UP Election 2022 Result: बस्ती के सभी विधानसभा सीटों पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है. जिले की 5 विधानसभा में 56.93 फीसदी वोटिंग हुई थी. बस्ती में पिछली बार बीजेपी ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी सीटों हासिल जीती थी. लेकिन इस बार वह यहां पर सिर्फ दो सीटें ही हासिल करने में सफल हो पाई.
बस्ती जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल :
बस्ती सदर : इस सीट पर बीजेपी से दयाराम चौधरी कांग्रेस से देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बीएसपी से अलोक रंजन वर्मा और सपा से महेंद्रनाथ यादव अपनी किस्मत आजमा रहे थे. यहां से बीजेपी से दयाराम चौधरी ने जीत दर्ज की.
हर्रैया: यहां से बीजेपी के अजय सिंह, समाजवादी पार्टी के त्रयंबक नाथ, कांग्रेस से लबोनी सिंह और बसपा से राजकिशोर सिंह मैदान में थे. यहां से बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह को जीत मिली.
कप्तानगंज : इस विधानसभा सीट पर सपा के काविंद्र चौधरी, बीजेपी के चंद्र प्रकाश शुक्ला, कांग्रेस के अंबिका सिंह और बसपा के जहीर अहमद की किस्मत दांव पर लगी थी. यहां से समाजवादी पार्टी के काविंद्र चौधरी ने जीत हासिल की.
महदेवा : यहां से बीजेपी के रवि कुमार सोनकर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के दूधराम, बसपा के लक्ष्मी चंद्र खेवार और कांग्रेस बृजेश आर्या के भाग्य का फैसला होना है. यहां से सुहेलदेव भारतीय समाज के दूधराम ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की.
रूधौली : इस सीट पर बीजेपी की संगीता देवी, समाजवादी पार्टी के राजेंद्र प्रसाद चौधरी, कांग्रेस के बसंत चौधरी और बसपा के अशोक कुमार के बीच मुकाबला था. यहां से सपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद को जीत मिली.
जिले में सबसे ज्यादा कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई और सबसे कम रूधौली में. बस्ती सदर में 57.66 प्रतिशत, हर्रैया में 56.61 प्रतिशत, कप्तानगंज में 58.69 प्रतिशत, महदेवा में 58.17 प्रतिशत, रूधौली में 54.07 प्रतिशत मतदान हुआ था.