scorecardresearch
 
Advertisement

BJP को 2 से 180 सीट तक पहुंचाने वाले आडवाणी की विदाई!

BJP को 2 से 180 सीट तक पहुंचाने वाले आडवाणी की विदाई!

बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जिसमें 184 नाम शामिल हैैं. इस लिस्ट में सबसे बड़ा सरप्राइज़ तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नाम का है जो गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन इसका सीधा मतलब यही है कि लालकृष्ण आडवाणी चुनावी सीन से आउट हो चुके हैं. क्योंकि गांधीनगर से छह बार सांसद आडवाणी 91 साल के हो चुके हैं और इस बार बीजेपी की तरफ से ये संकेत मिल रहे थे कि 75 की उम्र के पार नेताओं को टिकट ना देने का पार्टी ने पक्का मन बना रखा है. जानते हैं गांधीनगर के लोगों सेे कि वह बीजेपी के इस फैसले केे बारे में क्या सोचते हैं.

BJP leader and sitting MP from Gandhinagar district of Gujarat Lk Advani did not feature in the the first list of BJP of 184 candidates for the upcoming Lok Sabha elections. LK Advani, who first become MP from Gandhinagar in 1991, has been replaced by BJP chief Amit Shah. We bring to you the ground report from his constituency on what people think of him and BJp decision.

Advertisement
Advertisement