scorecardresearch
 
Advertisement

Election Results 2019 Updates: देश में चली मोदी की सुनामी, 2014 से भी प्रचंड जीत की ओर BJP

aajtak.in | 24 मई 2019, 11:49 PM IST

Election Results 2019 News Updates: लोकसभा चुनाव परिणाम आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. Exit Poll के बाद से बीजेपी पूरे आत्मविश्वास में है कि एक बार फिर से मोदी सरकार ही बनेगी, वहीं विपक्ष मोदी सरकार को रोकने के लिए पूरी तरह गोलबंद है. देश की 542 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. 

 

7:04 PM (6 वर्ष पहले)

अमेठी हार रहे राहुल, स्मृति को दी बधाई

Posted by :- Rahul Vishwakarma
पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. इस बार मोदी लहर इस कदर रही कि राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी तक हारते दिख रहे हैं. राहुल ने अपनी हार स्वीकार भी कर ली है.
1:23 PM (6 वर्ष पहले)

341 से अधिक सीटों पर आगे एनडीए

Posted by :- Rahul Vishwakarma
मोदी की सुनामी पूरे देश में चलती दिख रही है. अब तक के रुझानों में एनडीए 341 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. वहीं यूपीए 93 में सिमटती दिख रही है. कई राज्यों में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साप कर दिया है.
11:32 AM (6 वर्ष पहले)

एमपी में बीजेपी 26 सीटों पर आगे

Posted by :- Rahul Vishwakarma
मध्य प्रदेश की 29 में से 26 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. यहां से कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी आगे है.
9:12 AM (6 वर्ष पहले)

बेगूसराय से कन्हैया कुमार तीसरे नंबर पर

Posted by :- Rahul Vishwakarma
बिहार की बेगूसराय सीट से कन्हैया कुमार तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. यहां बीजेपी से गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं.
Advertisement
9:08 AM (6 वर्ष पहले)

भोपाल से साध्वी प्रज्ञा आगे

Posted by :- Rahul Vishwakarma
मध्य प्रदेश भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आगे चल रही हैं. उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह हैं जो फिलहाल 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
8:38 AM (6 वर्ष पहले)

NDA 100 के पार

Posted by :- Rahul Vishwakarma
मतगणना शुरू होने के आधे घंटे के भीतर ही NDA 100 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं विपक्ष 50 के आसपास है.
8:01 AM (6 वर्ष पहले)

542 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Rahul Vishwakarma
आठ बज चुके हैं. इसके साथ ही लोकसभा की 542 सीटों पर मतों की गिनती शुरू हो गई है. VVPAT और EVM के वोटों की गिनती साथ में की जा रही है.
12:49 AM (6 वर्ष पहले)

EVM के मतों से पहले नहीं होगी वीवीपैट पर्चियों की गिनती

Posted by :- Ajit Tiwari
चुनाव आयोग ने ईवीएम के मतों की गिनती से पहले वीवीपैट की पर्चियों को गिनने की विपक्षी दलों की मांग को अव्यवहारिक बताते हुये कहा है कि मतगणना, पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही होगी, जिसके तहत ईवीएम के मतों की पहले और वीवीपैट की पर्चियों को बाद में गिना जाएगा.

आयोग की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, विपक्षी दलों की मांग पर आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दो दौर के गहन विचार विमर्श के बाद यह फैसला किया है. आयोग ने दलील दी है कि विपक्षी दलों का सुझाव मानने पर मतगणना में अनावश्यक रूप से अधिक समय लगेगा. इससे चुनाव परिणाम के घोषित होने में भी देरी होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में कांग्रेस सहित 22 दलों के नेताओं ने मंगलवार को चुनाव आयोग से वीवीपैट की पर्चियों की गिनती, ईवीएम के मतों की गिनती से पहले करने और ईवीएम तथा वीवीपैट के मतों की गिनती में अंतर पाये जाने पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मतों का वीवीपैट की पर्चियों से मिलान करने की मांग की थी.
Advertisement
12:46 AM (6 वर्ष पहले)

'पहली बार BJP ने EVM पर उठाए थे सवाल'

Posted by :- Ajit Tiwari
ईवीएम पर गरमागरम बहस के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ही दस साल पहले ईवीएम पर सवाल उठाते हुए एक किताब लिखी थी, जिसकी प्रस्तावना भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी ने लिखी थी.

सिद्धरमैया ने कन्नड़ में एक ट्वीट किया, 'भाजपा ने ही पहली बार ईवीएम पर संदेह जताया था. पार्टी के प्रवक्ता ने तो इस पर किताब तक लिखी थी. इस संदेह का समर्थन करते हुए लालकृष्ण आडवानी ने किताब की प्रस्तावना लिखी थी. क्या वजह है कि दस साल में भाजपा ने अपना रुख बदल लिया?' गौरतलब है कि राव ने 2009 के चुनाव के बाद 'डेमोक्रेसी एट रिस्क ड्यू टू ईवीएम्स' लिखी थी. सिद्धरमैया ने किताब का एक पोस्टर ट्वीट करते हुए कहा, 'ईवीएम को लेकर भाजपा जब चिंता जताती है तब तो वह ठीक है.'
12:45 AM (6 वर्ष पहले)

भाजपा नेताओं ने जश्न के लिए दिए मिठाइयों के आर्डर

Posted by :- Ajit Tiwari
एक्जिट पोल में भाजपा की दिल्ली में जबर्दस्त जीत के पूर्वानुमानों से उत्साहित यहां की पार्टी इकाई ने गुरुवार को मतगणना से पहले बुधवार को मोतीचूर के लड्डू और कमल बर्फी के आर्डर दे दिए. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी राष्ट्रीय राजधानी की सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि दीनदयाल मार्ग स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय और पंत मार्ग स्थित दिल्ली भाजपा कार्यालय में जश्न के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले लड्डू के आर्डर दिए हैं.
6:17 PM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह का विपक्ष से 6 सवाल

Posted by :- Rahul Vishwakarma
EVM पर बार-बार विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया है. अमित शाह ने ट्वीट कर विपक्ष से 6 सवाल किये हैं. उन्होंने कहा कि EVM का विरोध जनादेश का अनादर है. अमित शाह ने सवाल उठाया कि EVM की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाने वाली इन अधिकांश विपक्षी पार्टियों ने कभी न कभी EVM द्वारा हुए चुनावों में विजय प्राप्त की है. यदि उन्हें EVM पर विश्वास नहीं है तो इन दलों ने चुनाव जीतने पर सत्ता के सूत्र को क्यों सम्भाला ?
Advertisement
2:55 PM (6 वर्ष पहले)

स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा

Posted by :- Rahul Vishwakarma
देश की सबसे हाइप्रोफाइल लोकसभा सीट यूपी की वाराणसी में रिजल्ट आने में देरी हो सकती है. यहां कई उम्मीदवारों के चलते रिजल्ट में देरी हो सकती है. मतगणना से ठीक पहले EVM की सुरक्षा को लेकर मचे बवाल को देखते हुए स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा है. सभी दलों ने अपने कार्यकर्ताओं को भी तैनात कर दिया है.

2:30 PM (6 वर्ष पहले)

Exit Poll के बाद से BJP गदगद

Posted by :- Rahul Vishwakarma
लोकसभा चुनाव 2019 का  जनादेश किसे मिला है, इसका खुलासा चंद घंटों में होना है. इसी के साथ तय हो जाएगा कि अगले 5 सालों के लिए देश का ‘कर्णधार’ कौन होगा. Exit Poll के बाद से बीजेपी पूरे आत्मविश्वास में है कि एक बार फिर से मोदी सरकार ही बनेगी, वहीं विपक्ष मोदी सरकार को रोकने के लिए पूरी तरह गोलबंद है. देश की 542 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. कुछ घंटों के रुझान के बाद अंतिम परिणाम आ जाएंगे.

2:30 PM (6 वर्ष पहले)

542 सीटों पर कल होगी मतों की गिनती

Posted by :- Rahul Vishwakarma
Election Results 2019 News Updates: लोकसभा चुनाव परिणाम आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. Exit Poll के बाद से बीजेपी पूरे आत्मविश्वास में है कि एक बार फिर से मोदी सरकार ही बनेगी, वहीं विपक्ष मोदी सरकार को रोकने के लिए पूरी तरह गोलबंद है. देश की 542 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement