scorecardresearch
 
Advertisement

Exit Poll Results 2022: गुजरात-हिमाचल और MCD चुनावों का सबसे सटीक Exit Poll, पढ़ें कहां-किसके सिर सजेगा ताज

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 दिसंबर 2022, 11:18 PM IST

Gujarat, Himachal Pradesh, Delhi MCD Exit Poll Results: आज शाम गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग पूरी होने के साथ ही अब बारी है Exit Polls की. गुजरात और हिमाचल के अलावा दिल्ली में भी MCD चुनाव हुए हैं. इन सभी चुनावों का एग्जिट पोल आप सबसे पहले और सबसे सटीक सिर्फ आजतक पर पढ़ सकते हैं.

सभी राज्यों के सबसे सटीक एग्जिट पोल सभी राज्यों के सबसे सटीक एग्जिट पोल

गुजरात और हिमाचल दो राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. इसके अलावा पूरे देश की निगाहें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर भी टिकी हैं. जहां कि नगर निगम के चुनाव हुए. दिल्ली का नगर निगम पूरे देश का सबसे बड़ा नगर निगम है. इन सभी चुनावों का एग्जिट पोल आप सबसे पहले और सबसे सटीक सिर्फ आजतक पर पढ़ सकते हैं. गुजरात में 183 सदस्यीय सीटों पर मतदान हुआ है तो हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर वोटिंग हुई है. इसके अलावा दिल्ली के MCD चुनावों में 250 वार्ड में वोटिंग हुई है.   
 

9:06 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल के सीएम ने किया सरकार बनाने का दावा

Posted by :- Satyam Baghel

एग्जिट पोल घोषित होने के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बयान दिया है. जयराम ठाकुर का कहना है कि अभी एग्जिट पोल आए हैं और पूरे नतीजे आने बाकी हैं. हालांकि अलग-अलग चैनलों के अलग-अलग नतीजे आ रहे हैं, लेकिन बावजूद उसके उनको पूरा भरोसा है कि हिमाचल में सरकार भाजपा की बनेगी और कांटे की टक्कर कांग्रेस पार्टी के साथ हुई है. जयराम ठाकुर मानते हैं कि हिमाचल में 2 ही पार्टी हैं और कड़ी टक्कर हुई है. ठाकुर ने कहा, OPS का मुद्दा हो या फिर अन्य मुद्दे, इनके बावजूद हिमाचल के लोगों ने रिवाज बदलने का काम किया है और सरकार भाजपा की ही बनेगी.

8:16 PM (3 वर्ष पहले)

साउथ गुजरात की 35 में से 29 पर भाजपा की जीत

Posted by :- Satyam Baghel

साउथ गुजरात की 35 सीटों में से 29 पर भाजपा के जीतने का अनुमान है. इसके अलावा 2 पर कांग्रेस जीत सकती है तो वहीं 3 सीटें आप के और 1 सीट अन्य के खाते में जा सकती है.

8:12 PM (3 वर्ष पहले)

सेंट्रल गुजरात की 65 सीटों में से 52 पर भाजपा की बंपर जीत

Posted by :- Satyam Baghel

सेंट्रल गुजरात की 65 सीटों में से भाजपा के खाते में 52 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती हैं, तो 7 पर आम आदमी पार्टी जीत सकती है. इसके अलावा सेंट्रल गुजरात की 65 सीटों में से 1 सीट अन्य के खाते में जा सकती है. 

8:10 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तरी गुजरात की 28 सीटों में से 27 पर भाजपा

Posted by :- Satyam Baghel

उत्तरी गुजरात की 28 सीटों में से 27 पर भाजपा के जीतने का अनुमान है. इसके अलावा 8 सीटों पर कांग्रेस तो AAP को 2 सीटों मिलने का अनुमान है. साथ ही 1 सीट अन्य के खाते में जा सकती है. 

Advertisement
8:08 PM (3 वर्ष पहले)

सौराष्ट्र और कच्छ की 54 सीटों में से 42 पर भाजपा

Posted by :- Satyam Baghel

इन चुनावों को हमने 4 टुकड़ों में बांटा. पहले हिस्से में बात सौराष्ट्र और कच्छ की. यहां की 54 सीटों में भाजपा को 42 सीटें, कांग्रेस को 8 सीटें, आप को 3 सीटें तो अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है.  

8:04 PM (3 वर्ष पहले)

मोदी के गण में भाजपा को 46% वोट मिलने का अनुमान

Posted by :- Satyam Baghel

गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा को 46 फीसदी, कांग्रेस को 26 फीसदी, तो आम आदमी पार्टी को 20 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं एग्जिट पोल के मुताबिक अन्य दलों को 8 फीसदी सीटें मिलने का अनुमान है.

8:01 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात में फिर भाजपा के आने के संकेत

Posted by :- Satyam Baghel

गुजरात में फिर से भाजपा के जीतने का अनुमान है. भाजपा को राज्य में 131-151 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 16-30 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी को 9-27 सीटें मिल सकती हैं. 

7:59 PM (3 वर्ष पहले)

28% SC, 33% ST तो 57% OBC ने भाजपा को दिया वोट

Posted by :- Satyam Baghel

गुजरात विधानसभा चुनावों में 28% SC, 33% ST तो 57% OBC और 47 फीसदी ठाकोर वोटर्स ने भाजपा को वोट दिया. इसके अलावा कांग्रेस को 35% SC, 27% ST, 22% OBC और 29% ठाकोर वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा आप को 30% SC, 31% ST, 14% OBC और 16 फीसदी ठाकोर वोट मिलने का अनुमान है. 

7:53 PM (3 वर्ष पहले)

ग्रामीण और शहरी वोटर्स ने किसे दिया वोट?

Posted by :- Satyam Baghel

एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में 45 फीसदी ग्रामीणो ने भाजपा को वोट दिया है तो 48 फीसदी शहरी वोटर्स ने भाजपा पर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस को 27 फीसदी ग्रामीणों और 24 फीसदी शहरी लोगों ने वोट दिया है. इसके अलावा AAP को 20% ग्रामीण और 21 फीसदी शहरी वोटर्स ने वोट दिया है. साथ ही 8 फीसदी ग्रामीणों ने अन्य दलों पर भरोसा जताया तो 7 फीसदी शहरियों ने अन्य दलों को वोट किया.

Advertisement
7:48 PM (3 वर्ष पहले)

धर्म और जाति का कुछ ऐसा है आंकड़ा

Posted by :- Satyam Baghel

गुजरात विधानसभा चुनावों में कोली जाति के वोटों की बात की जाए तो भाजपा को 49 फीसदी, कांग्रेस को 24 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 19% सीटें, वहीं 8% वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा सवर्ण वोटरों में से 59 फीसदी भाजपा को 19 फीसदी कांग्रेस, 15 फीसदी आम आदमी पार्टी, तो वहीं 7 फीसदी अन्य को मिलने का अनुमान है. इसके अलावा मुसलमान वोटों में 8 फीसदी ने भाजपा को वोट दिया. तो वहीं 54 फीसदी मुस्लिम वोट कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहा है. वहीं 30 फीसदी AAP को तो 8 फीसदी अन्य को मिलने का अनुमान है. 

7:23 PM (3 वर्ष पहले)

शिमला की 19 सीटों में से 11 पर कांग्रेस की जीत

Posted by :- Satyam Baghel

शिमला क्षेत्र की 19 सीटों की बात की जाए तो 11 पर कांग्रेस 7 पर भाजपा और 1 सीट अन्य के काते में जाने का अनुमान है. 

7:21 PM (3 वर्ष पहले)

मंडी क्षेत्र से बचेगी भाजपा की लाज!

Posted by :- Satyam Baghel

मंडी क्षेत्र में 24 सीटें आती हैं. यहां कांग्रेस के खाते में 9 सीटें तो BJP के खाते में 13 सीटें जाने का अनुमान है. वहीं मंडी क्षेत्र में अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं. 

7:19 PM (3 वर्ष पहले)

कांगड़ा की 25 में से 15 पर कांग्रेस

Posted by :- Satyam Baghel

हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं. इसे तीन हिस्सों को जरिए समझें. हिमाचल के कांगड़ा की 25 सीटों में से 9 सीटें भाजपा के खाते में 15 कांग्रेस के खाते में वहीं 1 सीट अन्य के खाते में जाने का अनुमान है. 

7:15 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस को 44% तो BJP को 42% वोट

Posted by :- Satyam Baghel

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को 44 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं तो वहीं भाजपा को 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा 2 फीसदी वोट आम आदमी पार्टी के खाते में जा सकते हैं. AAP से ज्यादा वोट प्रतिशत को अन्य पार्टियों का है. अन्य दलों को 12 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.   

Advertisement
7:07 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में कांग्रेस ने दी कांटे की टक्कर

Posted by :- Satyam Baghel

हिमाचल प्रदेश में भाजपा को 24-34 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 30-40 सीटें मिल सकती हैं. साथ ही इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी का हिमाचल में खाता तक खुलता नहीं दिख रहा. वहीं अन्य को 4-8 सीटें मिल रही हैं. 

6:52 PM (3 वर्ष पहले)

कितनी महिलाओं और पुरुषों ने किसे दिया वोट?

Posted by :- Satyam Baghel

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 44 फीसदी महिलाओं ने भाजपा को वोट किया है. तो वहीं 40 फीसदी पुरुषों ने भाजपा को वोट किया है. इसके अलावा इन चुनावों में कांग्रेस भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. 43 फीसदी महिलाओं ने कांग्रेस को वोट दिया है तो 45 फीसदी पुरुषों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया. इसके अलावा 13 फीसदी महिलाएं और 15 फीसदी पुरुषों ने अन्य दलों को वोट किया है. 

6:41 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में किस जाति ने किसे डाले वोट?

Posted by :- Satyam Baghel

हिमाचल प्रदेश में 42% ब्राह्मण वोटों ने BJP को, 40 फीसदी कांग्रेस को, तो 18 फीसदी ब्राह्मण वोटरों ने अन्य को वोट किया है. इसके अलावा राजपूत वोटर्स की बात की जाए तो 45 फीसदी लोगों ने भाजपा को वोट किया वहीं 42 फीसदी राजपूतों ने कांग्रेस को वोट दिया वहीं 13 फीसदी राजपूतों ने अन्य को वोट दिया. इसके अलावा 52 फीसदी बनिया वोटर्स ने भाजपा को वोट किया तो वहीं 34 फीसदी बनिया लोगों ने कांग्रेस को वोट किया. साथ ही 14 फीसदी बनिया वोटर्स ने अन्य को वोट किया. इसके अलावा आपको बता दें कि अन्य जातियों के वोटर्स में 45 फीसदी ने भाजपा को वोट किया, साथ ही 40 फीसदी अन्य जाति के लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया इसके अलावा अन्य सभी जाति के वोटर्स ने 15 फीसदी अन्य दलों पर भरोसा जताया.

6:08 PM (3 वर्ष पहले)

MCD में आप की बल्ले-बल्ले

Posted by :- Satyam Baghel

इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान है. तो वहीं भाजपा को 69-91 सीटें मिल सकती हैं साथ ही कांग्रेस को सिर्फ 3-7 सीटें मिलती दिख रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में 5-9 सीटें जाने का अनुमान है. दिल्ली MCD में कुल 250 सीटों पर मतदान हुआ है. 

5:30 PM (3 वर्ष पहले)

मैनपुरी उपचुनाव पर टिकी सभी की निगाहें

Posted by :- Satyam Baghel

मैनपुरी से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव सांसद थे लेकिन 10 अक्टूबर को उनकी मृत्यु हो गई और इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. यह सीट कई सालों से मुलायम कुनबे पर ही रही है. इस सीट से अब अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं. उन्हें जिताने के लिए अखिलेश के चाचा शिवपाल भी अब साथ आ गए हैं. वहीं भाजपा ने भी इस सीट को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पार्टी ने रघुराज शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा. रघुराज शिवपाल के पुराने शिष्य माने जाते हैं. उनके लिए पार्टी ने कई दिग्गजों को मैदान में उतारा. भाजपा इस सीट को हर हाल में जीतना चाहती है. 

Advertisement
5:25 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश में 75.6 फीसदी मतदान

Posted by :- Satyam Baghel

गुजरात और हिमाचल के चुनाव एक साथ ही होते हैं. लेकिन इस बार पहाड़ी राज्य में वोटिंग पहले हुई और गुजरात में बाद में हुई. लेकिन दोनों ही राज्यों के नतीजे एक साथ 8 दिसंबर को ही आएंगे. हिमाचल में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 75.6 फीसदी मतदान हुआ. फिलहाल राज्य में भाजपा की सरकार है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां कड़ी टक्कर दे रही हैं. पहाड़ी राज्य का इतिहास है कि यहां सरकार रिपीट नहीं होती. 

5:24 PM (3 वर्ष पहले)

दो चरणों में गुजरात में हुए चुनाव

Posted by :- Satyam Baghel

गुजरात में पहले चरण में 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान 60.20 फीसदी रहा जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 68 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे और आखिरी चरण में आज यानी 5 दिसंबर को वोटिंग हो रही है. इसका वोटिंग प्रतिशत अभी आना बाकी है. 182 सदस्यीय विधानसभा में दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हुआ. राज्य में 2.5 दशक से ज्यादा समय से भाजपा ही सत्ता में है. 
 

Advertisement
Advertisement