते की बात लगातार चल रही है. इस बार खुलासा किया है शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने. उनका कहना है कि 2009 के विधानसभा चुनाव के दौरान एनसीपी और शिवसेना में गठबंधन होना तय था. लेकिन ऐन मौके पर पवार पीछे हट गए. लेकिन ये गुंजाइश बनी रहेगी कि शिवसेना और पवार साथ आ सकते हैं. उनका ये भी कहना है कि उद्धव और राज भी साथ आ सकते हैं.