scorecardresearch
 

रविवार को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं

आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के इच्छुक लोगों के पास मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अगले रविवार तक का समय है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के इच्छुक लोगों के पास मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अगले रविवार तक का समय है.

चुनाव आयोग ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि आगामी नौ मार्च को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाया जाए ताकि इससे पहले से पंजीकृत मतदाताओं और नए मतदाताओं को मदद मिल सके.

पहले से पंजीकृत मतदाता अपने नाम, पते के सही ब्यौरे की जांच कर सकते हैं तो नए मतदाता फॉर्म-6 भरकर खुद का पंजीकरण करवा सकते हैं. आयोग ने अपने दिशानिर्देश में कहा है कि आयोग ने आदेश दिया है कि नौ मार्च को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जाएं.

अगर किसी व्यक्ति का नाम किसी कारण मतदाता सूची से हट गया है तो वह तत्काल फार्म 6 भरकर उसे मतदान केंद्र अधिकारी को सौंप सकता है.

लोकसभा चुनाव सात अप्रैल से 12 मई के बीच नौ चरणों में होगा. इस बार देश के 543 संसदीय क्षेत्रों में 81.4 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement