scorecardresearch
 

मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मिली पूनम महाजन

भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा की नेता और दिवंगत भाजपा नेता प्रमोदमहाजन की बेटी पूनम महाजन राव ने शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनाके प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की.

Advertisement
X
पूनम महाजन
पूनम महाजन

भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा की नेता और दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन राव ने शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की. बाद में उन्होंने अपनी मुलाकात को गैरराजनीतिक बताया.

राज ठाकरे से मुलाकात के बाद पूनम महाजन ने उन अफवाहों का खंडन किया कि भाजपा छोड़ वह मनसे में शामिल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा में बनी रहूंगी.

महाजन को उम्मीद थी कि इस आम चुनाव में उन्हें उत्तर-पूर्व मुंबई सीट से भाजपा की ओर से टिकट दिया जाएगा, लेकिन उस सीट पर किरीट सोमैया को टिकट दे दिया गया. भाजपा पूनम महाजन को दक्षिण मुंबई सीट से युवा कांग्रेसी सांसद मिलिंद देवड़ा के सामने उतारने पर विचार कर रही थी, लेकिन सीटों के बंटवारे के तहत यह सीट शिवसेना के हिस्से में चली गई. इस कारण उनकी उम्मीदवारी पर विराम लग गया.

पूनम को टिकट न दिए जाने पर उनके फूफा गोपीनाथ मुंडे ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. मनसे उपाध्यक्ष वी. सारस्वत ने पूनम की राज ठाकरे से मुलाकात को गुडी पड़वा पर की गई एक औपचारिक मु़लाकात बताया. सारस्वत ने बताया कि राज ठाकरे व महाजन-मुंडे परिवार के बीच लगभग दो दशकों से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं.

Advertisement
Advertisement