राबड़ी देवी: आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं. उन्होंने 25 जुलाई 1997 को राज्य की कमान संभाली.
बतौर मुख्यमंत्री उनका पहला कार्यकाल सिर्फ़ दो साल का रहा जो 12 फरवरी 1999 को समाप्त हो गया और दूसरी बार उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा किया.
साल 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में राबड़ी ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. तब उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेडीयू के सतीश कुमार को हराया था. राबड़ी इस बार के विधानसभा चुनाव में राघोपुर और सोनपुर दो सीटों से चुनाव लड़ रही हैं.