UP Election 2022: यूपी चुनाव में अब सबकी निगाहें इस बात पर लगी हैं कि अखिलेश यादव कहां से चुनाव लड़ते हैं और उनकी सीट को लेकर सस्पेंस लगातार बना हुआ है. समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के लिए एक अदद सुरक्षित सीट की तलाश में जुटी हुई है. अखिलेश की जीत तो ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए लेकिन समाजवादी पार्टी जीत का अंतर और चुनावी संदेश को भी ध्यान में रख रही है. तीन सीटों की सबसे ज्यादा चर्चा है. इसमें मैनपुरी सदर का नाम सबसे आगे है क्योंकि मैनपुरी मुलायम परिवार का गढ रहा है. कन्नौज की छिबरामऊ सीट से भी संभावना बनी हुई है. चर्चा आजमगढ की गोपालपुर और संभल की गुन्नौर सीट की भी थी लेकिन अब इसकी संभावना ना के बराबर है.
According to reports Akhilesh Yadav may contest the assembly elections in UP. Akhilesh Yadav is currently the MP from Azamgarh. But the major question is that from where Akhilesh Yadav will contest in these Election?