मोदी लहर के बावजूद ओडिशा में BJD का किला सलामत रहा. BJD के सांसद पिनाकी मिश्रा ने BJP नेता संबित पात्रा को पुरी संसदीय क्षेत्र से मात दी है. BJD नेता पिनाकी मिश्रा ने कहा कि मोदी लहर यहां नहीं चल सकी. ओडिशा मे आए फानी तूफान की वजह से तबाही के बाद केंद्र सरकार से मदद लेगी पटनायक सरकार. देखिए आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्रा की ये रिपोर्ट.