scorecardresearch
 
Advertisement

MP Election Results Live Updates: कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

aajtak.in | 13 दिसंबर 2018, 10:16 AM IST

एमपी में विधानसभा चुनावों में वोटों गिनती जारी है. रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. कभी कांग्रेस आगे होती है तो कभी बीजेपी. देखने वाली बात यह है आखिर में बाजी कौन मारेगा.  राज्य की हर सीट का पल-पल का अपडेट जानने के ल‍िए हमारे साथ बने रह‍िए...

 

 

 

 

8:39 AM (6 वर्ष पहले)

MP में किसी को बहुमत नहीं

Posted by :- Varun Shailesh
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से पीछे है. बहुमत के लिए 116 सीट जरूरी है जबिक उसे 114 सीटें मिली हैं. राज्य में वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के सामने दावा पेश कर दिया है.वहीं बीजेपी को 109 सीटें मिली हैं. 4 निर्दलीय, 2 बसपा और 1 सपा को मिली हैं.
4:29 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस जादुई आंकड़े से चंद सीट पीछे

Posted by :- Varun Shailesh
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से चंद सीट पीछे चल रही है. उसे 112 सीटों पर जीत मिल चुकी है जबकि 3 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 106 सीटों पर लटकी हुई है.  ऐसे में मध्यप्रदेश में सरकार बनाने में अब निर्दलीयों, बसपा और सपा की भूमिका अहम होने की उम्मीद है. ये ही अब तय करेंगे कि मध्य प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी.
1:24 AM (6 वर्ष पहले)

निर्दलीय उम्मीदवारों से बीजेपी ने साधा संपर्क

Posted by :- Varun Shailesh
12:49 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी में मंथन, शिवराज के आवास पर बैठक

Posted by :- Varun Shailesh
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर अभी बीजेपी नेताओं की बैठक चल रही है.इसमें नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय समेत बीजेपी के कई नेता शामिल हैं.बीजेपी सभी केंद्रों से नतीजों के बारे में फीडबैक ले रही है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि कांग्रेस नतीजों में देरी कर रही है. कई जगह ईवीएम में खराबी की सूचना मिलने की भी बात कही जा रही है. बीजेपी निर्दलीय उम्मीदवारों के भी संपर्क में है.
Advertisement
12:32 AM (6 वर्ष पहले)

दामोह कलेक्टर के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत

Posted by :- Varun Shailesh
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से दामोह जिलाधिकारी के खिलाफ शिकायत की है. कांग्रेस का कहना है कि कम से कम 5 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार जीत चुके हैं, लेकिन  दामोह के जिलाधिकारी उन्हें सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस ने इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर दबाव डालने का आरोप लगाया है.
11:59 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी ने कहा-कांग्रेस इंतजार करे, इतनी जल्दी क्या है

Posted by :- ravikant singh
राज्यपाल से कांग्रेस नेताओं के मिलने के सवाल पर मध्य प्रदेश बीजेपी के महासचिव वीडी शर्मा ने कहा, कांग्रेस को जल्दी है. अभी फाइनल रिजल्ट नहीं आया है. उन्हें रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए क्योंकि बीजेपी बहुमत लेकर आएगी.
11:46 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh



11:46 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh
कमलनाथ के पत्र पर मध्य प्रदेश के गवर्नर ने कहा कि मिलने का वक्त तभी दिया जाएगा जब चुनाव आयोग स्थिति के बारे में पूरी तरह से स्पष्ट कर दे.


11:17 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh
कांग्रेस नेता कमलनाथ का पत्र जिसमें उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है और राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है.
Advertisement
11:17 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh



11:02 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

Posted by :- ravikant singh
कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. आज रात ही राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा.

9:33 PM (6 वर्ष पहले)

कमलनाथ ने ट्वीट कर लोगों को धन्यवाद कहा

Posted by :- ravikant singh
कमलनाथ के ऑफिस का ट्वीट-प्रदेश की जनता का आभार. कांग्रेस के प्रति ऐतिहासिक जनसमर्थन, स्नेह व प्यार के लिए. लाखों कांग्रेसजन के अथक परिश्रम के लिए आभार. कांग्रेस के सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई. जनता की उम्मीद व आशा पर सदैव खरे उतरेंगे.
9:07 PM (6 वर्ष पहले)

शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया ने जीत दर्ज की

Posted by :- ravikant singh
शिवपुरी से बीजेपी की उम्मीदवार यशोधरा राजे सिंधिया ने 28,748 वोटों से चुनाव जीता.
9:06 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh



Advertisement
8:56 PM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में नोटा ने बिगाड़ा बीजेपी का खेल

Posted by :- ravikant singh
इस बार बीजेपी के पिछड़ने की खास वजह नोटा बनी है. पांच राज्यों में भारी संख्या में मतदाताओं ने किसी दल को चुनने की बजाय नोटा का बटन दबाया. पूरे मध्यप्रदेश में आज आए परिणाम में करीब साढ़े चार से पांच लाख के बीच मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. इसे मतदाताओं को नाराजगी का कारण माना जा सकता है.
8:48 PM (6 वर्ष पहले)

मंत्री नरोत्तम मिश्रा जीते, जनता का आभार जताया

Posted by :- ravikant singh
दतिया से जीत हासिल करने वाले शिवराज सरकार के मौजूदा मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जनता से मिले स्नेह और आशीर्वाद के लिए ह्रदय से आभारी हूं. दतिया के विकास में कोई कसर न छोड़ी जाएगी.
8:00 PM (6 वर्ष पहले)

रात 10 बजे तक आएंगे सभी सीटों के रिजल्ट-चुनाव आयोग

Posted by :- ravikant singh
चुनाव आयोग ने कहा-रात 10 बजे तक आ जाएंगे सभी परिणाम. आयोग ने काउंटिंग में लग रहे ज्यादा समय पर सफाई देते हुए कहा है कि रात 10 बजे तक पूरे नतीजे आने की संभावना है. विभिन्न सीटों पर दो से लेकर छह सात राउंड तक की काउंटिंग अभी बाकी है.
7:58 PM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में निर्दलीयों और छोटी पार्टियों पर दारोमदार

Posted by :- ravikant singh
मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. दोनों पार्टियां एक दो सीट से आगे पीछे चल रही हैं. ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किसकी सरकार बनेगी. शाम साढ़े सात बजे तक के रुझानों और परिणामों के मुताबिक  230 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस 111 सीट (13 पर जीत और 98 पर आगे) और बीजेपी 110 सीट (15 पर जीत और 96 पर बढ़त) पर आगे है.
7:02 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है. पार्टी के खाते में 114 सीटें हैं तो बीजेपी के खाते में 108 सीटें हैं. वहीं अन्य के खाते में 8 सीटें हैं.
Advertisement
6:35 PM (6 वर्ष पहले)

कौन बनेगा किंग, कांटे की टक्कर अब भी जारी

Posted by :- Devang Gautam
ताजा रुझानों में कांग्रेस एक बार फिर बहुमत से दूर हुई. कांग्रेस 113 सीटों पर आ गई है तो बीजेपी 109 सीट पर आगे चल रही है. वहीं अन्य के खाते में 8 सीटें हैं.
5:52 PM (6 वर्ष पहले)

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय 7000 वोटों से जीते

Posted by :- Devang Gautam
इंदौर-3 से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय 7000 वोटों से जीते.
5:48 PM (6 वर्ष पहले)

ये पब्लिक है सब जानती है, बख़ूबी अब जुमला पहचानती है: लालू प्रसाद

Posted by :- Devang Gautam
बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बोले- ये पब्लिक है ये सब जानती है, बख़ूबी अब जुमला पहचानती है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ‘राम जाने जनता जाने’ आगे क्या होगा? न्यायप्रिय जनता को बहुत-बहुत बधाई.

5:20 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस के दिग्गज सुरेश पचौरी वोटों की गिनती में पिछड़े

Posted by :- ravikant singh
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरुण यादव से आगे चल रहे हैं. वहीं, सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया, जयंत मलैया, रुस्तम सिंह, लाल सिंह आर्य, रामपाल सिंह अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज सुरेश पचौरी पिछड़े हुए हैं.
5:17 PM (6 वर्ष पहले)

रुझानों में बहुमत के करीब पहुंच रही है कांग्रेस

Posted by :- ravikant singh
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लगातार बढ़त मिल रही है और कांग्रेस रुझानों में बहुमत के करीब पहुंच रही है. शिवराज सरकार के कई मंत्री पिछड़े हुए हैं. कांग्रेस 117 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं भाजपा 104 सीटों पर आगे है, जबकि 9 सीटों पर अन्य को बढ़त है.
Advertisement
4:47 PM (6 वर्ष पहले)

शिवराज सिंह चौहान के साले तीसरे स्थान पर

Posted by :- ravikant singh
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बालाघाट के वारा-सिवनी विधानसभा क्षेत्र से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. यहां मुकाबला भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच चल रहा है. मुख्यमंत्री चौहान के साले संजय मसानी ने चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली थी और कांग्रेस ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा था. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के डॉ. योगेंद्र निर्मल और कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप जायसवाल के बीच देखने को मिल रहा है.
4:19 PM (6 वर्ष पहले)

शिवराज सरकार के 1 दर्जन मंत्री पिछड़े

Posted by :- ravikant singh
ताजा रुझानों के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान सरकार के लगभग 1 दर्जन मंत्री वोटों की गिनती में पीछे चल रहे हैं. पीछे चल रहे मंत्रियों में दतिया से नरोत्तम मिश्रा, मोरेना से रूस्तम सिंह, खरगोन से बालकृष्ण पाटीदार, गोहाड सीट पर लाल कृष्ण आर्य, शाहपुरा से ओम प्रकाश धुर्वे और सेंधवा सीट पर अंतर सिंह आर्य जैसे नेताओं के नाम हैं. 
4:13 PM (6 वर्ष पहले)

बहुमत के लिए निर्दलीयों से संपर्क में कांग्रेस

Posted by :- ravikant singh
न्यूज एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी से कांटे की टक्कर के बीच कांग्रेस ने छोटी पार्टियों और निर्दलीय विजेता उम्मीदवारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है ताकि स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा पाया जा सके.
4:08 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस 115 तो बीजेपी 105 सीटों पर आगे

Posted by :- ravikant singh
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 115, बीजेपी 105 और अन्य 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
4:07 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh



Advertisement
3:26 PM (6 वर्ष पहले)

एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत का श्रेय राहुल गांधी को: अशोक चव्हाण

Posted by :- Devang Gautam
अशोक चव्हाण बोले- एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगभग सरकार बनाने के करीब है. इस विजय का श्रेय राहुल गांधी को जाता है. इस चुनाव में न मोदी लहर चली, न ईवीएम को टैंपर करने का मौका मिला और न ही पैसा चल पाया. यह सब राहुल गांधी की मेहनत और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मेहनत का नतीजा है.
3:15 PM (6 वर्ष पहले)

बिजावर में सपा उम्मीदवार को मिली जीत

Posted by :- Devang Gautam
बिजावर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राकेश शुक्ला ने जीत हासिल की है.
3:08 PM (6 वर्ष पहले)

कड़ा मुकाबला जारी, अब बीजेपी हुई आगे

Posted by :- Devang Gautam
एमपी में किसको बहुमत मिलेगा, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों में कड़ा मुकाबला लगातार जारी है. कभी कांग्रेस आगे होती है तो कभी बीजेपी. अभी फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी 112 सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस 107 सीटों पर आगे है.
2:30 PM (6 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन के गढ़ मंदसौर में बीजेपी आगे

Posted by :- Devang Gautam
किसान आंदोलन के गढ़ मंदसौर में बीजेपी आगे चल रही है. मंदसौर में बीजेपी के यशपाल सिसोदिया आगे चल रहे हैं. वहीं सुवासरा, मल्हारगढ़ में भी बीजेपी आगे है, जबकि गरोठ में कांग्रेस आगे चल रही है.
1:57 PM (6 वर्ष पहले)

भोपाल में 4 सीटों पर आगे कांग्रेस

Posted by :- aditya bidwai
मध्य प्रदेश में भोपाल की बैरसिया सीट पर कांग्रेस 571 वोट, भोपाल उत्तर में कांग्रेस 24294, नरेला सीट पर बीजेपी 2900 वोट, भोपाल दक्षिण में बीजेपी 1220 वोट, भोपाल मध्य में कांग्रेस 9088 वोट, गोविंदपुर सीट पर बीजेपी के 10938 वोट, हुजूर में कांग्रेस 7870 वोट से आगे चल रही है.
Advertisement
1:25 PM (6 वर्ष पहले)

किसी भी स्थिति में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे: मायावती

Posted by :- Devang Gautam
सूत्रों के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पांच राज्यों के रुझान को देखते हुए यह स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी किसी भी स्थिति में बीजेपी के साथ नहीं जाएगी.छत्तीसगढ़, राजस्थान और एमपी के निर्वाचित विधायकों को मायावती ने दिल्ली बुलाया है.
1:08 PM (6 वर्ष पहले)

जरूरत पड़ी तो कांग्रेस का समर्थन: सपा नेता रामगोपाल यादव

Posted by :- Devang Gautam
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो कांग्रेस का करेंगे समर्थन.
12:53 PM (6 वर्ष पहले)

बहुमत से दूर बीजेपी, बीएसपी के सहारे शिवराज

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां बीएसपी के संपर्क में हैं. बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों बहुमत से दूर हैं. बीजेपी 107 सीट पर आगे चल रही है और कांग्रेस 109 सीट पर आगे है और अन्य 14 सीटों पर आगे चल रहे हैं. ऐसे में सरकार बनाने में अन्य खासतौर से बीएसपी के विधायक अहम भूमिका निभा सकते हैं.
12:31 PM (6 वर्ष पहले)

कांटे का मुकाबला जारी, कांग्रेस 109 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला लगातार जारी है. अब तक दोनों में से किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. बीजेपी 108 सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस 109 सीटों पर आगे है. ताजा रुझान/ परिणाम
12:05 PM (6 वर्ष पहले)

फिर आगे हुई कांग्रेस

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस एक बार फिर आगे हो गई है. बीजेपी से पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर वापसी करते हुए 116 सीट पर आगे चल रही है. बीजेपी 103 सीट पर आगे है.
Advertisement
11:51 AM (6 वर्ष पहले)

एक बार फिर कांग्रेस ने की वापसी

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस ने एक बार वापसी की है. बीजेपी के 111 सीटों के मुकाबले कांग्रेस 110 सीटों पर आगे हो गई है.
11:46 AM (6 वर्ष पहले)

रुझानों में बीजेपी को बहुमत

Posted by :- Devang Gautam
रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिख रही है. बीजेपी 116 सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस 107 सीटों पर आगे चल रही है.
11:37 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस से आगे निकली बीजेपी

Posted by :- Devang Gautam
रुझानों में उलटफेर जारी है. बीजेपी एक बार फिर आगे हो गई है. बीजेपी 111 सीटों पर तो कांग्रेस 109 सीटों पर आगे चल रही है.
11:29 AM (6 वर्ष पहले)

एक बार फिर हुआ कांटे का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मुकाबला कांटे का हो गया है. कांग्रेस 116 सीटों से 110 पर आ गई है तो वहीं बीजेपी की सीटें 105 हो गई हैं.
11:12 AM (6 वर्ष पहले)

रुझानों में कांग्रेस की सरकार

Posted by :- Devang Gautam
एमपी में रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है. कांग्रेस बीजेपी से आगे हो गई है. कांग्रेस 115 सीट पर और बीजेपी 105 सीट पर आगे चल रही है.
Advertisement
11:00 AM (6 वर्ष पहले)

रुझानों में उलटफेर, बढ़ गई बीजेपी की सीटें

Posted by :- Devang Gautam
रुझानों में फिर उलटफेर हुआ है. पहले जहां कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था तो अब वह 112 सीट पर आ गई है तो वहीं बीजेपी 103 सीट पर आगे चल रही है.
10:53 AM (6 वर्ष पहले)

कमलनाथ के घर पहुंचे सिंधिया और दिग्विजय सिंह

Posted by :- Devang Gautam
रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है. इस बीच एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के घर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं.
10:34 AM (6 वर्ष पहले)

रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस ने जादुई आंकड़े को छू लिया है. पार्टी ने 116 सीट हासिल कर ली है. वहीं बीजेपी 101 सीट पर आगे चल रही है.
10:23 AM (6 वर्ष पहले)

जादुई आंकड़े से 5 सीट दूर बीजेपी

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ती हुई दिख रही है. अभी बीजेपी 111 सीट पर आगे चल रही है तो कांग्रेस 107 सीट पर आगे है. बता दें कि बहुमत के लिए 116 सीट चाहिए.
10:12 AM (6 वर्ष पहले)

कांटे का मुकाबला जारी, बीजेपी 109 और कांग्रेस 106 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला जारी है. बीजेपी 109 सीट पर आगे चल रही है तो कांग्रेस 106 सीट पर आगे है.
Advertisement
9:49 AM (6 वर्ष पहले)

शिवराज के कई मंत्री पीछे चल रहे

Posted by :- Devang Gautam
सीएम शिवराज सिंह चौहान के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं. स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल और जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रही हैं.
9:43 AM (6 वर्ष पहले)

कांटे के मुकाबले में अब बीजेपी हुई आगे

Posted by :- Devang Gautam
रोमांचक मुकाबले में अब बीजेपी आगे हो गई है. बीजेपी 105 सीट पर आगे है तो कांग्रेस 103 सीट पर आगे है.
9:39 AM (6 वर्ष पहले)

रोमांचक मुकाबला जारी, कांग्रेस 105, बीजेपी 102 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
एमपी में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला जारी है.  कांग्रेस 105 सीट पर आगे हो गई है तो बीजेपी 102 सीट पर आगे है.
9:33 AM (6 वर्ष पहले)

कांटे का मुकाबला जारी, कांग्रेस 102 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
यहां पर कांटे का मुकाबला जारी है. कांग्रेस 102 सीट पर आगे चल रही है तो वहीं बीजेपी 100 सीट पर आगे है.
9:25 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस की बढ़त कायम, 100 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
एमपी में कांग्रेस के 100 सीट पूरे हो गए हैं. कांग्रेस 100 सीट पर आगे चल रही है तो बीजेपी 90 सीट पर आगे चल रही है.
Advertisement
9:23 AM (6 वर्ष पहले)

कांटे के मुकाबले में अब कांग्रेस ने बनाई बढ़त, 98 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
एमपी में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस 94 सीट पर आगे हो गई है तो बीजेपी 90  सीट पर आगे है.
9:21 AM (6 वर्ष पहले)

अब बीजेपी ने बनाई बढ़त, 85 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
अब बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी 85 सीट पर आगे हो गई है तो कांग्रेस 82 सीट पर आगे है.
9:15 AM (6 वर्ष पहले)

कांटे के मुकाबले में कांग्रेस 79 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
कांटे का मुकाबला जारी है. कांग्रेस 79 सीट पर आगे है तो वहीं बीजेपी 72 सीट पर आगे है.
9:13 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस की बढ़त जारी, 70 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस लगातार बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है तो बीजेपी 64 सीट पर आगे हो गई है.
9:09 AM (6 वर्ष पहले)

रोमांचक मुकाबला जारी, कांग्रेस 65 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
एमपी में रोमांचक मुकाबला जारी, कांग्रेस 65 सीट पर आगे है तो वहीं बीजेपी 60 सीट पर आगे है.

Advertisement
9:06 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस की बढ़त कायम, 60 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस की बढ़त कायम. कांग्रेस 60 सीट पर आगे तो वहीं बीजेपी 56 सीट पर आगे चल रही है.

9:00 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस 59 सीट पर आगे, बीजेपी 54 पर

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस लगातार बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस 59 सीट पर आगे चल रही है, बीजेपी 54 सीट पर आगे चल रही है.
8:58 AM (6 वर्ष पहले)

एमपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी: दिग्विजय सिंह

Posted by :- Devang Gautam
राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

8:54 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने बनाई बढ़त, 47 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
अब एक बार फिर कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. कांग्रेस 47 सीट पर आगे चल रही है, बीजेपी 42 सीट पर आगे चल रही है.
8:51 AM (6 वर्ष पहले)

रोमांचक मुकाबले में कांग्रेस 42 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
बेहद रोमांचक मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी है. कांग्रेस 42 सीट पर आगे चल रही है, बीजेपी 37 सीट पर आगे चल रही है.
Advertisement
8:46 AM (6 वर्ष पहले)

कांटे की टक्कर में बीजेपी अब 28 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
कांटे की टक्कर में बीजेपी अब आगे हो गई है. बीजेपी 28 सीट पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 22 सीट पर आगे चल रही है.
8:42 AM (6 वर्ष पहले)

कांटे की टक्कर में कांग्रेस 18 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
 एक बार फिर कांग्रेस आगे हुई. बीजेपी 17 सीट पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 18 सीट पर आगे चल रही है.
8:38 AM (6 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझान में कांटे की टक्कर, बीजेपी 15 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
 शुरुआती रुझान में कांटे की टक्कर दिख रही है.  बीजेपी 15 सीट पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 14 सीट पर आगे चल रही है.
8:35 AM (6 वर्ष पहले)

बुधनी से सीएम शिवराज सिंह आगे चल रहे

Posted by :- Devang Gautam
बुधनी विधानसभा सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं.
8:33 AM (6 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझान में कांग्रेस 10 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी 9 सीट पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 10 सीट पर आगे चल रही है.
Advertisement
8:31 AM (6 वर्ष पहले)

कमलनाथ के घर पर हाथों में पगड़ी लेकर पहुंचे समर्थक

Posted by :- Devang Gautam
भोपाल में कमलनाथ के घर पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है. कमलनाथ के पारिवारिक पुजारी मनीष शर्मा भी पहुंच गए हैं. हाथों में पगड़ी लेकर पहुंचे समर्थक. पंडित ने कहा कमलनाथ के हाथ में राज योग.


8:27 AM (6 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझान में कांग्रेस 8 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस 8 सीट पर आगे चल रही है तो वहीं बीजेपी 5 सीट पर आगे है.
8:24 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस 5 सीट पर आगे तो बीजेपी 3 सीट पर

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी 3 सीट पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 5 सीट पर आगे चल रही है.


8:17 AM (6 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझान में कांटे की टक्कर, बीजेपी 3, कांग्रेस 2 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
शुरुआती रुझान में बीजेपी 3 सीट पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है.

8:14 AM (6 वर्ष पहले)

पहला रुझान आया, बीजेपी 2, कांग्रेस 1 सीट पर आगे

Posted by :- Devang Gautam
पहला  रुझान सामने आ गया है.  बीजेपी 2 सीट पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.


Advertisement
8:08 AM (6 वर्ष पहले)

सिंधिया बोले- पहले नतीजे फिर तय होगा सीएम

Posted by :- Devang Gautam
नतीजों से पहले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पहले नतीजे फिर सीएम तय होगा.





8:02 AM (6 वर्ष पहले)

वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Devang Gautam
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. थोड़ी देर में शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे. आज कई दिग्गजों के किस्मत का फैसला हो जाएगा.
7:35 AM (6 वर्ष पहले)

नतीजों से मालूम पड़ेगा मोदी लहर कायम या नहीं

Posted by :- Devang Gautam
कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं के दिल की धड़कन जाहिर तौर पर बढ़ने लगी होगी, क्योंकि इस चुनाव के नतीजे से मालूम पड़ेगा कि देश में आज भी मोदी लहर कायम है या नहीं. वहीं अगर कांग्रेस की जीत होती तो पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए एक बड़ी सफलता होगी. वहीं अगर कांग्रेस की हार होती है तो राहुल के नेतृत्व क्षमता पर सफलता उठने लगेंगे और बीजेपी नेताओं को राहुल गांधी पर निशाना साधने का एक मौका मिल जाएगा.   

7:15 AM (6 वर्ष पहले)

शिवराज बनेंगे किंग या कांग्रेस की होगी वापसी?

Posted by :- Devang Gautam
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में आने शुरू हो जाएंगे. क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक फिर बार राज्य में राज करेंगे या कांग्रेस 15 साल बाद वापसी करेगी. यह बड़ा सवाल है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जमकर प्रचार किया. बीजेपी की ओर से जहां पीएम मोदी ने मोर्चा संभाला तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया. किसकी मेहनत रंग लाती है यह आज मालूम पड़ जाएगा.
6:51 AM (6 वर्ष पहले)

मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Posted by :- Devang Gautam
भोपाल शहर के एसपी सिटी ने कहा कि मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. संचार से जुड़ी कोई भी चीज मतगणना केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते.
Advertisement
6:35 AM (6 वर्ष पहले)

पूर्व सीएम ने की भव‍िष्यवाणी

Posted by :- Ranjit Singh
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने भविष्यवाणी की है क‍ि कांग्रेस को 126 से 132 सीटें म‍िलेंगी.
3:59 AM (6 वर्ष पहले)

किन पार्टियों के कितने उम्मीदवार हैं मैदान में

Posted by :- Varun Shailesh
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ी है. आम आदमी पार्टी (AAP) 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 227, शिवसेना 81 और समाजवादी पार्टी (सपा) 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है.
3:17 AM (6 वर्ष पहले)

सबसे पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती

Posted by :- Varun Shailesh
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने पत्रकारों को बताया, मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए 11 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. यह मतगणना 51 जिलों में होगी और लगभग 1200 सीसीटीवी की निगरानी में होगी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. इसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती होगी.
2:20 AM (6 वर्ष पहले)

सीसीटीवी की निगरानी में होगी मतगणना

Posted by :- Varun Shailesh
मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर हुए चुनावों के लिए आज सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना होगी. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में 15 साल से प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है. हालांकि, दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.
5:33 PM (6 वर्ष पहले)

क्या शिवराज करेंगे वापसी?

Posted by :- aditya bidwai
अब सवाल ये है कि बीजेपी इतिहास रचते हुए चौथी बार शिवराज सिंह के नेतृत्व में सत्ता में वापसी करेगी? क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह का विजयी रथ और आगे बढ़ेगा या कांग्रेस उस पर ब्रेक लगाएगी? अगर कांग्रेस को जीत मिलती है तो सूबे की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलेगी या वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर राहुल गांधी भरोसा करेंगे?
Advertisement
5:32 PM (6 वर्ष पहले)

230 विधानसभा सीटों के नतीजों पर नजर

Posted by :- aditya bidwai
राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों के नतीजे आने हैं. काउंटिंग से पहले एग्जिट पोल ने सभी की धड़कनें बढ़ा दी हैं. एग्जिट पोल के ज्यादातर नतीजे सत्ता परिवर्तन की ओर इशारा कर रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को सबसे बड़ा सर्वेयर बताते हुए चौथी बार जीत के दावे कर रहे हैं.
5:32 PM (6 वर्ष पहले)

28 नवंबर को हुआ था मतदान

Posted by :- aditya bidwai
मालूम हो कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Election Result) विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान किया गया था, जिसके नतीजे आज यानी 11 दिसंबर को आएंगे. राज्य में 75.05% मतदान हुआ है.
5:41 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- aditya bidwai
नमस्कार, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको चुनाव परिणाम और उनसे जुड़ी रोचक जानकारियां साझा की जा रही हैं. सबसे तेज नतीजे आप यहां पा सकते हैं. कुछ ही देर में काउंटिंग शुरू होगी. सबसे पहले बैलेट पेपरों की गिनती होगी. फिर ईवीएम से नतीजे आएंगे.
Advertisement
Advertisement