scorecardresearch
 

बसंती घूमीं मथुरा, धन्नो पर नहीं ऑडी से

ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी मथुरा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वह अपने चुनाव प्रचार के सिलसिले में इन दिनों वहां दौरा कर रही हैं.

Advertisement
X
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी

ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी मथुरा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वह अपने चुनाव प्रचार के सिलसिले में इन दिनों वहां दौरा कर रही हैं.

यह दौरा यहां के लोगों के लिए उत्सुकता का विषय है. अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि हेमा मालिनी गुरुवार को चुनाव प्रचार में निकलीं, लेकिन किसी साधारण सवारी पर नहीं बल्कि चमचमाती काली ऑडी कार पर. उनके काफिले में कई कारें थीं और पुलिस की दो गाड़ियां सायरन बजाती हुई आगे-आगे चल रही हैं. हेमा कार से ही लोगों का अभिवादन करती हैं. लोग उनकी कार के पीछे-पीछे भागते हैं.

वह कार से बहुत कम उतरती हैं. लेकिन जब वह उतरती हैं तो उनके इर्द-गिर्द तगड़े बाउंसरों का एक ग्रुप होता है जो उनके चारों ओर घेरा डाल देता हैं ताकि वो भीड़ से बची रहें. इसी घेरे में वह मंदिरों में जा-जाकर आशीर्वाद मांगती हैं. लेकिन इसके सिवा वह कहीं गाड़ी से नहीं उतरतीं.


बुधवार को हेमा मालिनी ने बांके बिहारी मंदिर में प्रार्थना की. उसके बाद वह यमुना घाट गईं. उन्होंने वहां के लोगों से वादा किया कि वह यमुना को साफ करने के अभियान में जुटेंगी. उन्होंने दावा किया कि वह गंगा को साफ करने के अभियान से भी जुड़ी थीं.

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वह कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त हैं. उन्होंने कहा कि वह नृत्यांगना हैं और इस कारण कृष्ण से उनका लगाव है. कृष्ण ने उन्हें सब कुछ दिया. उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन से उनका पुराना जुड़ाव है. उन्होंने वादा किया कि अगर वह चुनी गईं तो वह मथुरा को एक तीर्थक्षेत्र घोषित करवा देंगी.

Advertisement

हेमा मालिनी ने वहां स्वच्छ मथुरा, सुंदर मथुरा का नारा दिया. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में लोगों की मानसिकता बदलनी ही चाहिए. देश को साफ रखने में लोगों की भागीदारी जरूरी है. हेमा अपने को जाट बहू कहती हैं. उनके पति धर्मेन्द्र भी अपनी दोनों बेटियों के साथ यहां आकर उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे.


मथुरा पहुंचकर हेमा गिरिराज के दर्शन करने पहुंची. उन्हें यहां कुछ कार्यकर्ताओं से मिलना था, लेकिन वो अपनी ऑडी से नीचे नहीं उतरीं. कुछ मीडियाकर्मी उनकी बाइट लेना चाहते थे, लेकिन पत्रकारों को भी गाड़ी में से ही उनकी बाइट लेनी पड़ी. जब उनसे गाड़ी से नीचे नहीं उतरने पर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी ऑडी में से ही मीडिया से बात करते हुए कहा ‘देखि‍ए मैं एक कालाकार हूं. महिला हूं. इतनी भीड़ में अगर आप मुझसे कहेंगे कि आप नीचे उतर कर जाओ तो मैं ये नहीं कर सकती. मेरे लिए काफी सिक्योरिटी की जरूरत पड़ती है.’

Advertisement
Advertisement