scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी को ममता का जवाब- कौन प्रधानमंत्री बनेगा, इसकी चिंता ना करें

aajtak.in | 02 अप्रैल 2019, 2:12 PM IST

विशाखापट्टनम में रविवार को तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एकसाथ चुनावी मंच साझा किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मेगा रैली में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनकी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी के लिए प्रचार किया. इस दौरान तीन ही नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जोरदार हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा कि देश में मोदी के कार्यकाल में सबसे ज्यादा आतंकवाद की घटनाएं हुई हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से आतंकवाद खत्म होगा. हमको पीएम मोदी नहीं चाहिए. हमको दंगा नहीं चाहिए.

 

 

7:50 PM (6 वर्ष पहले)

आज देश में सबसे ज्यादा आतंकवाद है: ममता बनर्जी

Posted by :- Devang Gautam
ममता बनर्जी ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा आतंकवाद है. पीएम मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से आतंकवाद खत्म होगा. हमको पीएम मोदी नहीं चाहिए. हमको दंगा नहीं चाहिए. कौन पीएम बनेगा आप इसकी चिंता मत करिए पीएम मोदी. हमें पता है क्या करना है, क्या नहीं.
 

7:46 PM (6 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला

Posted by :- Devang Gautam
विशाखापट्टनम में रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस चुनाव में पूरा सोच के वोट देना है. चंद्रबाबू नायडू ने यहां पर बहुत काम किया है. राज्य को उनकी जरूरत है. हम चाहते हैं कि हर राज्य आगे बढ़े. देश के लिए लड़ने के लिए ज्यादा लोग नहीं है. ये देश का दुर्भाग्य है कि नरेंद्र मोदी पीएम बन गए हैं. पहले चुनाव में वे चायवाला बने और अब वे चौकीदार बन गए हैं. किसके चौकीदार हैं वो. वो देश को लुटने वाले चौकीदार हैं. सबसे ज्यादा किसानों ने उनके कार्यकाल में आत्महत्या की. वो दिनभर झूठ बोलते हैं. उनको झूठ बोलना आता है. हमें ऐसा करने में शर्म आता है.
7:35 PM (6 वर्ष पहले)

केजरीवाल ने नोटबंदी को बताया सबसे बड़ा घोटाला

Posted by :- Devang Gautam
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 70 सालों में नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देश का भाईचारा खत्म कर दिया. इस देश को सिर्फ आम लोग बचा सकते हैं. लोगों से अपील है कि वे देश को मोदी और शाह की जोड़ी से बचाएं.
7:32 PM (6 वर्ष पहले)

विशाखापट्टनम में तीन मुख्यमंत्रियों की साझा रैली

Posted by :- Devang Gautam



Advertisement
7:28 PM (6 वर्ष पहले)

देश में आपातकाल जैसे हालात: केजरीवाल

Posted by :- Devang Gautam
विशाखापट्टनम में रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में आपातकाल जैसे हालात हैं और नरेंद्र मोदी-अमित शाह ने 5 साल में देश का बेड़ा गर्क कर दिया है. उन्होंने कहा कि 70 साल में सबसे भ्रष्ट सरकार मोदी सरकार ही है. केजरीवाल ने कहा कि आम लोगों के घर ईडी और सीबीआई के छापे पड़ रहे हैं.
7:12 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने अनंतनाग से गुलाम मीर को दिया टिकट

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से गुलाम मीर को टिकट दिया है. बता दें कि गुलाम मीर का मुकाबला पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती से है.
6:41 PM (6 वर्ष पहले)

एक ही बात को चार पीढ़ी बार बार कर रही है- PM मोदी

Posted by :- Panna Lal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर एक परिवार की चार पीढ़ी, एक ही विषय को बार-बार कह रही है, पर कर कुछ भी नहीं रही है, तो नई पीढ़ी को,नए वोटर को ये बात समझनी चाहिए. पीएम ने कहा कि कुछ लोगों को पता हैं की वो सत्ता में तो आने वाले नहीं हैं, इसलिए वो ये भी देंगे, वो भी देंगे जैसे बहुत सारे झूठे वादे कर रहे हैं.
6:35 PM (6 वर्ष पहले)

रेवड़ियां बांटने वालों का ट्रैक रिकॉर्ड देखिए- PM मोदी

Posted by :- Panna Lal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनावी वादे देने वाले लोग आजकल रेवड़ियां बांट रहे हैं,  पहली बार वोट देने वालों से मैं कहना चाहता हूं कि वादे करने वालों का आप ट्रेक रिकॉर्ड देखिए, उनके टेप रिकॉर्डर को मत सुनिए. पीएम ने कहा कि एक तरफ झूठ की फैक्ट्री चली है, रोज नए-नए झूठ आ रहे हैं, आप सत्य पहुंचाने का भरपूर प्रयास कीजिए, सत्य पाने के लिए आप नरेंद्र मोदी ऐप डाउनडोल कीजिए, उसमें आपको तथ्यपरक जानकारियां प्राप्त होती हैं.
6:31 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal


Advertisement
6:29 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस की DBT का मतलब 'डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर'- PM नरेंद्र मोदी

Posted by :- Panna Lal
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उनकी सरकार दोनों ने ही DBT योजना लॉन्च की थी. लेकिन इसका मतलब अलग-अलग था. पीएम ने कहा कि हमारे DBT का मतलब डायरेक्ट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसपर है, जबकि उनके DBT का मतलब डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो झूठ बोलता है तो उसके लिए पहली शर्त होती है कि उसकी मेमोरी पावर तेज होनी चाहिए, लेकिन वो एक दिन एक आंकड़ा बोले, दिन अगले दिन दूसरा, उनकी झूठ की फैक्ट्री उन्हें पकड़ा देती है की इस झूठ को चलाइये. लेकिन मेमोरी पावर कम होने के कारण वो पकडे जाते हैं.  उनके झूठ की उम्र भी ज्यादा नहीं, कुछ झूठ की तो ‘बालमौत’ हो जाती है, लेकिन फिर भी उसे खींचते रहते हैं. इस झूठ का जवाब आसान है. सिर्फ सच बताते चलिए. सच की ताकत इतनी होती है कि झूठ टिक नहीं पाएगा.

6:21 PM (6 वर्ष पहले)

देश में केवल 2 प्रधानमंत्री कांग्रेस के गोत्र से नहीं हुए है- PM मोदी

Posted by :- Panna Lal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि चायवाले को कांग्रेस अबतक पचा नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकार को पैतृक संपत्ति मानकर बैठे हैं. इसलिए उनको ये हजम नहीं होता की एक चायवाला प्रधानमंत्री बन गया. पीएम ने कहा कि इस देश में केवल 2 प्रधानमंत्री कांग्रेस के गोत्र से नहीं हैं और इस गैर कांग्रेसी गोत्र के चाल को कांग्रेस समझ नहीं पाती है.
6:20 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार ओडिशा त्रिपुरा बन जाएगा, वहां पर लोगों में जबर्दस्त जोश देखने को मिल रहा है.
6:14 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस के झूठ सीजनल होते हैं- PM मोदी

Posted by :- Panna Lal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के झूठ सीजनल होते हैं,  सीजन के हिसाब से वो झूठ बोलते हैं, फिर मैदान में छोड़ते हैं और इनका ईको सिस्टम इसे उठाता है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के झूठ का जवाब देना बहुत आसान है. उन्होंने कहा कि आप सच बोलिए, लगातार सच बोलिए, कांग्रेस को जवाब मिलेगा.
6:09 PM (6 वर्ष पहले)

पाकिस्तान अपनी मौत मरेगा- PM नरेंद्र मोदी

Posted by :- Panna Lal
पाकिस्तान और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने देश में एक माहौल बनाया है और आगे भी ऐसा माहौल बनाना है क्योंकि हमे दुनिया की बराबरी करनी है, हमने बहुत सारा समय भारत पाकिस्तान करने में ही गुजार दिया, अरे वो अपनी मौत मरेगा उसे छोड़ दो, हमे आगे बढ़ना है बस इसी पर हमारा ध्यान रहना चाहिए.
Advertisement
6:02 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal


6:00 PM (6 वर्ष पहले)

करप्शन के आरोपियों को महल में रखेंगे क्या- PM मोदी

Posted by :- Panna Lal
कुछ लोग विदेश की अदालतों में कहते हैं कि भारत की जेलों की स्थिति अच्छी नहीं है, अब इनको कोई महल में थोड़ी रखेगा, अंग्रेजों ने गांधी जी को जिस जेल में रखा था, मैं उनको उससे अच्छी जेल नहीं दे सकता:  पीएम नरेंद्र मोदी
5:49 PM (6 वर्ष पहले)

जिन्होंने देश को लूटा है उनको पाई-पाई लौटानी पड़ेगी : पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal
ग्वालियर की एक महिला शिक्षक को करप्शन पर जवाब देते हुए पीए मोदी ने कहा कि जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें पाई-पाई लौटानी पड़ेगी. पीएम मोदी मोदी ने काह कि 2014 के बाद वे भ्रष्टाचारियों को जेल के दरवाजे तक ले आए हैं उनका आखिरी फैसला 2019 के बाद होगा. पीएम ने शिक्षक बड़ा चौकीदार होता है, वो आने वाली पीड़ी की सुरक्षा करता है. ऐसे चौकीदारों को वे नमस्कार करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वे वादा करते हैं कि भ्रष्टाचारियों पर कड़ा प्रहार करेंगे.
5:40 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



5:37 PM (6 वर्ष पहले)

अगली बार 130 करोड़ हिन्दुस्तानी शपथ लेंगे- पीएम नरेंद्र मोदी

Posted by :- Panna Lal
पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में जब वे शपथ लेंगे, तो वो शपथ अकेला मोदी नहीं लेने वाले हैं, 130 करोड़ हिंदुस्तानी लेने वाले हैं और सबसे बड़ी शपथ होती है कि हम अधिकार और कर्तव्य को संतुलित करेंगे. तालकटोरा स्टेडियम में बैठी एक लड़की के सवालों का जवाब देते हुए पीएम ने कहा, "देश की जनता फिर से एक बार हमे देश की सेवा करने का मौका देने वाली है,  मुझे खुशी है कि देश का युवा दूर का देखते हैं, हम राजनेता तो अभी 11 को क्या होगा या 21 को क्या होगा इसी में लगे पड़े हैं और आप शपथ के विषय में सोच रहे हैं.
Advertisement
5:32 PM (6 वर्ष पहले)

यहां देखें पीएम मोदी का भाषण LIVE

Posted by :- Panna Lal
5:31 PM (6 वर्ष पहले)

चौकीदार एक स्प्रिट है, एक भावना है- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है न कोई चौखट में बंधा है.  चौकीदार एक स्प्रिट है, एक भावना है.
5:24 PM (6 वर्ष पहले)

जनता के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा- PM मोदी

Posted by :- Panna Lal
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मैं भी चौकीदार अभियान की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2013 में उन्होंने कहा था कि उनकी ये कोशिश रहेगी कि वे जनता के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने देंगे. पीएम ने कहा, "एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा, 2014 में भाजपा ने मुझे दायित्व दिया उसके बाद मुझे देश के कौने कौने में जाने की नौबत आयी, तब मैंने देश के लोगों से कहा थी कि आप दिल्ली का दायित्व जो मुझे दे रहे हैं उ सका मतलब है कि आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं.
5:04 PM (6 वर्ष पहले)

तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

Posted by :- Panna Lal
मैं भी चौकीदार हूं कार्यक्रम में शिरकत करने पीएम मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंच गए हैं.
3:33 PM (6 वर्ष पहले)

नोएडा के बिसहड़ा में योगी बोले- पिछली सरकार कराती थी दंगे

Posted by :- Rahul Vishwakarma
नोएडा के बिसहड़ा में रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं था. सरकार जात-पात की राजनीति करती थी. योगी ने बिसहड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार दंगे कराती थी. उन्होंने सवाल किया कि क्या पिछले 2 सालों में बिसहाड़ जैसी कोई घटना हुई? कोई दंगा हुआ?
Advertisement
2:33 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. रविशंकर ने कहा कि हार की डर से राहुल मुस्लिम आबादी वाले सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वायनाड सीट पर 2011 की जनगणना के अनुसार 49 फीसदी हिंदू मतदाता हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी चुनावी हिंदू हैं और चुनाव के समय ही जनेऊ पहनते हैं. अमेठी से असहज और असुरक्षित राहुल गांधी अब दक्षिण से लड़ने जा रहे हैं.
1:43 PM (6 वर्ष पहले)

वोटबैंक के लिए हिंदू धर्म को कांग्रेस ने बदनाम किया

Posted by :- Vishal Kasaudhan
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पूरी दुनिया में विश्व बंधुत्व का भाव बढ़ाने वाले हिन्दू समुदाय को आतंकवाद के साथ जोड़कर बदनाम करने का काम किया. हिन्दू कभी आतंकवादी हो सकता है क्या? शायद राहुल गांधी को नहीं पता कि हम तो चीटियों को भी आटा खिलने वाले लोग हैं, लोगों को कैसे मारेंगे. आतंकवाद को धर्म के साथ जोड़ने का पाप कांग्रेस ने किया. अपनी वोटबैंक की पॉलिटिक्स के लिए पूरी दुनिया में गौरवशाली हिन्दू समुदाय को बदनाम करने का पाप इन्होंने किया है.
1:38 PM (6 वर्ष पहले)

हार की डर से केरल भाग गए राहुल गांधी

Posted by :- Vishal Kasaudhan
उत्तर प्रदेश के नगीना में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हार की डर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल भाग गए हैं. नगीना वालों ने तो मोदी-मोदी के नारे लगाकर अपनी इच्छा बता दी कि मोदी जी ही देश के प्रधानमंत्री बनने चाहिए, लेकिन ये गठबंधन वाले किसे प्रधानमंत्री बनाएंगे? इनकी न कोई नीति हैं और न कोई रीति, ये तो केवल मोदी जी के डर से एक हुए हैं.
1:07 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी ने चार लोकसभा और एक विधानसभा प्रत्याशी का किया ऐलान

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी ने पांच प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. गुजरात की चार लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट के प्रत्याशी का ऐलान किया गया है.
12:14 PM (6 वर्ष पहले)

विजयवाड़ा में राहुल बोले- आंध्र प्रदेश को बनाएंगे और बेहतर

Posted by :- Rahul Vishwakarma
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में राहुल गांधी रैली कर रहे हैं. ट्रांसलेटर की मदद से लोगों को संबोधित कर रहे राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने मेनिफेस्टो में एक ऐतिहासिक ऐलान किया है. गरीबी हटाने के लिए हम न्याय योजना लाएंगे.
Advertisement
12:12 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में जनसभा को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी पहुंच गए हैं.
11:54 AM (6 वर्ष पहले)

प्रकाश करात बोले- राहुल के फैसले का हम विरोध करते हैं

Posted by :- Vishal Kasaudhan
वायनाड सीट से राहुल गांधी के लड़ने के ऐलान के बाद सीपीआई नेता प्रकाश करात ने कहा कि वायनाड से राहुल गांधी को मैदान में उतारने का कांग्रेस का निर्णय अब केरल में वामपंथ के खिलाफ लड़ने की उनकी प्राथमिकता को दर्शाता है. यह बीजेपी से लड़ने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के खिलाफ जाता है, क्योंकि केरल में एलडीएफ है जो बीजेपी से लड़ रहा है. हम पुरजोर विरोध करेंगे और इस चुनाव में हम वायनाड में राहुल गांधी की हार सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे.
11:37 AM (6 वर्ष पहले)

केरल के सीएम ने राहुल पर साधा निशाना

Posted by :- Vishal Kasaudhan
राहुल गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने कहा कि वायनाड से चुनाव लड़कर राहुल लेफ्ट को चुनौती देने आ रहे हैं. वायनाड 20 लोकसभा सीटों में से एक है और इसे बाकी सीटों से अलग देखने की आवश्यकता नहीं है. हम राहुल गांधी से लड़ेंगे.
11:22 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार हार का हैट्रिक लगाएंगी. पहले नई दिल्ली से हारीं, दूसरी बार अमेठी से और अब तीसरी बार भी अमेठी से चुनाव हारेंगी स्मृति ईरानी.
11:16 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दक्षिण भारत की परंपराओं पर मोदी सरकार की ओर से हमला किया जा रहा है, इसलिए केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु से बार-बार मांग थी कि राहुल गांधी दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ें. राहुल गांधी अमेठी के अलावा वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. भौगोलिक रूप से वायनाड, तीन राज्यों केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु से जुड़ा हुआ है. राहुल गांधी इस सीट से चुनाव लड़कर तीन प्रांतों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
Advertisement
11:14 AM (6 वर्ष पहले)

अमेठी को छोड़ नहीं सकते हैं राहुल गांधी: कांग्रेस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे. आज एक सुखद दिन है. राहुल जी ने अनेको बार कहा है कि अमेठी उनकी कर्मभूमि है. अमेठी से उनका रिश्ता परिवार के सदस्य का है. इसलिए अमेठी को छोड़ नहीं सकते.
11:12 AM (6 वर्ष पहले)

दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कांग्रेस ने कहा कि दक्षिण भारत के पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी से लगातार वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे. राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं की मांग को स्वीकार कर लिया है. अब वह अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे. वायनाड सीट, तीन राज्यों तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से घिरा हुआ है.
11:06 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कांग्रेस के सीनियर नेता एके एंटनी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. राहुल केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
8:07 AM (6 वर्ष पहले)

बागपत में अमित शाह तो अखलाक के गांव में सीएम योगी

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज यूपी के बागपत और सीएम योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद और नोएडा से बिसहेड़ा गांव में रैली को संबोधित करेंगे. बता दें, बिसहेड़ा गांव अखलाक हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आया था.
पढ़ें: अखलाक के गांव आएंगे CM योगी आदित्यनाथ
7:58 AM (6 वर्ष पहले)

विशाखापट्टनम में विपक्ष की मेगा रैली

Posted by :- Vishal Kasaudhan
विशाखापट्टनम में विपक्ष की एक बड़ी रैली होगी. इस रैली को आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आयोजित किया है. रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, फारूक अब्दुल्ला, तेजस्वी यादव समेत कई पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे. इस रैली के जरिए चंद्रबाबू नायडू बीजेपी और जगन रेड्डी पर निशाना साधेंगे. इससे पहले नायडू दिल्ली में विपक्ष की बड़ी रैली आयोजित कर चुके हैं.
Advertisement
7:55 AM (6 वर्ष पहले)

तीन रैलियों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे. सुबह 11 बजे वह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल दोपहर 2.15 बजे आंध्रप्रदेश के ही अनंतपुर में रैली करेंगे. आंध्रप्रदेश के बाद राहुल कर्नाटक जाएंगे और यहां बेंगलुरु ग्रामीण में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
Advertisement
Advertisement