scorecardresearch
 

Siddharthnagar election result: बांसी से स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह जीते तो इटवा शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र हारे

UP Election 2022 Result:  सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह के भाग्य का फैसला आना था. डुमरियागंज से स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह के जीत चुके हैं. वहीं नजदीकी मुकाबले में इटवा सीट पर सपा के माता प्रसाद पांडे ने योगी सरकार के मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को हरा दिया है.

Advertisement
X
UP Election Result
UP Election Result
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी के राघवेंद्र प्रताप सिंह हारे
  • इटवा से सपा के माताप्रसाद पांडे जीते

UP Election 2022 Result: सिद्धार्थनगर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है.  डुमरियागंज से स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह के जीत चुके हैं. वहीं नजदीकी मुकाबले में इटवा सीट पर सपा के माता प्रसाद पांडे ने योगी सरकार के मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को हरा दिया है.

सिद्धार्थनगर जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल : 

बांसी: इस विधानसभा सीट पर बीजेपी से स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह की साख दांव पर लगी थी. वहीं उनके खिलाफ सपा से नवीन, बसपा से राधेश्याम और कांग्रेस से किरण शुक्ला अपनी किस्मत आजमा रहे थे. यहां से बीजेपी के जयप्रताप सिंह को जीत मिली है.

डुमरियागंज: इस सीट पर पिछली बार बीजेपी के राघवेंद्र प्रताप सिंह को जीत मिली थी. इस बार भी बीजेपी ने उनपर भरोसा जताते हुए दोबारा टिकट दिया था. लेकिन नजदीकी मुकाबले में उन्हें समाजवादी पार्टी की सईदा खातुन से 771 वोटों से मात मिली

इटवा: यहां से इस बार सपा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे और बीजेपी के टिकट से योगी सरकार शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों के बीच इस टक्कर में सपा के माताप्रसाद पांडे तो जीत मिली.

Advertisement

कपिलवस्तु:  इस सीट पर सपा से विजय कुमार, कांग्रस से देवेंद्र कुमार गुड्डू, बीएसपी से कन्हैया प्रसाद और बीजेपी से श्यामधनी राही की चुनावी भाग्य का फैसला होना था. इस सीट पर श्यामधनी राही ने सपा प्रत्याशी विजय कुमार को हरा दिया.

शोहरतगढ़:  इस सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  से प्रेमचंद्र, कांग्रेस से चौधरी रविंद्र प्रताप, बीएसपी से राधारमण त्रिपाठी और अपना दल से विनय वर्मा की किस्मत दांव पर लगी थी. यहां से विनय वर्मा ने जीत हासिल की.

जिले में सबसे ज्यादा कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई और सबसे कम ईटवा में.बांसी में 49.48  प्रतिशत, डुमरियागंज में 50.15  प्रतिशत, ईटवा में 49.37 प्रतिशत, कपिलवस्तु में 55.40 प्रतिशत, शोहरतगढ़ में 52.60 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

Advertisement
Advertisement