केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया. गडकरी ने अपने पूरे परिवार के साथ नागपुर में वोटिंग की. वोटिंग के बाद उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान का आह्वान किया और एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने का विश्वास जताया.
Union Minister Nitin Gadkari, along with his family, reached poll booth to cast his vote in Nagpur. Nitin Gadkari, after casting vote, appealed the masses to cast their vote. Nitin Gadkari said that BJP will win the election in the state.