scorecardresearch
 

छपरा से बीजेपी के उम्‍मीदवार हैं जनार्दन सिंह सिगरीवाल

जनार्दन सिंह सिगरीवाल: पूर्व मंत्री और तीन बार विधायक रह चुके 47 साल के जनार्दन सिंह सिगरीवाल जलालपुर से बीजेपी के विधायक हैं.

Advertisement
X

जनार्दन सिंह सिगरीवाल: पूर्व मंत्री और तीन बार विधायक रह चुके 47 साल के जनार्दन सिंह सिगरीवाल जलालपुर से बीजेपी के विधायक हैं.

2005 में सिगरीवाल ने निर्दलीय उम्‍मीदवार के तौर पर चुनाव जीता था, लेकिन 2005 में दो बार हुए चुनावों में उन्‍होंने बीजेपी के टिकट पर जलालपुर सीट अपने कब्‍ज़े में की.

हालांकि सिगरीवाल इस बार बीजेपी के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं, क्‍योंकि परिसीमन के बाद जलालपुर विधानसभा क्षेत्र को खत्‍म कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement