2007 से 2009 के दौरान दिल्ली की मेयर थीं आरती मेहरा. बाद में पृथ्वीराज साहनी मेयर हो गए. वह दक्षिणी दिल्ली के हौज खास वार्ड से चुनकर आती हैं. पंजाब के नांगल में जन्मी आरती दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से पढ़ी हैं. अमेरिका से उन्होंने मार्केटिंग में कोर्स किया है. वह एमसीडी की हेल्थ कमिटी की चेयरपर्सन भी रही हैं.