scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka Election Results 2018: Live Blog

aajtak.in | 15 मई 2018, 7:32 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए हुई 222 सीटों पर वोटिंग के बाद आज मतगणना हुई. बीजेपी ने राज्य में जबरदस्त बढ़त हासिल की है और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन उसे बहुमत प्राप्त नहीं हो सका है. जिसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन में सरकार बनाने का फैसला किया है और कुमारस्वामी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. वहीं, बीएस येदियुरप्पा ने भी बीजेपी की सरकार बनाने का दावा पेश किया है. 

 

7:10 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Ranvijay Singh
संसदीय दल की बैठक के लिए अमित शाह बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे.
7:01 PM (7 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी ने कहा- आशा है कांग्रेस-जेडीएस सरकार बनाएंगे

Posted by :- Ranvijay Singh
ममता बनर्जी ने कहा, मुझे आशा है कि कांग्रेस और जेडीएस कर्नाटक में सरकार बनाएंगे. राज्‍यपाल ने 7 दिनों का वक्‍त मांगा है जिसे मैं समझ नहीं पा रही. मैंने एचडी देवेगौड़ा जी से बात कर उन्‍हें शुभकामनाएं दी हैं.
6:51 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Ranvijay Singh
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बीजेपी को वोट करने के लिए कर्नाटक के लोगों का आभार जताया.
6:47 PM (7 वर्ष पहले)

कांग्रेस की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस, सुरजेवाला ने कहा- हमारे गठबंधन के पास बहुमत

Posted by :- Ranvijay Singh
रणदीप सुरजेवाला ने कहा- कांग्रेस और जेडीएस को 56% वोट मिले हैं. हमारे गठबंधन के पास बहुमत है.
Advertisement
6:30 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Ranvijay Singh
एचडी कुमारस्‍वामी ने कहा, हम नहीं जानते येदियुरप्पा ने दो दिन का वक्‍त क्‍यों मांगा है.
6:20 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Ranvijay Singh
सिद्धारमैया ने कहा- हमने राज्‍यपाल से बताया कि हम जेडीएस को समर्थन दे रहे हैं.
6:05 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
एचडी कुमारस्वामी ने भी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि जेडीएस कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है.
6:04 PM (7 वर्ष पहले)

बीजेपी को मिल सकता है सरकार बनाने का मौका

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी को कर्नाटक में सरकार बनाने का मौका मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल सबसे पहले बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दे सकते हैं. ये भी जानकारी आ रही है कि येदियुरप्पा 17 मई को शपथ ले सकते हैं.
5:57 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
जेडीएस अपने विधायकों को बेंगलुरु से बाहर भेज सकती है.
Advertisement
5:56 PM (7 वर्ष पहले)

बीजेपी के संपर्क में JDS के 5 विधायक

Posted by :- Javed Akhtar
दिल्ली से गए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, धर्मेंद्र प्रधान और जेपी नड्डा करीब 6.15 बजे बेंगलुरु पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि जेडीएस के 5 विधायक बीजेपी के सम्पर्क में हैं.
5:50 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
जनता दल सेक्युलर ने बेंगलुरु में शाम 6.15 बजे विधायकों की बैठक बुलाई है.

5:44 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
राजभवन में कांग्रेस नेताओं और जेडीएस नेताओं के बीच मुलाकात.
5:43 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
राजभवन में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के बीच मुलाकात हुई है. वो यहां एक दूसरे से बातचीत करते भी नजर आए.
5:39 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी राजभवन पहुंच गए हैं.
Advertisement
5:35 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया भी राजभवन पहुंच गए हैं. जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी पहले ही राजभवन पहुंच चुके हैं.
5:30 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी नेताओं के बाद जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी भी राजभवन पहुंच गए हैं.
5:28 PM (7 वर्ष पहले)

राज्यपाल से मिले येदियुरप्पा, सरकार बनाने का दावा पेश

Posted by :- Javed Akhtar
राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और हम सदन के पटल पर बहुमत साबित कर देंगे.येदियुरप्पा ने बहुमत साबित करने के लिए 2 दिन का वक्त मांगा है.
5:21 PM (7 वर्ष पहले)

ममता ने की देवेगौड़ा से बात

Posted by :- Javed Akhtar
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा से फोन पर बात की है. उन्होंने देवेगौड़ा को जीत की बधाई देते हुए उनसे कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की आशा जताई है.


5:19 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी नेता श्रीरामुलू भी राजभवन पहुंच गए हैं. बीएस येदियरप्पा पहले से ही अंदर मौजूद हैं.


Advertisement
5:12 PM (7 वर्ष पहले)

कांग्रेस-JDS के पास 115 सीट

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है, लेकिन वह बहुमत के आंकड़े (112) से 7 सीट दूर रह गई है. वहीं, कांग्रेस की 77 और जेडीएस की 38 सीटें मिलाकर गठबंधन के पास 115 सीटें हैं. जिसके बाद आधार पर दोनों दलों ने गठबंधन में सरकार बनाने का दावा किया है. कांग्रेस ने दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन का भी ऐलान किया है.
5:07 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं. वो सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
4:56 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
जेडीएस के नेता राजभवन पहुंचे, लेकिन राज्यपाल ने उनके मुलाकात नहीं की. आधा घंटे बाद कुमारस्वामी भी राजभवन पहुंचेंगे. जेडीएस ने राज्यपाल से समय मांगा है.
4:52 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस नेता डी.के शिवकुमार दोनों निर्दलीय विधायकों को साथ लेकर राजभवन पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल सरकार बनाने के संबंध में किसी भी दल से मिलना नहीं चाहते हैं. बताया जा रहा है कि रिजल्ट घोषित होने तक राज्यपाल किसी से नहीं मिलेंगे.
4:49 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस नेता डी.के शिवकुमार ने कहा कि निर्दलीय विधायक हमारे साथ हैं. उन्होंने विधायक नागेश के समर्थन का दावा किया और कहा कि हमारे पास पर्याप्त सीट हैं और हम कर्नाटक में सेक्युलर चाहते हैं.

Advertisement
4:39 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
गुलाम नबी ने कहा, 'डिप्टी मुख्यमंत्री या मंत्रिमंडल को लेकर कोई चर्चा अभी नहीं हुई है. अभी सिर्फ दोनों पार्टियों ने मिलकर एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में सरकार बनाने का फैसला लिया है.'
4:38 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
आजाद ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस दोनों ने राज्यपाल को चिट्ठी भेज दी है और अपने बहुमत का दावा किया है. आजाद ने कहा कि फिलहाल सरकार बनाने के लिए बीजेपी के पास नंबर नहीं है.
4:38 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी को कर्नाटक में नैतिकता की याद आई है लेकिन उन्हें गोवा, मणिपुर और मेघायल में नैतिकता याद नहीं आई थी.
4:30 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
जेडीएस कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार है. पार्टी ने राज्यपाल से दावा पेश करने के लिए समय मांगा है. जेडीएस ने राज्यपाल से 5.30 से 6 बजे के बीच का वक्त मांगा है.
4:28 PM (7 वर्ष पहले)

बहुमत से 8 सीट दूर बीजेपी

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस ने अब तक के नतीजों के आधार पर बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. कुल 222 सीटों में कांग्रेस को 78 और जेडीएस गठबंधन को 38 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है. दोनों पार्टियां मिलकर 116 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही हैं. जबकि बीजेपी 104 सीटों तक सिमटती नजर आ रही है.
Advertisement
4:24 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बेंगलुरु में सिद्धारमैया राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो जेडीएस का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंपेंगे.

4:19 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक में राजनीतिक हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बात की.

4:17 PM (7 वर्ष पहले)

सिद्धारमैया ने सौंपा इस्तीफा

Posted by :- Javed Akhtar
सिद्धारमैया ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एचडी देवेगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी से मिलेंगे.
4:11 PM (7 वर्ष पहले)

येदियुरप्पा का कांग्रेस पर आरोप

Posted by :- Javed Akhtar
बेंगलुरु में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जनता ने कांग्रेस को नकारा है और बीजेपी को कबूला है. जनता की अस्वीकार्यता के बावजूद कांग्रेस सरकार सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है और जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
4:05 PM (7 वर्ष पहले)

कांग्रेस-JDS गठबंधन के पास बहुमत

Posted by :- Javed Akhtar
अब तक के नतीजों में बीजेपी को 106 सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि कांग्रेस को 77 और जेडीएस गठबंधन को 37 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है. ऐसे में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की कुल सीटें 114 हो रही हैं, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी नंबर से 2 सीटें ज्यादा हैं.
Advertisement
4:02 PM (7 वर्ष पहले)

JDS का दावा- 18 मई को CM की शपथ लेंगे कुमारस्वामी

Posted by :- Javed Akhtar
जेडीएस के महासचिव तनवीर हसन ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि 18 मई को शपथग्रहण समारोह होगा और  एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे.

3:57 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
गवर्नर हाउस पहुंचे सीएम सिद्धारमैया. उनके साथ कांग्रेस नेता परमेश्वरम और दिनेश गुंडूराव भी मौजूद.

3:50 PM (7 वर्ष पहले)

कर्नाटक में दिलचस्प हुआ मुकाबला

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक में अब तक बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया है. जिसके चलते कांगेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाने का निर्णय किया है. इस फॉर्मूले के बाद सियासत गरमा गई है.  जी. परमेश्वरम के नेतृत्व में कांग्रेस का एक डेलीगेशन राज्यपाल हाउस पहुंचा, लेकिन उन्हें वहां एंट्री ही नहीं मिली और वापस लौटना पड़ा.
3:38 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- ankur kumar
जेडीएस नेता श्रवणा का दावा- हम जीतेंगे कर्नाटक चुनाव का कप
3:34 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- ankur kumar
आज बीजेपी के सीएम फेस येदियुरप्‍पा और अन्‍य नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे
Advertisement
3:33 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- ankur kumar
रानीबेन्‍नुर के स्‍वतंत्र उम्‍मीदवार आर शंकर से बात कर रही है कांग्रेस, वरिष्‍ठ नेता डीके श‍िवकुमार ने स्‍वतंत्र उम्‍मीदवार से पार्टी को समर्थन देने को कहा
3:30 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- ankur kumar
येदियुरप्‍पा का द‍िल्‍ली दौरा रद्द
3:18 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- ankur kumar
दिल्‍ली: अमित शाह के घर बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक
3:16 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- ankur kumar
अमित शाह के निर्देश पर धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा और प्रकाश जावड़ेकर बेंगलुरु जा रहे हैं
3:14 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- ankur kumar
दिल्‍ली: अमित शाह के घर पहुंचे जेपी नड्डा और जावड़ेकर
Advertisement
3:11 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- ankur kumar
येद‍ियुरप्‍पा ने कहा, पूरे नतीजे आना अभी बाकी
3:08 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- ankur kumar
सिद्धारमैया ने कहा, कांग्रेस जेडीएस को समर्थन वाली चिट्ठी राज्‍यपाल को सौंपेगी, जेडीएस को सीएम पद का प्रस्‍ताव
3:06 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- ankur kumar
देवेगौड़ा के घर जाएंगे गुलाम नबी आजाद और गहलोत
3:05 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- ankur kumar
सूत्र: पूरे नतीजे आने का इंतजार कर रही है बीजेपी
3:04 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- ankur kumar
देवेगौड़ा के घर पहुंचे कुमारस्‍वामी, बातचीत जारी
Advertisement
2:55 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस का बड़ा दांव,   JDS को बाहर से समर्थन का किया ऐलान
2:44 PM (7 वर्ष पहले)

शाम 4 बजे इस्तीफा देंगे सिद्धारमैया

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे. सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव हार गए हैं, जबकि बदामी सीट का फाइनल रिजल्ट आना अभी बाकी है.
2:34 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक चुनाव नतीजों पर बीजेपी की सहयोगी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सिर्फ एक बार ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव लड़े, जितनी भी शंकाएं हैं दूर हो जाएंगी.

2:31 PM (7 वर्ष पहले)

कांग्रेस को अब तक नहीं मिला JDS का ग्रीन सिग्नल

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक में अब तक नतीजों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं हो पाया है. जिसके चलते राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस जनता दल सेक्युलर के साथ मिलकर सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है. यहां तक कि कांग्रेस जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए भी राजी है. हालांकि, अब तक जेडीएस की तरफ से कांग्रेस को ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है.
2:21 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी. परमेश्वरम ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने कोरातगेरे सीट पर 9900 वोटों से जीत दर्ज की है.
Advertisement
2:17 PM (7 वर्ष पहले)

बीजेपी ने कहा- मिल जाएगा बहुमत

Posted by :- Javed Akhtar
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कर्नाटक चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि बीजेपी बहुमत का आंकड़ा आसानी से प्राप्त कर लेगी. उन्होंने ये भी कहा कि वो सरकार बनाने के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं.
2:12 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कर्नाटक की हार से राहुल गांधी और पार्टी के भविष्य पर कुछ असर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी का 2019 में पार्टी के लिए काफी अहम रोल है और वो प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी की ओर से बिल्कुल सही चेहरे हैं.
2:10 PM (7 वर्ष पहले)

106 सीटों पर आगे बीजेपी

Posted by :- Javed Akhtar
अभी तक के नतीजों में बीजेपी 106 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 73 और जेडीएस 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सरकार बनाने के लिए 112 सीटों की जरूरत है. ऐसे में कांग्रेस जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाओं पर विचार कर रही है.
2:06 PM (7 वर्ष पहले)

सरकार बनाने के लिए एक्टिव हुई कांग्रेस

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक में मौजूद अपने नेता गुलाम नबी आजाद से बात की है. बताया जा रहा है कि सोनिया ने गुलाम नबी को सरकार बनाने पर मंथन के लिए कहा है. कांग्रेस जेडीएस नेता कुमारस्वामी को सीएम बनाने पर विचार कर रही है.
Advertisement
2:00 PM (7 वर्ष पहले)

श्रीरामुलू ने राहुल को बताया बच्चा

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने पर बीजेपी गदगद है. राज्य के बीजेपी नेता श्रीरामुलू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी की है. उन्होंने राहुल को 'बच्चा और नासमझ' बताया है.
1:56 PM (7 वर्ष पहले)

जीत गए येदियुरप्पा

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने 35397 वोटों से अपने विरोधी प्रत्याशी को मात दी है.
1:54 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
सीएम सिद्धारमैया के बेटे डॉ. यतींद्र 50 हजार वोटों से जीत गए हैं. वह वरुणा विधानसभा सीट से मैदान में थे.
1:48 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार हुबली की धारवाड़ सेंट्रल सीट से जीत गए हैं.
1:30 PM (7 वर्ष पहले)

सिद्धारमैया के 11 मंत्रियों पर हार का खतरा

Posted by :- Javed Akhtar
सीएम सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव हार गए हैं. उनकी कैबिनेट के 11 मंत्रियों पर भी हार का खतरा मंडरा रहा है. ये सभी मंत्री अभी तक के नतीजों में पीछे चल रहे हैं.
Advertisement
1:23 PM (7 वर्ष पहले)

चामुंडेश्वरी से हारे सिद्धारमैया

Posted by :- Javed Akhtar
सीएम सिद्धारमैया को बड़ा झटका लगा है. वह अपनी परंपरागत सीट चामुंडेश्वरी से चुनाव हार गए हैं. जेडीएस प्रत्याशी जी.टी देवेगौड़ा ने उन्हें 30 हजार वोटों से हराया है.

1:21 PM (7 वर्ष पहले)

दोनों सीटों से जीते कुमारस्वामी

Posted by :- Javed Akhtar
जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी दोनों सीटों से चुनाव जीत गए हैं. वह रामनगर और चन्नपट्टण से चुनाव मैदान में थे.

1:07 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नाटक में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को जीत की बधाई दी है. 

1:04 PM (7 वर्ष पहले)

बीजेपी के ग्राफ में गिरावट

Posted by :- Javed Akhtar
रुझानों में बहुमत के आंकड़े से पार निकली बीजेपी को हल्का झटका लगा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 108 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस की लीड बढ़कर 72 सीटों तक पहुंच गई है. वहीं, जेडीएस 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
Advertisement
12:56 PM (7 वर्ष पहले)

फिर चला अमित शाह का जादू: ईरानी

Posted by :- Javed Akhtar
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कर्नाटक की जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया है कि अमित शाह का जादू एक बार फिर चल गया है. स्मृति ने लिखा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक में इतिहास रचा है.'



12:45 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपने घर के पिछवाड़े के मंदिर में नहीं गए, लेकिन कर्नाटक में मंदिर-मंदिर जाते रहे हैं.देश की जनता ने अब मन बना लिया है अब यूं ही पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास यात्रा चलती रहे.
12:42 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से जब यह सवाल किया गया कि कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठा रही है, तो इस पर वह ठहाके लगाकर हंसने लगे. उन्होंने ये भी कहा कि जमीनी स्तर पर देशभर में हिंदुओं को संगठित करने की प्रक्रिया चल रही है. इसमें कांग्रेस ने जो लिंगायत का कार्ड खेलकर विभाजनकारी काम करने कोशिश की, उसका उसे नुकसान हुआ. 
12:10 PM (7 वर्ष पहले)

बीजेपी में जश्न

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक में मिली जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल है. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को लड्डू खिलाकर जीत की खुशी बांटी.
Advertisement
12:04 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी के कर्नाटक चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जनता गुड गवर्नेंस चाहती है, इसीलिए उसने बीजेपी को चुना है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के लिए बहुत बड़ी जीत है.

12:01 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
विपरीत नतीजों पर कांग्रेस नेता और सिद्धारमैया कैबिनेट के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव में बहुत अच्छी कोशिश की है. उन्होंने इस हार के लिए प्रदेश की लीडरशिप को जिम्मेदार ठहराया है.
11:57 AM (7 वर्ष पहले)

बदामी से आगे चल रहे हैं सिद्धारमैया

Posted by :- Javed Akhtar
बदामी सीट से सीएम सिद्धारमैया 4000 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि उनके बेटे यतींद्र वरुणा सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि, चामुंडेश्वरी सीट से सिद्धारमैया काफी पीछे चल रहे हैं.
11:52 AM (7 वर्ष पहले)

शाम में दिल्ली पहुंचेंगे येदियुरप्पा

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा दोपहर 3 बजे की फ्लाइट लेकर दिल्ली आएंगे. यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में शपथग्रहण की तारीख पर चर्चा होगी.
Advertisement
11:36 AM (7 वर्ष पहले)

ओल्ड मैसूर का रिजल्ट

Posted by :- Javed Akhtar
अब तक के नतीजों में ओल्ड मैसूर की 64 सीटों में से 16 पर बीजेपी और 19 पर कांग्रेस आगे चल रही है. यहां जेडीएस को सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जेडीएस 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
11:34 AM (7 वर्ष पहले)

मुंबई कर्नाटक का रिजल्ट

Posted by :- Javed Akhtar
अब तक के नतीजों में हैदराबाद कर्नाटक की 50 सीटों में से 33 पर बीजेपी और 13 पर कांग्रेस आगे चल रही है. जबकि जेडीएस 2 सीटों पर आगे है.

11:33 AM (7 वर्ष पहले)

हैदराबाद कर्नाटक का रिजल्ट

Posted by :- Javed Akhtar
अब तक के नतीजों में हैदराबाद कर्नाटक की 40 सीटों में से 20 पर बीजेपी और 16 पर कांग्रेस आगे चल रही है. जबकि जेडीएस 4 सीटों पर आगे है.
11:32 AM (7 वर्ष पहले)

करावली कोस्टल एंड हिल्स का रिजल्ट

Posted by :- Javed Akhtar
अब तक के नतीजों में करावली कोस्टल एंड हिल्स की 19 सीटों में से 16 पर बीजेपी और 3 पर कांग्रेस आगे चल रही हैं.

11:30 AM (7 वर्ष पहले)

बेंगलुरु सिटी का रिजल्ट

Posted by :- Javed Akhtar
अब तक के नतीजों में बेंगलुरु सिटी की 28 सीटों में से 26 के रुझान आ गए हैं. इनमें से बीजेपी और कांग्रेस 12-12 सीटों पर आगे चल रही हैं. यहां जेडीएस 2 सीटों पर आगे है.

Advertisement
11:29 AM (7 वर्ष पहले)

सेंट्रल कर्नाटक का रिजल्ट

Posted by :- Javed Akhtar
अब तक के नतीजों में सेंट्रल कर्नाटक की 23 सीटों में 15 पर बीजेपी आगे है, जबकि कांग्रेस को महज 5 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. यहां जेडीएस 3 सीटों पर आगे है.

11:22 AM (7 वर्ष पहले)

कांग्रेस की हार पर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Posted by :- Javed Akhtar
तृणमूल कांग्रेस चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने कर्नाटक में कांग्रेस की हार पर गठबंधन का राग छेड़ा है. उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस जेडीएस से गठबंधन कर लेती, तो नतीजे कुछ और होते.
11:19 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
चामुंडेश्वरी सीट से जेडीएस के जीटी देवेगौड़ा सीएम सिद्धारमैया से आगे चल रहे हैं. उन्होंने 17000 वोटों की लीड बनाई हुई है. इस पर उन्होंने कहा, 'सिद्धारमैया को जनता ने नकार दिया है. वो अपने व्यवहार और बदजुबानी की वजह से हारे हैं.'



11:11 AM (7 वर्ष पहले)

शाम 6 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक नतीजों के बाद आज दिल्ली में शाम 6 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी इस बैठक का नेतृत्व करेंगे. वहीं, इस बैठक से पहले दोपहर 3 बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Advertisement
11:02 AM (7 वर्ष पहले)

बीजेपी में जश्न का माहौल

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी में जश्न का माहौल शुरू हो गया है. मैंगलोर में बीजेपी कार्यकर्ता जीत की खुशी मना रहे हैं. वहीं, बेंगलुरु में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के घर मिठाई बांटकर जीत का स्वाद चखा जा रहा है.

10:57 AM (7 वर्ष पहले)

फिर आगे हुए श्रीरामुलू

Posted by :- Javed Akhtar
बदामी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार श्रीरामुलू फिर से आगे हो गए हैं. वो कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम सिद्धारमैया से 500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10:55 AM (7 वर्ष पहले)

120 सीट तक पहुंची बीजेपी की बढ़त

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी की बढ़त अब 120 सीटों तक पहुंच गई. सभी 222 सीटों के रुझान आ गए हैं. जिनमें कांग्रेस महज 58 सीटों पर फिलहाल आगे है. जबकि जेडीएस 42 सीटों पर लीड कर रही है.

10:46 AM (7 वर्ष पहले)

बहुमत के आंकड़े तक पहुंची बीजेपी

Posted by :- Javed Akhtar
अब तक के रुझानों में बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुंचती दिखाई दे रही है. बीजेपी 117 सीटों पर आगे चल रही है, यानी बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में खड़ी नजर आ रही है. जबकि कांग्रेस 59 और जेडीएस 44 सीटों पर आगे है.
Advertisement
10:36 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
रामनगर सीट से आगे हो गए हैं कुमारस्वामी. वो फिलहाल 350 वोटों से आगे हैं. बदामी सीट पर आगे चल रहे हैं सीएम सिद्धारमैया. कोस्टल कर्नाटक, मुंबई कर्नाटक और सेंट्रल कर्नाटक में आगे चल रही है बीजेपी.  

10:30 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
रामनगर सीट से जेडीएस के कुमारस्वामी 2000 वोटों से पीछे हो गए हैं. चामुंडेश्वरी में जीटी देवेगौड़ा 15943 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर सीएम सिद्धारमैया हैं.


10:26 AM (7 वर्ष पहले)

बदामी में आगे निकले सिद्धारमैया

Posted by :- Javed Akhtar
चामुंडेश्वरी सीट पर 12000 वोट से पीछे चल रहे हैं सीएम सिद्धारमैया, जबकि बदामी सीट पर वो 160 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां उनके सामने बीजेपी के श्रीरामुलू हैं.
10:23 AM (7 वर्ष पहले)

महज 305 वोट से आगे श्रीरामुलू

Posted by :- Javed Akhtar
बदामी सीट से बीजेपी उम्मीदवार श्रीरामुलू की बढ़त का अंतर बहुत कम हो गया है. वो फिलहाल सीएम सिद्धारमैया से 305 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Advertisement
10:17 AM (7 वर्ष पहले)

कांग्रेस की हार पर उमर का ट्वीट

Posted by :- Javed Akhtar
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कर्नाटक में कांग्रेस की हार पर जूलियस सीजर का एक फ्रेज इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने ट्वीट में 'Et tu #Karnataka' लिखा. जिसका मतलब है, कर्नाटक तुम भी. यानी कर्नाटक में भी कांग्रेस की हार.
10:08 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बेंगलुरु ग्रामीण में 2 सीटों पर आगे चल रही है जेडीएस, 1 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर आगे है कांग्रेस.
10:06 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बेंगलुरु में बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल. जश्न मना रहे हैं कार्यकर्ता.
10:04 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
सभी 222 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. जिनमें 109 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 68 सीटों पर आगे है. जेडीएस को 43 सीटों पर बढ़त है. बीजेपी बहुमत के आंकड़े (112) से महज तीन सीट दूर है.
Advertisement
10:00 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजापुर सीट से बीजेपी आगे है. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र की 15 सीटों पर बीजेपी, 9 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर जेडीएस आगे है.

9:53 AM (7 वर्ष पहले)
9:51 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी अब बहुमत की ओर बढ़ रही है. अब तक के नतीजों में बीजेपी 106 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 64 और जेडीएस 45 सीटों पर आगे है.
9:48 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत जी से चर्चा होगी, जो भी हालात बनेंगे उसके मुताबिक हाई कमान के आदेश पर फैसला लिया जाएगा.
9:41 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद कर्नाटक चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement
9:38 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने के बीच दिल्ली में हलचल बढ़ गई है. केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे हैं.

9:36 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से 3420 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस के जीबी मालातेश हैं.
9:34 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस की सीटों में अचानक इजाफा हुआ है. बीजेपी अब 93 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 80 पर बढ़त बनाए हुए है. जेडीएस अब 41 सीटों पर आगे चल रही है.
9:33 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बेल्लारी में मिठाई बांट रहे हैं बीजेपी उम्मीदवार श्रीरामुलू. बदामी सीट से सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मैदान में.

9:27 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
सिद्धारमैया बदामी सीट से आगे हो गए हैं. जबकि चामुंडेश्वरी से वो अब भी पीछे हैं. वहीं, उनके बेटे यतींद्र वरुणा सीट से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
9:26 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
अब तक के रुझानों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस की बढ़त अब 64 सीटों तक सिमट आई है. जबकि बीजेपी की लीड बढ़कर 98 सीटों तक पहुंच गई है. वहीं जेडीएस 29 सीटों पर आगे है.
9:14 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि राजनीति में रास्ते खुले रहते हैं. उन्होंने कहा कि जो करीबी लोग होते हैं, उनके साथ हमेशा विकल्प खुले रहते हैं.
9:10 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
सिद्धारमैया के घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है. वह बदामी और चामुंडेश्वरी सीट से मैदान में हैं और दोनों जगह पीछे चल रहे हैं.
9:07 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दोनों सीटों से पीछे हैं. वो बदामी और चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव लड़े थे. वहीं, जेडीएस के एचडी देवेगौड़ा के दोनों बेटे आगे चल रहे हैं. चित्तापुर से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे भी आगे चल रहे हैं.
9:04 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी 82 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 80 सीटों पर लीड कर रही है. जबकि जेडीएस गठबंधन 25 सीटों पर आगे है.

Advertisement
8:58 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बादामी से बीजेपी उम्मीदवार श्रीरामुलु ने आजतक से कहा कि बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी. सिद्धारमैया सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है. जेडीएस से गठबंधन पर कोई बात नहीं हुई है.
8:56 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक चुनाव रुझानों में बीजेपी 81 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 77 सीटों पर लीड कर रही है. जेडीएस गठबंधन 25 सीटों पर आगे है.
8:53 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
ताजा रुझानों में कांटे की टक्‍कर. बीजेपी 79 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 79 सीटों पर लीड कर रही है. जेडीएस गठबंधन 25 सीटों पर आगे है.
8:52 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक चुनाव रुझानों में सिद्धारमैया दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं.
8:51 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
ताजा रुझानों में बीजेपी 82 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 76 सीटों पर लीड कर रही है. जेडीएस गठबंधन 25 सीटों पर आगे है.
Advertisement
8:47 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
शिकारीपुरा सीट से बीजेपी के येदियुरप्पा आगे हैं. जेडीएस के कुमारस्वामी रामनगर सीट से आगे.
8:45 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी 75 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 67 सीटों पर लीड कर रही है. जेडीएस गठबंधन 24 सीटों पर आगे है.
8:42 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी 71 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर लीड कर रही है. जेडीएस गठबंधन 24 सीटों पर आगे है.

8:36 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है. अब बीजेपी 63 सीटों पर आगे हो गई है. जबकि कांग्रेस 60 और जेडीएस गठबंधन 23 सीटों पर फिलहाल आगे है.

8:35 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बादामी सीट से सिद्धारमैया आगे हो गए हैं. मैंगलोर दक्षिण में कांग्रेस आगे चल रही है. विजयपुरा शहर से बीजेपी आगे है.
Advertisement
8:33 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
चामुंडेश्वरी सीट पर सिद्धारमैया पीछे चल रहे हैं. उनके सामने जेडीएस के जी. टी. देवेगौड़ा करीब 7 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.
8:30 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
222 में 124 सीटों से रुझान आ रहे हैं. जिसमें 61 पर कांग्रेस, 49 पर बीजेपी और 16 पर जेडीएस गठबंधन आगे है.

8:28 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
जनार्दन रेड्डी के भाई सोमशेखर रेड्डी और करुणाकरण रेड्डी आगे चल रहे हैं. वरुणा सीट से सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र आगे. दावणगेरे नॉर्थ से मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे आगे.

8:26 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
शिकारीपुरा सीट से बीजेपी के येदियुरप्पा आगे हैं. जेडीएस के कुमारस्वामी रामनगर सीट से आगे. सिद्धारमैया बादामी और चामुंडेश्वरी दोनों सीट से पीछे हैं. बेल्लारी से बीजेपी के सोमशेखर रेड्डी आगे हैं.
8:23 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. कांग्रेस 32 और बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि जेडीएस गठबंधन 11 सीटों पर आगे है.
Advertisement
8:19 AM (7 वर्ष पहले)

कर्नाटक की काउंटिंग पर दिलचस्प बहस

Posted by :- Javed Akhtar
8:16 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी की बढ़त अब 15 सीटों पर हो गई है. जबकि कांग्रेस 22 सीटों पर लीड कर रही है. जेडीएस गठबंधन 6 सीट पर आगे है. 
8:13 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
शुरुआती रुझान में कांग्रेस 18, बीजेपी 9 और जेडीएस गठबंधन 3 सीटों पर आगे चल रही है.

Advertisement
8:13 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
शुरुआती रुझान में कांग्रेस 18, बीजेपी 7 और जेडीएस गठबंधन 3 सीटों पर आगे चल रही है.

8:11 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
देवानागरे उत्तर और दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है. हरिहारा सीट से भी कांग्रेस आगे है. चामुंडेश्वरी सीट पर भी काउंटिंग आरंभ हो गई है. शिकारीपुरा से येदियुरप्पा आगे चल रहे हैं.

8:07 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस 17 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि शुरुआती रुझान में बादामी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धारमैया आगे चल रहे हैं. बीजेपी 4 और जेडीएस 3 सीटों पर आगे चल रही है.
8:04 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
शुरुआती रुझान में 12 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. जबकि बीजेपी को 3 और जेडीएस को 3 सीट पर बढ़त मिली है.
8:03 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
जेडीएस प्रत्याशी एच डी कुमारस्वामी को शुरुआती बढ़त. रामनगर सीट से मैदान में हैं कुमारस्वामी.

Advertisement
8:01 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं.
7:57 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
कुमारस्वामी ने अपनी पत्नी संग काल भैरवेश्वर मंदिर में पूजा की.
7:47 AM (7 वर्ष पहले)

कर्नाटक की राजनीति के 20 बड़े चेहरे

Posted by :- Javed Akhtar


7:47 AM (7 वर्ष पहले)

राहुल ने कहां-कहां की रैली

Posted by :- Javed Akhtar
Advertisement
7:37 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में जीत के लिए हवन किया.
7:28 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के घर पहुंचे पुजारी. येदियुरप्पा के नाम पर दुग्धाभिषेक किया गया, जिसके बाद पुजारी उन्हें प्रसाद देने पहुंचे.
7:21 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी मतगणना से पहले मंदिर गए.
7:18 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
बादामी सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रीरामुलू ने मतगणना आरंभ होने से पहले मंदिर में पूजा की. उनके सामने मुकाबले में सिद्धारमैया हैं.
Advertisement
7:14 AM (7 वर्ष पहले)

इन सीटों पर सबकी नजर

Posted by :- Javed Akhtar
7:13 AM (7 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने कहां-कहां की रैली

Posted by :- Javed Akhtar
7:06 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी आज बेंगलुरु में ही रहेंगे. वो आज ही विदेश से लौटे हैं.
Advertisement
6:36 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar



6:31 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Javed Akhtar
आज आएगा कर्नाटक की सियासी परीक्षा का परिणाम. सुबह 8 बजे से होगी वोटों की गिनती.
1:15 PM (7 वर्ष पहले)

कुछ देर बाद शुरू हो जाएगी कर्नाटक में वोटों की गिनती

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती कुछ देर बाद शुरू हो जाएगी. 12 मई को 222 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसके बाद आज नतीजों का दिन है.
Advertisement
Advertisement