scorecardresearch
 
Advertisement

हरियाणा Exit Poll: खतरे में खट्टर सरकार, हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा इस बार

aajtak.in | 22 अक्टूबर 2019, 10:33 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले गए. अब हर किसी को 24 अक्टूबर को आने वाले नतीजों का इंतजार है. लेकिन उससे पहले आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सामने आ गया है. एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. यहां पर त्रिशंकु विधानसभा के संकेत मिल रहे हैं. बीजेपी को 32 से 44 सीट, कांग्रेस को 30 से 42 सीट मिल सकती है. वोट शेयर की भी बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस में ज्यादा अंतर नहीं है. बीजेपी को 33 फीसदी तो कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिल रहा है.

 

 

8:18 PM (6 वर्ष पहले)

किसको कितना वोट प्रतिशत

Posted by :- Devang Gautam
7:58 PM (6 वर्ष पहले)

खट्टर नहीं कर पाए कमाल

Posted by :- Devang Gautam
7:49 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी पर बरसे हुड्डा

Posted by :- Devang Gautam
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने 154 वादे किए थे और एक भी वादे को वो पूरा नहीं कर पाए. हालांकि उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट अच्छा किया. बीजेपी अपराध पर रोक नहीं लगा पाई.


7:47 PM (6 वर्ष पहले)

एग्जिट पोल पर क्या बोले हुड्डा

Posted by :- Devang Gautam
पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद सिंह हुड्डा ने आजतक के एग्जिट पोल की तारीफ करते हुए कहा कि हमें और समय मिलता तो और सीटें आतीं. उन्होंने कहा कि मैंने संगठन में बदलाव की बात कही थी किसी को अलग करने की बात नहीं की थी. हर जगह से हमें सहयोग मिला और 24 अक्टूबर को जब नतीजे आएंगे तो हमें बहुमत मिलेगा. पूर्व सीएम ने कहा कि ये चुनाव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लड़ा. हमने जमीन पर काम किया. दुष्यंत चौटाला के साथ जाने के सवाल को वो टाल गए और कहा कि हमें बहुमत मिलेगा और अभी कहना सही नहीं है.


Advertisement
7:36 PM (6 वर्ष पहले)

किसको कितनी सीटें

Posted by :- Devang Gautam

7:25 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी को 33 फीसदी वोट

Posted by :- Devang Gautam
एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 33 फीसदी और कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

7:21 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में किसको कितनी सीटें

Posted by :- Devang Gautam
हरियाणा में बीजेपी को 32-44 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिल सकती हैं. जेजेपी को 6 से 10 और अन्य को भी 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है.


7:18 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा

Posted by :- Devang Gautam
हरियाणा चुनाव पर आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सामने आ गया है. हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के संकते हैं. यानी कि यहां पर किसी को भी बहुमत नहीं मिल रहा है.


7:15 PM (6 वर्ष पहले)

2014 में क्या थे नतीजे

Posted by :- Devang Gautam
2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 47 और कांग्रेस 15 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं अन्य के खाते में 28 सीटें गई थीं. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी का वोट शेयर 33 फीसदी, कांग्रेस का 21 फीसदी और अन्य का 46 फीसदी रहा था.
Advertisement
7:06 PM (6 वर्ष पहले)

23,118 लोगों से बात कर जुटाए आंकड़े

Posted by :- Devang Gautam
आजतक-एक्सिस माई इंडिया EXIT POLL के आंकड़े 23,118 लोगों से बात कर जुटाए गए हैं. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों से आंकड़े जुटाए गए हैं.
7:02 PM (6 वर्ष पहले)

कौन कितने सीटों पर लड़ रहा

Posted by :- Devang Gautam
हरियाणा की सभी 90 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी 87 और इनेलो 81 सीटों पर मैदान में है. भाकपा 4 और माकपा 7 सीटों पर लड़ रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है.
6:48 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

हरियाणा में कुल 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हरियाणा में कुल वोटर्स की संख्या 1,82,82,570 है. राज्य में मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच है. जाट प्रभुत्व वाली कुछ सीटों पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की ओर से चुनौती दी जा रही है. जेजेपी, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) से अलग हुआ गुट है. जेजेपी की अगुवाई दुष्यंत चौटाला (31) कर रहे हैं, जिन्हें उनके परदादा देवीलाल के राजनीतिक विरासत के वास्तविक उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.
6:21 PM (6 वर्ष पहले)

कुछ देर में आएगा हरियाणा का एग्जिट पोल

Posted by :- Devang Gautam
अब से कुछ देर में हरियाणा विधानसभा चुनाव पर सबसे सटीक और सबसे भरोसेमंद आजतक-AXIS MY INDIA का एग्जिट पोल सामने आएगा. ये एग्जिट पोल हरियाणा विधानसभा चुनावों के एक दिन बाद आ रहा है. बता दें कि हरियाणा में शाम 5 बजे तक कतार में लग चुके वोटरों ने रात 9 बजे तक मतदान किया. मतदान दोपहर तक बेहद सुस्त था लेकिन खत्म होते-होते ठीक-ठाक हो गया. कुल मिलाकर हरियाणा में 65.10 फीसदी मतदान हुआ.  जनता के सामने एक तरफ 5 साल से सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी सरकार थी. दूसरी तरफ बिखरा विपक्ष. 90 सीटों पर हुए चुनाव में जनता का फैसला EVM में कैद हो गया. 24 तारीख को नतीजे आएंगे, लेकिन उससे पहले आपके सामने आने वाला है आजतक-AXIS MY INDIA का एग्जिट पोल.

5:28 PM (6 वर्ष पहले)

अन्य EXIT POLLS में हरियाणा में किसको बहुमत

Posted by :- Devang Gautam
रिपब्लिक-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 52-63 और कांग्रेस को 15-19 सीटें मिल सकती हैं. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी 5-9 सीटें हासिल कर सकती हैं. इनेलो की स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही और उसे 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. यहां अन्य पार्टियों को 7-9 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. एबीपी के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी के खाते में 72 और कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 10 सीटें जा सकती हैं. सीएनएन-न्यूज18 इप्सोस एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों में 75 तक जीत सकती है. कांग्रेस के खाते में 15 और इनेलो को शून्य सीट मिलने का अनुमान है.


Advertisement
5:26 PM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में बीजेपी नंबर 1 पार्टी

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र में एनडीए की जबरदस्त वापसी के संकेत हैं. राज्य में बीजेपी एक बार फिर बड़े भाई की भूमिका में दिख रही है. बीजेपी और शिवसेना को एग्जिट पोल के हिसाब से जो नंबर मिल रहा है वो 166 से 194 सीटों का है. अकेले बीजेपी को 109 से 124 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल संकेत कर रहा है कि देवेंद्र फडणवीस फिर से पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. कांग्रेस के वसंत राव नाइक 11 साल सीएम बनने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. अब फडणवीस के पांच साल सीएम बनने के संकेत हैं. यानी कि अब अगर वो पांच साल तक कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो फडणवीस दस साल तक इस पद पर बने रहेंगे.
5:17 PM (6 वर्ष पहले)

पोल ऑफ द पोल्स में किसको कितनी सीटें

Posted by :- Devang Gautam
हरियाणा के लिए कराए गए एग्जिट पोल के पोल ऑफ द पोल्स में भारतीय जनता पार्टी को 70 और कांग्रेस गठबंधन को 12 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं अन्य के खाते में 8 सीटें जाने का अनुमान है.
5:16 PM (6 वर्ष पहले)

65.75 फीसदी हुई थी वोटिंग

Posted by :- Devang Gautam
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान कराया गया. यहां कुल वोट प्रतिशत 65.75 रहा है. जिसके बाद आज इंडिया टुडे का एग्जिट पोल सामने आ रहा है. हरियाणा में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है. जेजेपी और इनेलो जैसे क्षेत्रीय क्षत्रप भी सत्ता को प्रभावित कर सकते हैं.



Advertisement
Advertisement