scorecardresearch
 
Advertisement

गाजियाबाद में बोले PM नरेंद्र मोदी- आतंकवाद से लड़ाई में चाहिए आपका आशीर्वाद

aajtak.in | 09 मार्च 2019, 12:18 AM IST

Narendra Modi In Ghaziabad गाजियाबाद में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी की पहचान किन वजहों से होती थी, यह आप सभी जानते हैं. लेकिन आज गाजियाबाद कनेक्टिविटी, क्लीनलीनेस, कैपिटल के लिए जाना जाता है. इससे पहले अपने मिशन उत्तर प्रदेश की शुरुआत प्रधानमंत्री ने काशी से की, यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

 

6:34 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देशवासियों को हमारी सेना पर भरोसा है लेकिन कुछ लोग सेना की कही बात को भी मानने के लिए तैयार नहीं है. कोई भारतीय कभी कुछ ऐसा नहीं करेगा जिससे पाकिस्तान में तालियां बजे. लेकिन हमारे विपक्षी दलों के नेता 10 दिन से इसी काम में लगे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर इन्हीं लोगों ने सवाल उठाए थे, अब एयर स्ट्राइक होने के बाद सरकार तो चुप बैठी थी लेकिन यह लोग सवाल उठा रहे थे. 
6:30 PM (6 वर्ष पहले)

आतंकवाद से लड़ाई में चाहिए आशीर्वाद: मोदी

Posted by :- Anugrah Mishra
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के बाद दिल्ली में बैठी रिपोट कंट्रोल की सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा देशभर में बस धमाके होते रहे लेकिन दिल्ली की सरकार सोती रही. लेकिन जब आतंकियों ने पुलवामा में हमारे 40 जवानों को मार दिया तो क्या मोदी को भी चुप रहना चाहिए था. अगर पुरानी सरकार जैसा करना है तो आपने मुझे चुनकर बैठाया क्यों है, मैं उनके जैसा करूं, क्या यह आपको मंजूर है? हर हिन्दुस्तानी आज पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहता है. हर हिन्दुस्तानी आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना चाहता है. आगे अगर लड़ाई हो तो उसके लिए आपसे आशीर्वाद चाहता हूं.
6:27 PM (6 वर्ष पहले)

'मोदी है तो मुमकिन है'

Posted by :- Anugrah Mishra
पीएम ने रैली में कहा कि मध्यम वर्ग के साथियों के हाथ में ज्यादा पैसा बचे इसके लिए 5 लाख रुपए तक की कर योग्य आय को टैक्स के दायरे से बाहर किया गया है. इस तरह के अनेक काम हैं जिनको आज तक की सरकारें नामुमकिन मानती रहीं, लेकिन मोदी है तो, मुमकिन है. हमारी सरकार ने उन लोगों के बारे में भी सोचा है जिनको पहले की सरकारों ने अपने भाग्य के भरोसे छोड़ दिया था.
6:17 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल को सालभर के भीतर शुरू कर लिया गया है. इतनी तेजी से ही प्रयागराज टर्मिनल को भी तैयार किया गया है. मेट्रो के जरिए यहां की जनता को सड़क जाम से निजात मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि रैपिड ट्रांजिट सिस्टम में रेल और मेट्रो दोनों चलेंगी, जिससे दिल्ली से मेरठ सिर्फ एक घंटे के भीतर पहुंचा जा सकेगा. रिंग रोड का शिलान्यास भी आज किया गया है और यह सभी योजनाएं आपके जीवन को सुगम बनाने का काम करेंगी. साथ ही इससे यहां नए कारोबार और उद्योग भी लगेंगे. 
Advertisement
6:12 PM (6 वर्ष पहले)

हमने गाजियाबाद की पहचान बदली: PM मोदी

Posted by :- Anugrah Mishra
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी की पहचान किन वजहों से होती थी, यह आप सभी जानते हैं. लेकिन आज गाजियाबाद कनेक्टिविटी, क्लीनलीनेस, कैपिटल के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आज वायु, सड़क औऱ मेट्रो के जरिए अलग-अलग हिस्सों से जुड़ रहा है. पीएम ने कहा कि कनेक्टिविटी को विस्तार देने के लिए हिंडन एयरबेस से सिविल टर्मिनल का उद्घाटन किया गया है. साथ ही दिलशाद गार्डन तक मेट्रो भी शुरू हो चुकी है. 
5:57 PM (6 वर्ष पहले)

32 हजार करोड़ की योजनाएं लॉन्च

Posted by :- Anugrah Mishra
पीएम मोदी ने यहां करीब 32 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं को शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसमें मेट्रो सेवा, अमृत योजना, पेयजन कार्यक्रम, सीवर गृह संयोजन, आवासीय योजना, जनविकास कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के लिए मॉर्डन इंटर कॉलेज जैसी अहम योजनाएं शामिल हैं.
5:48 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
प्रधानमंत्री मोदी यहां दिल्ली मेट्रो के रेड लाइन पर 9.4 किलोमीटर लंबे दिलशाद गार्डन- न्यू बस अड्डा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे जिसे यात्रियों के लिए शनिवार को खोला जाएगा. इस नये सेक्शन के साथ दिल्ली मेट्रो गाजियाबाद के अंदरूनी इलाके में पहली बार प्रवेश करेगी और गाजियाबाद, साहिबाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों तक यह पहुंचेगी.
5:45 PM (6 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में पीएम मोदी

Posted by :- Anugrah Mishra
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पहुंच चुके हैं और यहां वह मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मौजूद हैं.


3:35 PM (6 वर्ष पहले)

कश्मीरियों को पीटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कानपुर में पीएम मोदी ने कहा कि लखनऊ में कुछ सिरफिरे लोगों ने हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ जो हरकत की थी, उस पर यूपी सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है. मैं अन्य राज्य सरकारों से भी आग्रह करूंगा कि जहां भी ऐसी हरकत करने की कोई कोशिश करे, उस पर कठोर कार्रवाई की जाए. 
Advertisement
3:28 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पुलवामा आतंकी हमले के बाद हमारे वीर सेनानियों ने जो पराक्रम दिखाया, उससे आपका सीना चौड़ा हुआ कि नहीं. लेकिन, विपक्षी दल राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, सरकार पर जो आरोप लगा रहे हैं, उससे देश के दुश्मनों को ताकत मिल रहा है.  
3:17 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर में गंगा जी की स्थिति को देखकर लोग कहते थे कि इसकी स्थिति को बदलना ना मुमकिन है. लेकिन हमारी सरकार ने साबित कर दिया नामुमकिन भी मुमकिन है. हमारे काम को आप जानते होंगे. जिस काम का हम शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं.
3:01 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पीएम मोदी ने कानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके घर की चाबी सौपीं. इसके बाद उन्होंने कानपुर मेट्रो का शिलान्यास और लखनऊ मेट्रो का शुभारंभ किया.
2:51 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कानपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के पहले जिन कार्यों को कांग्रेस, सपा, बसपा के द्वारा नामुमकिन कह कर उत्तर प्रदेश की जनता को वंचित किया गया. 2014 के बाद ऐसा कौन सा चमत्कार हो गया जो हर गरीब को सिर ढकने के लिए छत उपलब्ध होने लग गई 9.5 करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध हो गए. 
2:49 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में मेट्रो का शुभारंभ करेंगे.
Advertisement
10:37 AM (6 वर्ष पहले)

'शिवभक्त' मोदी बोले- कॉरिडोर से मां गंगा और भोले बाबा को जोड़ दिया

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई योजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा से की, जिसके बाद उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव रखी.
पूरी खबर पढ़ें... 'शिवभक्त' मोदी बोले- कॉरिडोर से मां गंगा और भोले बाबा को जोड़ दिया
10:29 AM (6 वर्ष पहले)

क्या है PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर?

Posted by :- Mohit Grover

इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद आप गंगा किनारे होकर 50 फीट सड़क से बाबा विश्वनाथ मंदिर जा सकेंगे. इसके अलावा यहां आपको बेहतर स्ट्रीट लाइट्स, साफ़-सुथरी सड़कें, पीने के पानी का इंतजाम मिलेगा.

पूरी खबर पढ़ें... क्या है PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर?
9:46 AM (6 वर्ष पहले)

मां गंगा के साथ बाबा भोले को जोड़ दिया

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब कॉरिडोर के लिए घरों को तोड़ा गया, तो करीब 40 मंदिर मुक्त कराए. लोगों ने घरों के अंदर मंदिर छुपाए हुए थे, लेकिन अब उनके दर्शन भी हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर मंदिर को घाट से जोड़ेगा, अब मां गंगा के साथ सीधे भोले बाबा को जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास जो धाम बनेगा, उससे लोगों को काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि 2014 में जो बुलावा आया था, वो इन्हीं विकास के कामों के लिए था, ये सिर्फ काशी के लोगों से नहीं बल्कि देश के लोगों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के शुरुआती तीन साल में राज्य सरकार का सहयोग मिला होता तो आज इस काम का उद्घाटन कर देता, योगी जी के अाने के बाद काम की रफ्तार बढ़ी है.
9:43 AM (6 वर्ष पहले)

झूठ फैलाने के बावजूद कॉरिडोर हुआ सच्चाई

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस कॉरिडोर को बनाने में काफी मुश्किलें आई थीं, कुछ लोगों ने झूठ भी फैलाया. लेकिन अफसरों के शानदार काम की बदौलत अब ये सच्चाई बन रही है. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने भोले बाबा की सेवा में अपना योगदान दिया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भी कहा था कि ये स्थान ऐसा क्यों है, इसका उद्धार होना चाहिए. PM मोदी ने कहा कि ये स्थान हमेशा दुश्मनों के निशाने पर रहा है.
9:39 AM (6 वर्ष पहले)

बाबा भोलेनाथ को मिलेगी मुक्ति

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं था, तब भी सोचता था कि यहां कुछ करना चाहिए. लेकिन ये मेरे नसीब में ही लिखा था मेरे हाथ से ही इसका काम हुआ. उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ काफी वर्षों से बंधे हुए थे, लेकिन आज इस काम से उन्हें भी मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही उन्हें भक्तों को भी इससे खुशी मिलेगी.
Advertisement
9:37 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



9:32 AM (6 वर्ष पहले)

कुदाल चला मोदी ने रखी कॉरिडोर की नींव

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुदाल चला काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव रखी. ये कॉरिडोर बाबा विश्वनाथ मंदिर से शुरू होकर गंगा किनारे घाट तक जाएगा. इस कॉरिडोर को लेकर काफी विवाद रहा है, लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने इस कॉरिडोर को आगे बढ़ाया.
9:28 AM (6 वर्ष पहले)

PM मोदी का 19वां काशी दौरा

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये बतौर सांसद 19 वां वाराणसी दौरा है, वहीं इसे लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले आखिरी दौरा भी कहा जा रहा है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नींव रखने के अलावा प्रधानमंत्री यहां महिला लाभार्थियों से बात भी करेंगे.
9:23 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


9:22 AM (6 वर्ष पहले)

क्या कानपुर में फिर ‘लकी कुर्सी’ पर बैठेंगे PM मोदी?

Posted by :- Mohit Grover
अपने यूपी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कानपुर में करोड़ों रुपये की योजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विशेष तैयारी की है, इसके अलावा प्रधानमंत्री के लिए ‘लकी कुर्सी’ भी तैयार की गई है. ये वही कुर्सी है जिसपर PM मोदी 2013 में बैठे थे. पूरी खबर पढ़ें... क्या कानपुर में फिर ‘लकी कुर्सी’ पर बैठेंगे PM मोदी?
Advertisement
9:17 AM (6 वर्ष पहले)

काशी विश्वनाथ मंदिर में मोदी ने की पूजा

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे हैं, यहां वह विधि-विधान पूजा अर्चना कर रहे हैं. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
8:57 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव रखेंगे.
7:32 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



7:31 AM (6 वर्ष पहले)

गाज़ियाबाद मेट्रो की शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover
पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा प्रधानमंत्री आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भी साधेंगे. PM आज गाजियाबाद मेट्रो की शुरुआत करेंगे, इसके अलावा यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली द्वारा एक्सप्रेस वे की नींव भी रखेंगे.
7:31 AM (6 वर्ष पहले)

कानपुर को मेट्रो की सौगात

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर को मेट्रो की सौगात देंगे. पीएम 70,000 करोड़ के मेट्रो प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे. इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
Advertisement
7:31 AM (6 वर्ष पहले)

वाराणसी में PM मोदी

Posted by :- Mohit Grover
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई अहम कार्यक्रम हैं. जिसमें से काफी अहम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर है, जिसका आज भूमि पूजन होना है. इसके अलावा पीएम लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर महिला लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे.
7:31 AM (6 वर्ष पहले)

मिशन उत्तर प्रदेश पर प्रधानमंत्री

Posted by :- Mohit Grover
लोकसभा चुनाव से पहले योजनाओं के उद्घाटन और परियोजनाओं के ऐलान का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे, पीएम आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी, कानपुर और गाज़ियाबाद को कई सौगातें देंगे. अपने मिशन उत्तर प्रदेश की शुरुआत प्रधानमंत्री काशी से करेंगे, जहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे.
Advertisement
Advertisement