scorecardresearch
 

मुख्यमंत्री पद में साझेदारी करने से शरद पवार का इंकार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद में साझेदारी करने की उनकी पार्टी के नेताओं की मांग को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी सहयोगी कांग्रेस को निश्चित रुप से उनसे अधिक सीटें मिलेंगी.

Advertisement
X
शरद पवार
शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद में साझेदारी करने की उनकी पार्टी के नेताओं की मांग को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी सहयोगी कांग्रेस को निश्चित रुप से उनसे अधिक सीटें मिलेंगी.

मुख्‍यमंत्री पद के लिए दावा नहीं
पवार ने गत 13 अक्तूबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मतों की गणना से पहले नई दिल्‍ली में कहा कि ‘‘ निश्चित तौर पर उन्हें (कांग्रेस को) हमसे अधिक सीटें मिलेंगी. मैं उसकी (मुख्यमंत्री पद की) उम्मीद नहीं करता.’’ उनसे पूछा गया था कि अगर उनकी पार्टी को उनकी सहयोगी कांग्रेस से अधिक सीटें मिलीं तो क्या वह मुख्यमंत्री पद के लिये दावा करेंगे.

कांग्रेसी को मिलेगी अधिक सीट
पवार ने कहा कि हमने (राकांपा) वास्तव में 112 सीटों पर ही चुनाव लड़ा है जबकि कांग्रेस ने 170 सीटों पर उम्मीदवार खड़ें किये थे. इसलिये कांग्रेस को अधिक सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को बहुमत मिलेगा.

सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं
चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में उनकी पार्टी को कम सीटें मिलने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि ‘‘मैं चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में विश्वास नहीं करता. मैं वास्तविक गणना में विश्वास करता हूं. मैं इंतजार करूंगा.’’ राकांपा नेता छगन भुजबल ने कहा था कि अगर सत्तारूढ गठबंधन दोबारा सत्ता में आता है तो मुख्यमंत्री के लिये कांग्रेस और राकांपा के बीच ढाई ढाई साल की भागीदारी की जायेगी.

Advertisement
Advertisement