scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस ने जारी की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट, दिग्विजय को भोपाल से टिकट

aajtak.in | 24 मार्च 2019, 7:26 AM IST

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 38 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को टिकट दिया है. बता दें कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की आठवीं सूची है. 38 उम्मीदवारों की सूची में तीन नाम उत्तर प्रदेश के और 18 कर्नाटक के हैं.कांग्रेस की इस सूची में चार नाम ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट से राशिद अल्वी को टिकट मिला है और मथुरा से महेश पाठक को मैदान में उतारा गया है.

12:04 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की, दिग्विजय सिंह भोपाल से लड़ेंगे

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने कर्नाटक के लिए 18 उम्मीदवार और यूपी के लिए 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ेंगे.
10:58 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस ने सिक्कम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 85 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पार्टी ने सिक्कम के लिए 32 उम्मीदवार और अरुणाचल प्रदेश के लिए 53 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.


9:48 PM (6 वर्ष पहले)

सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल

Posted by :- Devang Gautam
हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.


9:31 PM (6 वर्ष पहले)

MP में 5 नेताओं का कटा टिकट

Posted by :- Ajit Tiwari
> मुरैना से अनूप मिश्रा की जगह नरेंद्र सिंह तोमर को मिला टिकट
> शहडोल से मौजूदा सांसद ज्ञानसिंह की जगह हिमाद्रि सिंह को मिला टिकट
> उज्जैन से चिंतामणि मालवीय की जगह अनिल फिरोजिया मिला टिकट
> बैतूल में ज्योति धुर्वे के बजाय दुर्गादास उईके को मिला टिकट
> भिंड से भगीरथ प्रसाद की जगह संध्या राय को मिला टिकट
Advertisement
8:39 PM (6 वर्ष पहले)

ये रही पूरी सूची

Posted by :- Devang Gautam
खंडवा- नंद सिंह चौहान, बैतूल- दुर्गा दास, राजमहल- हेमलाल, गोड्डा- निशिकांत दुबे, धनबाद- पशुपति नाथ सिंह, खूंटी- अर्जुन मुंडा, हजारीबाग- जयंत सिन्हा, अहमदाबाद वेस्ट- किरीट भाई सोलंकी, जामनगर- पूनम बेन, अमरेली- नरेंद्र भाई, खेड़ा- देव सिंह चौहान. मंडी- राम स्वरूप शर्मा, हमीरपुर- अनुराग ठाकुर, शिमला- सुरेश कश्यप, मंड्या से सुमनलता को बीजेपी समर्थन कर रही है, यह निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
8:29 PM (6 वर्ष पहले)

हमीरपुर से अनुराग ठाकुर होंगे उम्मीदवार

Posted by :- Devang Gautam
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से अनुराग ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार होंगे. पार्टी ने नॉर्थ गोवा से श्रीपद नायक, साउथ गोवा से नरेंद्र केशव, रीवा से जनार्दन मिश्रा, शहडोल से हिमांद्री सिंह, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते को टिकट दिया गया है.
8:17 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 46 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश के मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट दिया है.
7:13 PM (6 वर्ष पहले)

महबूबा मुफ्ती अनंतनाग से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

Posted by :- Devang Gautam
पीडीपी ने शनिवार को ऐलान किया कि पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में महबूबा मुफ्ती अनंतनाग सीट पर जीत हासिल की थीं. 2016 में सीएम बनने के बाद उन्होंने ये सीट छोड़ दी.
6:12 PM (6 वर्ष पहले)

मेजर सुरेंद्र पुनिया बीजेपी में शामिल

Posted by :- Devang Gautam
मेजर सुरेंद्र पुनिया भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए हैं. उन्होंने शनिवार को बीजेपी नेता जेपी नड्डा और रामलाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.


Advertisement
6:08 PM (6 वर्ष पहले)

कुछ सांसदों की जगह अन्य को टिकट देने का फैसला काम के आधार पर किया गया: मुंडे

Posted by :- Devang Gautam
भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में कुछ मौजूदा सांसदों की जगह अन्य नेताओं को टिकट देने का निर्णय राज्य नेतृत्व ने उम्मीदवारों के कार्य को देखते हुए किया है.
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का चयन कई मानदंडों जैसे उनके काम, जनता का समर्थन और विश्वास के आधार पर किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा एक मात्र लक्ष्य महाराष्ट्र में ज्यादा से ज्यादा पार्टी उम्मीदवारों को जिताना है.
6:07 PM (6 वर्ष पहले)

एनपीपी ने असम में पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

Posted by :- Devang Gautam
असम में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही ‘नेशनल पीपल्स पार्टी’ (एनपीपी) ने शनिवार को अपने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी का नेतृत्व मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा कर रहे हैं. एनपीपी संसदीय सीट सिलचर से नाज़िया यास्मीन मजूमदार, तेजपुर से राम बहादुर सुनार, कलियाबोर से अब्दुल अजीज, जोरहाट से कमला राजकोनवार और डिब्रूगढ़ से भाबेन बरुआ को मैदान में उतार रही है. असम में 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव 11 अप्रैल से तीन चरणों में होंगे.

6:07 PM (6 वर्ष पहले)

भाजपा में शामिल हुईं बीजद सांसद, कंधमाल से मिल सकता है टिकट

Posted by :- Devang Gautam
बीजू जनता दल (बीजद) की कंधमाल से सांसद प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह शनिवार को पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गईं. भाजपा ने कंधमाल लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है और सिंह को अपने ही निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.

5:46 PM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में हुआ सीटों का बंटवारा

Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का महाराष्ट्र में खाका तैयार हो गया है. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. 26 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी और 22 सीटों पर एनसीपी चुनाव लड़ेगी. एनसीपी ने अपने खाते से एक सीट युवा स्वाभिमानी पार्टी को दी है. कांग्रेस और एनसीपी दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने खाते से 2 सीटें छोटी पार्टियों की दी है. यानी कि कांग्रेस 24 सीटों पर और एनसीपी 20 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. महागठबंधन का दावा है कि गठबंधन में 56 पार्टियां शामिल हैं.  
4:59 PM (6 वर्ष पहले)

तुमकुर सीट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा

Posted by :- Devang Gautam
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा  तुमकुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वह जेडीएस और कांग्रेस के साझा उम्मीदवार होंगे. देवगौड़ा 25 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे.
Advertisement
4:48 PM (6 वर्ष पहले)

जो अत्याचार सीपीएम के समय होता था वही आज भी हो रहा: राहुल गांधी

Posted by :- Devang Gautam
राहुल गांधी ने कहा कि बंगाल में आपने सालों सीपीएम को देखा, उन्होंने एक संगठन की सरकार चलाई. फिर आपने ममता जी को चुना. जो अत्याचार सीपीएम के समय होता था वही अत्याचार आज ममता जी के समय हो रहा है. मोदी जी को पता होना चाहिए कि बेरोजगार युवा, किसान के घर में चौकीदार नहीं मिलेगा. सिर्फ अनिल अंबानी के घर चौकीदार मिलेगा.
4:45 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल गांधी का ममता बनर्जी और पीएम मोदी पर हमला

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या युवाओं को रोजगार मिला, किसानों को कोई मदद मिली. एक ओर पीएम मोदी झूठ बोलते हैं और दूसरी ओर आपकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वादा करती हैं लेकिन कुछ करती नहीं हैं.
4:14 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी ने कैराना से प्रदीप चौधरी को दिया टिकट

Posted by :- Devang Gautam
BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने कैराना लोकसभा सीट से प्रदीप चौधरी को टिकट दिया है. इसके अलावा नगीना से डॉ. यशवंत, बुलंदशहर से भोला सिंह को टिकट मिला है.
3:11 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल गांधी को केरल से चुनाव लड़ने का न्यौता

Posted by :- Surendra Verma
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के महासचिव ओमान चांडी ने कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस समिति ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केरल के किसी भी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. उन्हें वयनाड सीट ऑफर की गई है. राहुल गांधी इस बारे में आज कभी भी किसी भी समय फैसला ले सकते हैं.
1:23 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद हमने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है और हम डटकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं. यूपीए शासनकाल में कई बम धमाके देश भर में हुए और आपकी पालिसी की तहत बातचीत का रास्ता अपनाया और क्या परिणाम निकला? इसका भी जवाब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को देश की जनता के सामने देना चाहिए. मोदी सरकार की कूटनीतिक सफलता का ही परिणाम है कि जब हमारे जवान सफल एयर स्ट्राइक करके वापस आये और पाकिस्तान ने दुनिया में कोहराम मचाना शुरू किया तो उस वक़्त भी पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी थी और पाकिस्तान अलग थलग पड़ गया
Advertisement
1:21 PM (6 वर्ष पहले)

माफी मांगें राहुल गांधी: अमित शाह

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 7 मार्च को स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एयर स्ट्राइक पर जो सवाल उठे हैं, उसका जवाब मिलना चाहिए. राहुल गांधी किसके सवालों का जवाब चाहते हैं? भारतीय एयर फोर्स पर संदेह करना किसी भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सही नहीं है. इसके लिए राहुल गांधी को देश की जनता, शहीदों के परिवार और सेना से माफी मांगनी चाहिए.
1:16 PM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह ने कांग्रेस से पूछा तीन सवाल

Posted by :- Vishal Kasaudhan
अमित शाह ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी पुलवामा जैसे जघन्य हमले को जो देश की जनता को झंकझोर कर रख देते हैं, उसको आप सामान्य घटना मानते हैं? कुछ लोगों की हरकतों से किसी देश को दोषी नहीं मानना चाहिए, क्या कांग्रेस पार्टी मानती है कि जो आतंकवादी घटनाएं होती हैं इसका पाकिस्तान से संबंध है या नहीं इसको पहले स्पष्ट करो. अगर रिश्ता है तो दोषी कौन? आतंकवादी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से नहीं देना चाहिए, बातचीत से देना चाहिए, क्या ये कांग्रेस पार्टी की आतंकवाद को डील करने की नीति अधिकृत है क्या? जब देश के इस प्रकार के आतंकी हमले होते हैं, देश के नागरिक हताहत होते हैं, देश के जवान शहीद होते हैं और कांग्रेस पार्टी और उनके पदाधिकारी बातचीत का रास्ता सुझाते हैं, इससे कांग्रेंस पार्टी सहमत है क्या?
1:10 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि देश जब आम चुनाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है औरदेश के मतदाताओं में राष्ट्र सुरक्षा का मुद्दा अहम बना हुआ है. ऐसे समय में जो कल कांग्रेस के विदेशी मामलों के प्रभारी सैम पित्रोदा का बयान आया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
11:45 AM (6 वर्ष पहले)

ये हैं बिहार के एलजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट

Posted by :- Vishal Kasaudhan
एलजेपी प्रत्याशी- वैशाली से वीणा देवी, हाजीपुर से पशुपति पारस, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, नवादा से चंदन कुमार, जमुई से चिराग कुमार पासवान को टिकट. खगड़िया सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं.
11:42 AM (6 वर्ष पहले)

ये हैं बिहार के जेडीयू प्रत्याशियों की लिस्ट

Posted by :- Vishal Kasaudhan
जेडीयू प्रत्याशी- बाल्मीकि नगर से वैद्यनाथ प्रसाद महतो, सीतामढ़ी से डॉ. बरूण कुमार, झंझारपुर से राम प्रीत मंडल, सुपौल दिलेश्वर कमैत, किशनगंज से महमूद अशरफ, कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्णिया से संतोष कुमार कुशवाहा, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन, सिवान से कविता सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरिधारी यादव, मुंगेर से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, कराकट से महाबली सिंह, जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, गया से विजय कुमार मांझी को टिकट
Advertisement
11:39 AM (6 वर्ष पहले)

ये हैं बिहार के बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी प्रत्याशी- पूर्वी चंपारण से डॉ. संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, शिवहर से रमा देवी, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिंह, सारण से राजीव प्रताप रूड़ी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलीपुत्र  से राम कृपाल यादव, आरा से राज कुमार सिंह, बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे, सासाराम से छेदी पासवान, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को टिकट
11:35 AM (6 वर्ष पहले)

यह है पूरी लिस्ट

Posted by :- Vishal Kasaudhan
11:29 AM (6 वर्ष पहले)

39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान

Posted by :- Vishal Kasaudhan
खगड़िया को छोड़कर सभी 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान हुआ है. शिवहर से बीजेपी की रमादेवी, पूर्णिया से जेडीयू के संतोष कुमार, सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूढ़ी, बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह, हाजीपुर से एलजेपी के पशुपति पारस, पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद, जमुई से एलजेपी के चिराग पासवान को टिकट.
11:26 AM (6 वर्ष पहले)

बिहार में टिकटों का ऐलान

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बिहार में एनडीए ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि पूर्वी चंपारण से बीजेपी ने राधा मोहन सिंह को टिकट दिया गया है. इसके अलावा बाल्मीकिनगर से जेडीयू के बैद्यनाथ प्रसाद, पश्चिम चंपारण से बीजेपी के संजय जायसवाल को टिकट दिया गया है.
10:48 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बिहार में एनडीए नेताओं की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में होने वाली है. इसको बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, एलजेपी प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव संबोधित करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए के प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है.
Advertisement
9:24 AM (6 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी उत्तर प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक सुबह 10.30 बजे होगी. इस बैठक में अध्यक्ष अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, कलराज मिश्र और जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे.
9:23 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होगी और मुझे लगता है कि 6 लोकसभा सीटों (छत्तीसगढ़ में) पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और इन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. 
8:40 AM (6 वर्ष पहले)

इस बार इस फार्मूले पर बांटे उम्मीदवारों को टिकट

Posted by :- Vishal Kasaudhan
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने फैसला लिया है कि 75 से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव नहीं लड़वाया जाएगा. इसलिए घोषणा से पहले पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कलराज मिश्रा से मुलाकात कर पार्टी का फैसला सुना दिया. बीसी खंडूरी और शांता को फ़ोन पर पार्टी के फैसले से अवगत करा दिया गया.
पढ़ें: BJP ने इस बार किस फार्मूले पर बांटे उम्मीदवारों को टिकट, जानें इनसाइड स्टोरी
8:08 AM (6 वर्ष पहले)

पहली लिस्ट में 184 प्रत्याशियों का नाम

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी ने होली के दिन लोकसभा चुनाव के लिए अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे. गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) से डॉ. महेश शर्मा, मुज्जफरनगर से संजीव बालियान, गजियाबाद से वी के सिंह, बागपत से सत्यपाल सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट दिया गया है. उन्नाव से साक्षी महाराज को टिकट दिया गया है.
पढ़ें: BJP की पहली लिस्ट जारी, पढ़ें- कौन दिग्गज नेता कहां से लड़ेगा चुनाव
8:06 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी ने काटे 6 सांसदों के टिकट

Posted by :- Vishal Kasaudhan
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने होली की शाम जारी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 28 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. पार्टी ने इनमें से अपने छह वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए थे. इनमें केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया शामिल हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी और राजनाथ सिंह लखनऊ की अपनी पहले की सीटों पर दोबारा किस्मत आजमाएंगे.पढ़ें: पहली लिस्ट में बीजेपी ने UP के 6 सांसदों के काटे टिकट, उतारे नए उम्मीदवार
Advertisement
7:50 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी आज झारखंड, गुजरात, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, गोवा और मध्यप्रदेश के लगभग 50 से ज़्यादा उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 25 मार्च को है.
7:46 AM (6 वर्ष पहले)

सुषमा नहीं लड़ेंगी चुनाव

Posted by :- Vishal Kasaudhan
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी मध्यप्रदेश के कोर ग्रूप ने सुषमा स्वराज से विदिशा से चुनाव लड़ने का आग्रह किया, जिसे सुषमा स्वराज ने ठुकरा दिया.
7:31 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी ने जारी की 36 प्रत्याशियों की लिस्ट

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी ने शुक्रवार देर रात 36 प्रत्याशियों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी की. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा की पुरी सीट से मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा आंध्रप्रदेश के 23 प्रत्याशियों, असम-मेघालय की 1-1 सीट, महाराष्ट्र की 6 सीटों, ओडिशा की 5 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान हुआ.
Advertisement
Advertisement