संगीतकार आनंद राज आनंद आने वाले दिनों में अगर अपने गानों के जरिए बीजेपी के लिए वोट मांगते नजर आएं तो चौकिएगा मत. क्योंकि म्यूजिक डायरेक्टर आनंद अब नई पारी खेलने वाले हैं, वो भी सियासत में. शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सियासत में आने से पहले आनंद राज आनंद ने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए. कुछ गानों के लिए तो उन्होंने अपनी आवाज भी दी है. आइए एक नजर डालते हैं आनंद राज आनंद के गानों पर..
गाना- ओए राजू प्यार न करियो
फिल्म- हद कर दी आपने
गाना- दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे
फिल्म- मस्ती
गाना- होंठ रसीले
फिल्म- वैलकम