बीजेपी ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 85 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में बीजेपी ने जातीय समीकरणों को साधने की पूरी कोशिश की है. बीजेपी ने 85 में 49 टिकट ओबीसी-एससी उम्मीदवारों को दिए. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को भी शामिल किया गया है. आईए जानते हैं बीजेपी की लिस्ट की खास बातें.
जातीय समीकरण साधने की कोशिश
- बीजेपी ने 49 में से 30 ओबीसी और 19 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
- 30 ओबीसी उम्मीदवारों में 10 टिकट लोधी, सात कुर्मी, एक निषाद और एक यादव हैं. 11 अन्य ओबीसी में मौर्य, कुशवाह और शाक्य उम्मीदवार हैं.
- सामान्य वर्ग में 15 ठाकुर, 14 ब्राह्मण, तीन पंजाबी और चार वैश्य को टिकट दिया गया.
चुनाव में रैलियों और जुलूसों पर पाबंदी की समीक्षा को लेकर चुनाव आयोग की मीटिंग शुरू
- बीजेपी ने जिन 85 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें से 72 बीजेपी के पास हैं. बीजेपी ने करीब 13 सीटों पर उम्मीदवारों को बदला है.
बीजेपी ने इन दलबदलुओं पर जताया भरोसा
- फिरोजाबाद के सिरसागंज से हरिओम यादव, जो समाजवादी पार्टी से विधायक थे और रिश्ते में मुलायम सिंह यादव के समधी हैं बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया है.
- रायबरेली से कभी गांधी परिवार की करीबी रहीं अदिति सिंह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
- हरदोई से नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल को बीजेपी ने टिकट दिया है. नितिन अग्रवाल भी 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे.
- इसके अलावा बीजेपी ने असीम अरुण को कन्नौज सुरक्षित सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
- रायबरेली के हरचंदपुर से राकेश सिंह, जो कांग्रेस से विधायक थे, उन्हें बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया.
अब तक 26 महिलाओं को मिले टिकट
बीजेपी ने अभी तक कुल 195 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. इनमें से 26 टिकट महिला उम्मीदवारों को दिए गए हैं. 85 उम्मीदवारों की लिस्ट में 15 टिकट महिलाओं को बीजेपी ने दिए. अभी तक कुल 12 फीसदी महिलाओं को बीजेपी ने टिकट दिया है.
कानपुर की घाटमपुर सीट पर सस्पेंस बरकरार
बीजेपी ने कानपुर की 10 में 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. हालांकि, घाटमपुर सीट पर अभी सस्पेंस बरकरार है. माना जा रहा है कि ये सीट अपना दल के खाते में जा सकती है. घाटमपुर सीट पर 2020 विधानसभा उपचुनाव में उपेंद्र पासवान ने जीत दर्ज की थी. इस सीट से विधायक और राज्य सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण का कोरोना से निधन हो गया था.
सूत्रों के मुताबिक, घाटमपुर सीट को लेकर भाजपा नेतृत्व असमंजस में है कि इस सीट से उम्मीदवार खड़ा किया जाए, या गठबंधन में सहयोगी अपना दल को सीट दी जाए. सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ कई बैठकें की थीं लेकिन घाटमपुर समेत कई सीटों पर फैसला होना बाकी है. बीजेपी ने अपना दल और निषाद पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
(इनपुट- सिमर चावला)