यूपी की सियासी गरमा-गरमी आसमान पर है. सीएम योगी ने कैराना को लेकर गर्मी निकालने की हुंकार भरी तो ये गर्मी दूर तलक चली गई. अखिलेश और जयंत की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज फिर गर्मी ने जोर पकड़ा और बात नफरत तक आ गई. गर्मी वाले बयान पर सियासी उबाल पहले ही आ गया. जयंत ने गर्मी के जवाब में चर्बी निकालने की बात की तो अखिलेश ने कंप्रेसर वाला बयान देकर घमासान और तेज कर दिया. इस वीडियो में देखें कि आखिर कैसे अब बात कंप्रेसर, किसान और युवाओं तक जा पहुंची है.
Ahead of the Election, there is a blame game going on in UP which can be seen among all the political parties. Now, Akhilesh Yadav took a dig at Yogi Adityanath’s 'Garmi' statement. Watch this video to know how Akhilesh Yadav replied to this.