अभिनेता संजय दत्त आज अपने चुनाव क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर हैं. वो मंगलवार शाम अपनी पत्नी मान्यता के साथ लखनऊ पहुंचे थे.
अपने इस एक दिन के दौरे में संजय अमीनाबाद इलाक़े की गन्ने वाली गली भी जाएंगी. इसी गली के एक मकान में उनके पिता सुनील दत्त ने 1949 से 1952 के बीच चार साल गुजारे थे. गन्ने वाली गली के बाद वो समाजवादी पार्टी के दफ़्तर जाएंगे जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से उनकी मुलाक़ात होगी.
संजय यहां लोकसभा चुनावों से जुड़ी रणनीति पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. इन नेताओं में अमर सिंह और शिवपाल सिंह यादव शामिल हैं. बाद में शहर के नामी-गिरामी डॉक्टरों से मिलने का भी उनका कार्यक्रम है.
लोकसभा चुनावों के लिए अपनी उम्मीदवारी का एलान होने के बाद संजय का ये दूसरा लखनऊ दौरा है. इससे पहले उन्होंने 17 जनवरी को लखनऊ में एक रोडशो किया था.