scorecardresearch
 

यूपी विधानसभा चुनाव: गौतम बुद्ध नगर पुलिस की तैयारियां जोरों पर, मतदान केंद्रों का निरीक्षण जारी

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार सभी अधिकारी अपने-अपने जोन में मतदान केंद्रों पर जाकर मुआयना कर रहे हैं. यहां वे बूथ सम्बन्धी तैयारियों को समय से पूरा करने के सम्बन्ध में निर्देश दे रहे हैं.

Advertisement
X
गौतमबुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी चुनाव को लेकर गौतमबुद्धनगर में तैयारियां
  • मतदान बूथों का दौरा कर रही पुलिस

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार सभी अधिकारी अपने-अपने जोन में मतदान केंद्रों पर जाकर मुआयना कर रहे हैं. यहां वे बूथ सम्बन्धी तैयारियों को समय से पूरा करने के सम्बन्ध में निर्देश दे रहे हैं. जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कमिश्नरेट के अधिकारीगण तैयारियों में जुटे हैं.
 
इसी क्रम में आज अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा विशाल पाण्डेय ने थानाध्यक्ष बीटा-2 व संबंधित चौकी प्रभारी को पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों का गहन स्थल निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस दौरान प्रज्ञान स्कूल, गामा 1 व गामा 2 का दौरा किया. मतदान केंद्र में आने वाले मोहल्ले वालों से मीटिंग की गई. उस क्षेत्र में रहने वाले शरारती तत्वों, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हुई.  सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय सेन्ट्रल नोएडा पीतम पाल सिंह द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत डेल्टा 1, डेल्टा 2, मोहियारपुर, गढ़ी शहदरा, सेक्टर 144 के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर चार दिवारी को, लाईट को चैक किया गया तथा जहां जरूरत हो वहां लाईट की सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया. सभी मतदान केन्द्रों पर प्रवेश व निकास के रास्ते का प्रबन्ध व आने- जाने के रास्तों को चैक करते हुए मतदाता की सुविधा के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया. मतदान केन्द्रों पर थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को चुनाव आयोग से प्राप्त आदेशों-निर्देशों का भली-भांति पालन करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये.

 

Advertisement
Advertisement