scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस ने भारत की गरीबी को दुनिया में ब्रांड की तरह बेचा- PM मोदी

aajtak.in | 05 मई 2019, 11:27 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को पांचवें चरण के तहत सात राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 12 मई को छठे चरण की वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है. छठे चरण के तहत दिल्ली और हरियाणा में मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को हरियाणा में जनसभा को संबोधित किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्य प्रदेश में 2 और उत्तर प्रदेश में एक रैली को संबोधित किया. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती अंबेडकरनगर और प्रतापगढ़ में बोलीं तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तीन जगहों पर चुनाव प्रचार किया.

6:47 PM (6 वर्ष पहले)

ग्वालियर में बोले पीएम-कांग्रेस ने भारत की गरीबी को ब्रांड की तरह बेचा

Posted by :- Varun Shailesh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में कहा कि महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिस गरीब बहन को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, धुएं से मुक्ति मिली है, वो कह रही है- फिर एक बार...मोदी सरकार. महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिस मिडिल क्लास के लिए 5 लाख रुपये तक की इनकम पर हमने टैक्स जीरो किया है, जो देख रहा है कि हमने महंगाई कितनी नियंत्रण में रखी है, वो कह रहा है- फिर एक बार...मोदी सरकार. उन्होंने कहा कि नामपंथी, वामपंथी और दाम-दमन पंथी राजनीति ने हमेशा देश में विकास की गति को रोका है. युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं को रौंदा है. नामदार दुनिया के नेताओं को भारत की गरीबी दिखाने के लिए, लाते थे. इन लोगों ने भारत की गरीबी को दुनिया में ब्रांड की तरह बेचा है. इन्होंने भारत की छवि सांप-सपेरे वाले देश की बनाई थी और आज भी बना रहे हैं.
4:16 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर वार, बोले-कांग्रेसी एक्टर से ज्यादा नहीं सोचते

Posted by :- Varun Shailesh
मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चाहे रिमोट से सरकार चलानी हो या फिर वीडियो गेम खेलना हो, एक्टर से ज्यादा ये लोग(कांग्रेस) सोच नहीं पाते. तभी तो प्राइम मिनिस्टर इन मेकिंग के समझदार होने के इंतजार में कांग्रेस ने 10 साल तक इस देश पर एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर थोप दिया था.
3:05 PM (6 वर्ष पहले)

23 मई को मायावती-अखिलेश में होगी मारपीट: सीएम योगी

Posted by :- Devang Gautam
जौनपुर की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मायावती और अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि 23 मई को दोनों में मारपीट तय है, लेकिन हम कानून व्यवस्था खराब नहीं होने देंगे.

2:40 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी मां भारती की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी: अमित शाह

Posted by :- Devang Gautam
अमित शाह ने कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद देश में खुशियां मनाई जाने लगी. मगर 2 जगह मातम छा गया. एक तो पाकिस्तान में और दूसरा राहुल गांधी के कार्यालय में. मैं पशोपेश में पड़ गया कि आतंकी तो पाकिस्तान के मरे हैं, इन्हें दुःख क्यों है वो इनके चचेरे ममेरे भाई थे क्या. देश की सुरक्षा के साथ हम कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे. चुनाव आएंगे, जायेंगे, हारेंगे, जीतेंगे लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता मां भारती की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे.
Advertisement
2:38 PM (6 वर्ष पहले)

जवानों के खून का बदला लेने वाला भारत तीसरा देश बना: अमित शाह

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया में दो ही देश ऐसे थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेते हैं. एक अमेरिका और दूसरा इजराइल है. इन दो देशों की सूची में मोदी ने तीसरा नाम भारत का जोड़ने का किया.
2:31 PM (6 वर्ष पहले)

50 करोड़ गरीब लोगों को मोदी सरकार ने पहुंचाया फायदा: अमित शाह

Posted by :- Devang Gautam
अमित शाह ने कहा कि 50 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान भारत योजना का फायदा पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है. करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नींव रखने का काम हो या करनाल की बेटी कल्पना चावला के नाम से अस्पताल बनाने का काम मोदी सरकार ने किया. दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय बनाने का काम हो या कुरुक्षेत्र की भूमि पर ज्ञानानन्द की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ गीता महोत्सव मनाने का काम, ये सब मोदी सरकार ने किया है.
2:25 PM (6 वर्ष पहले)

चाय बेचने वाले से पीएम बनने तक का सफर मोदी ने तय किया: अमित शाह

Posted by :- Devang Gautam
अमित शाह ने कहा कि मोदी ने गरीबी देखी है और उसकी पीड़ा क्या होती है वो उन्होंने झेला है. एक चाय बेचने वाले से देश का प्रधानमंत्री बनने तक का सफर मोदी ने तय किया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 5 साल के अंदर मोदी ने 7 करोड़ गरीब माताओं के घर में गैस कनेक्शन देने का काम किया है. 8 करोड़ घरों में शौचालय बनवाकर गरीब माताओं और बेटियों को सम्मान से जीने का अधिकार मोदी सरकार ने दिया.
2:20 PM (6 वर्ष पहले)

देश में गूंज रहा मोदी-मोदी का नारा: अमित शाह

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा के पानीपत में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मोदी-मोदी का नारा गूंज रहा है. ये 125 करोड़ लोगों का आशीर्वाद है. मोदी दुनिया में कहीं भी जाते हैं तो मोदी-मोदी का नारा लगता है. ये सिर्फ उनका सम्मान नहीं है कि ये 125 करोड़ लोगों का सम्मान है.
2:06 PM (6 वर्ष पहले)

राजा भैया रहेंगे नजरबंद

Posted by :- Devang Gautam
राष्ट्रीय अध्यक्ष जन सत्ता दल लोकतांत्रिक व वर्तमान विधायक राजा भैया 6 मई को वोटिंग के दिन नजरबंद रहेंगे. कुंडा विधायक के अलावा 7 और लोग भी नजरबंद रहेंगे. चुनाव आयोग को कुंडा के आठ प्रभावशाली लोगो से अशांति की आशंका है.
Advertisement
1:04 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी पर एक दाग नहीं: अमित शाह

Posted by :- Devang Gautam
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के ज़माने में 3D चलते थे, एक दामाद का D, दूसरा दरबारी का D, तीसरा डीलर का D.मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आपके विदेश में फ्लैट होने के प्रमाण मिले हैं, विदेशी कंपनियों का डायरेक्टर होना का प्रमाण मिला है, विदेशी बैंकों में आपके अकाउंट भी मिले हैं. मोदी का क्या मिला है? 14 साल तक मुख्यमंत्री और 5 साल प्रधानमंत्री रहने पर भी उन पर एक भी दाग नहीं मिला. हरियाणा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि हरियाणा देश का सबसे पहला केरोसीन मुक्त राज्य बना है. यहां पर एक भी घर ऐसा नहीं है जहां गैस सिलेंडर न हो. भ्रष्टाचार और सिफारिश के बगैर सरकारी नौकरी कैसे मिलती है ये हरियाणा को मनोहर लाल खट्टर की सरकार आने के बाद पता चला. वरना यहां तो बड़े बड़े भूपति भी नौकरी दिलाने के केस में जेल काट रहे हैं. 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को 22 हजार 914 करोड़ रुपये दिया था. मोदी सरकार ने पांच साल में हरियाणा के विकास के लिए 1 लाख 17 हजार 28 करोड़ रुपया दिया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा का लिंगानुपात बहुत बिगड़ा हुआ था.
मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की शुरुआत की. मैं हरियाणा की माताओं और भाइयों को धन्यवाद करना चाहता हूं कि 3 साल में ही यहां लिंगानुपात 950 से बढ़ाकर देश में उदाहरण देने का काम किया है.
1:00 PM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

Posted by :- Devang Gautam
सोनीपत में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश में थोड़ी गर्मी बढ़ती है तो ये राहुल गांधी विदेश में छुट्टी मनाने चले जाते हैं. लेकिन कहां जाते हैं पता ही नहीं चलता, मां भी ढूंढती है कि बेटा कहां चला गया. 26 मई 2014 को मोदी सरकार बनी और 23 मई को इसबार मतगणना होगी यानी पूरे 5 साल. इन 5 साल में देश में आमूल -चूल परिवर्तन आया है. हरियाणा में सालों तक हुड्डा-चौटाला, चौटाला-हुड्डा यही चला. इन दो परिवारों ने गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार से हरियाणा को त्रस्त करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. हमने मनोहर खट्टर के रूप में एक ऐसा नेता दिया की आज हरियाणा में न तो गुंडागर्दी है और न ही भ्रष्टाचार. अमित शाह ने कहा कि 8 करोड़ गरीब के घरों में शौचालय देकर गरीब महिलाओं-बेटियों को सम्मान से जीने का अधिकार मोदी सरकार ने दिया है. 2.5 करोड़ लोगों को घर, बिजली और 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान योजना का फायदा देकर उनको सारे स्वास्थ्य के खर्चों से मुक्त किया.

12:17 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का मायावती-अखिलेश पर हमला

Posted by :- Devang Gautam
पीएम मोदी ने कहा कि जब बुआ-बबुआ एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे तब उसी दौर में इस जिले का नाम संत रविदास रखा गया था, लेकिन बुआ के बबुआ ने अपने अहंकार में इस जिले के नाम से संत रविदास का नाम हटवा दिया. अब बुआ अपने उसी बबुआ के लिए वोट मांग रही हैं.
12:15 PM (6 वर्ष पहले)

तीन तलाक पर बोले पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam
पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां से मैं पूरे हिंदुस्तान की मुस्लिम बहनों से कहना चाहता हूं कि आज दुनिया के मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक की प्रथा नहीं है. हम भी भारत की मुस्लिम महिलाओं को वही अधिकार देना चाहते हैं, जो दुनिया के मुस्लिम देशों में मिला हुआ है.
12:08 PM (6 वर्ष पहले)

मेरे ऊपर एक दाग नहीं: मोदी

Posted by :- Devang Gautam
पीएम मोदी ने कहा कि मैं लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहकर आया हूं और गुजरात जैसे समृद्ध राज्य का मुख्यमंत्री रहकर आया हूं. पिछले 5 साल से आपने प्रधान सेवक के रूप में काम दिया है. इस व्यक्ति के ऊपर एक दाग लगा है क्या? कहीं कोई संपत्ति का पता चला है क्या. देश को इसके सिवा और क्या चाहिए
Advertisement
12:05 PM (6 वर्ष पहले)

बिजनेस पार्टनर के लिए लंदन से दिल्ली तक चक्कर काटते रहे नामदार: मोदी

Posted by :- Devang Gautam
पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन पहले मीडिया ने खुलासा किया है कि कैसे कांग्रेस के नामादार ने खेल खेले हैं. ये नामदार ने अपने ही बिजनेस पार्टनर को रक्षा सौदा दिलवाए. इन नामदारों को ध्यान नहीं रहा कि गरीबों को घर दिलवा दें. ये अपने बिजनेस पार्टनर के लिए लंदन से दिल्ली तक चक्कर काटते रहे. उनके क्षेत्र के लोगों ने उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया है.
12:01 PM (6 वर्ष पहले)

सही नीति से नामुमकिन भी मुमकिन: मोदी

Posted by :- Devang Gautam
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे इतने पराक्रम हुए, लेकिन किसी देश ने हमारा विरोध किया क्या. किसी देश ने भारत पर कोई प्रतिबन्ध लगाया क्या़? जब आप सही नीयत और नीति से लोगों के हितों में काम करते हैं तो नामुमकिन भी मुमकिन है. 2014 में आपके दिए एक वोट ने भारत को उस ऊंचाई पर पहुंचाने में बहुत बड़ी मदद की है. भदोही की साख कालीन से है, यहां का हर कालीन व्यापारी साख का मतलब क्या होता है इसको भली भांति समझता है.




11:57 AM (6 वर्ष पहले)

सर्जिकल स्ट्राइक पर देश को होता है गर्व: मोदी

Posted by :- Devang Gautam
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में अगर कोई आतंकी हमला होता है तो आपको दुःख होता है. हमला कश्मीर में हो मगर दुःख भदोही को होता है, हमला कश्मीर में हो लेकिन दिल कन्याकुमारी का रोता है. लेकिन जब उसके जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक होता है तो आपको गर्व होता है.

11:50 AM (6 वर्ष पहले)

भारत की ताकत का असर है कि अजहर घोषित हुआ ग्लोबल आतंकी: मोदी

Posted by :- Devang Gautam
यूपी के भदोही में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने सऊदी अरब में बंद भारतीय कैदियों को रिहा करवाया. मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया गया. पाकिस्तान अब तक उसे दावत खिला रहा था अब उसका क्या हाल होगा. पाकिस्तान को अजहर पर कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. ये भारत की बढ़ती ताकत का असर है, लेकिन मैं इस महामिलावट का क्या करूं जो भारत की कामयाबी को मानने के लिए तैयार नहीं हैं.महामिलावटी कह रहे हैं कि देश में चुनाव था इसलिए मोदी ने मसूद अजहर पर बैन लगवा दिया. हर चीज को चुनाव के चश्में से देखने की वजह से ही आज कांग्रेस और उसके साथियों की ये हालत हो गई है.
11:39 AM (6 वर्ष पहले)

मोदी जी आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं: राहुल गांधी

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
11:38 AM (6 वर्ष पहले)

मोदी ने नेक इंसान की शहादत का निरादर किया: प्रियंका गांधी

Posted by :- Sana Zaidi



11:12 AM (6 वर्ष पहले)

चार चरणों की वोटिंग के बाद पीएम की भाषा बदल गई: अखिलेश यादव

Posted by :- Devang Gautam
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी की भाषा बदल गई है, क्योंकि चार चरणों की वोटिंग में बीजेपी पिछड़ रही है. बीजेपी के पास दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है. वे विकास, किसानों की आय पर बात नहीं कर रहे हैं. वे लोगों को धोखा दे रहे हैं. हमारा गठबंधन सरकार बनाने का फैसला लेगा.
10:20 AM (6 वर्ष पहले)

अमेठी और रायबरेली में हमने कांग्रेस का समर्थन किया: मायावती

Posted by :- Devang Gautam
मायावती ने कहा कि हमने अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार नहीं उतारा है. हमारी पार्टी का वोट कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में जाएगा. हमने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया. हमारा गठबंधन बीजेपी को हरा देगा.

10:13 AM (6 वर्ष पहले)

सपा-बसपा में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं मोदी: मायावती

Posted by :- Devang Gautam
बसपा अध्यक्ष मायावती ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी गठबंधन के कारण मुसीबत में हैं. हमारा गठबंधन भविष्य में भी जारी रहेगा. मोदी सपा-बसपा में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.बसपा अध्यक्ष मायावती ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी गठबंधन के कारण मुसीबत में हैं. हमारा गठबंधन भविष्य में भी जारी रहेगा. मोदी सपा-बसपा में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने एक रैली में कहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए दो धुर विरोधी दल गले मिले. इनकी दोस्ती में तो अब दम नहीं दिख रहा है. यहां पर समाजवादी पार्टी ने बहन जी को ऐसा धोखा दिया है, जो उन्हें समझ में नहीं आ रहा है.
9:24 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की 5 जनसभाएं

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज पंजाब और हरियाणा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह अंबाला, सोनीपत और करनाल में रैली करेंगे.


Advertisement
9:22 AM (6 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री मोदी की आज तीन रैलियां

Posted by :- Devang Gautam
पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर और सागर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम यूपी के भदोही में भी रैली करेंगे.


Advertisement
Advertisement