scorecardresearch
 

Bahraich Results: बहराइच में बीजेपी की अनुपमा जायसवाल जीतीं, सपा की हार, जानें बाकी सीटों के नतीजे

Bahraich Results 2022: बहराइच विस सीट से बीजेपी की अनुपमा जायसवाल की जीत हुई है. इसके अलावा, बल्हा से बीजेपी की सरोज सोनकर, कैसरगंज से सपा के आनंद कुमार, महसी से बीजेपी के सुरेश्वर सिंह, मटेरा से सपा की मारिया, नानपारा से अपना दल से राम निवास वर्मा और पयागपुर से भाजपा के सुभाष त्रिपाठी जीते. यहां विस्तार से जानें पूरा अपडेट...

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बहराइच विस सीट से बीजेपी की अनुपमा जायसवाल की जीत
  • नानपारा से सपा की माधुरी वर्मा हारीं

बहराइच विस सीट से बीजेपी की अनुपमा जायसवाल की जीत हुई है. उन्होंने सपा के यासर शाह को 4078 वोटों से हराया. इसके अलावा. बल्हा से बीजेपी की सरोज सोनकर, कैसरगंज से सपा के आनंद कुमार, महसी से बीजेपी के सुरेश्वर सिंह, मटेरा से सपा की मारिया, नानपारा से अपना दल से राम निवास वर्मा और पयागपुर से भाजपा के सुभाष त्रिपाठी जीते.

बहराइच जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल : 

बहराइच: बहराइच विस सीट से बीजेपी की अनुपमा जायसवाल की जीत हुई है. उन्होंने सपा के यासर शाह को 4078 वोटों से हराया. यहां कांग्रेस से जय प्रकाश मिश्रा, सपा से यासर शाह, बीजेपी से अनुपमा जायसवाल ने चुनाव लड़ा. बहराइच सदर विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में बीजेपी की अनुपमा जायसवाल जीती थीं.

बलहा: बीजेपी की सरोज सोनकर 16573 वोटों से जीतीं. सपा के अक्षयवर दूसरे नंबर पर रहे. यहां से सपा के अक्षयवर नाथ नाथ कनौजिया, बीजेपी से सरोज सोनकर, कांग्रेस से किरण भारती और बसपा से रामचंद्र ने चुनाव लड़ा. बलहा विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अक्षयवर लाल गौड़ जीते थे.

कैसरगंज: सपा के आनंद कुमार 7711 वोटों से जीते. बीजेपी गौरव वर्मा दूसरे नंबर पर रहे. यहां से बसपा के बकउल्लाह, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से श्रीकांत गुप्ता, कांग्रेस से गीता देवी, बीजेपी से गौरव वर्मा और सपा से आनंद कुमार ने चुनाव लड़ा. साल 2017 में बीजेपी के मुकुट बिहारी वर्मा जीते थे.

Advertisement

महसी: बीजेपी के सुरेश्वर सिंह 42684 वोटों से जीते.सपा से कृष्ण कुमार ओझा दूसरे नंबर पर रहे. यहां से बसपा से दिनेश कुमार शुक्ला, और कांग्रेस से डॉ. राजेश तिवारी ने भी चुनाव लड़ा. साल 2017 में बीजेपी के सुरेश्वर सिंह जीते थे.

मटेरा: सपा से मारिया ने 10428 वोटों से चुनाव जीता. बीजेपी के अरुण वीर दूसरे नंबर पर रहे. यहां से बीजेपी के अरुण वीर सिंह, सपा से मारिया, कांग्रेस से अली अकबर और बसपा से अकीब उल्ला खान ने चुनाव लड़ा. मटेरा विधानसभा सीट से 2017 में सपा के यासर शाह जीते थे.

नानपारा: अपना दल से राम निवास वर्मा ने 12184 वोटों से चुनाव जीता. सपा की माधुरी वर्मा दूसरे नंबर पर रहीं. यहां से सपा की माधुरी वर्मा, बसपा से हकीकत अली, कांग्रेस से डॉ. एएम सिद्दकी और अपना दल (सोनेलाल) से राम निवास वर्मा ने चुनाव लड़ा. बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी माधुरी वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी वारिस अली को करीब 19 हजार वोट के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.

पयागपुर: भाजपा के सुभाष त्रिपाठी 12056 वोटों से जीते. सपा के मुकेश श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर रहे. यहां से सपा के मुकेश श्रीवास्तव, भाजपा से सुभाष त्रिपाठी, बसपा से गीता, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से रईसी अहमद और कांग्रेस से राणा शिवम सिंह ने चुनाव लड़ा. साल 2017 में बीजेपी के सुभाष त्रिपाठी ने जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement