दिल्ली में शनिवार को मतदान के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने रविवार को बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है. बीजेपी की दिल्ली इकाई मतदान के बाद एग्जिट पोल में हार के अनुमान के बीच शाम 5 बजे समीक्षा बैठक करेगी, जबकि AAP ने भी दोपहर तीन बजे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है.
बीजेपी के एक पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी. इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव के सभी 70 उम्मीदवार, प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, दिल्ली के चुनाव प्रभारी प्रभात झा और पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. पार्टी के कुछ राष्ट्रीय स्तर के नेता भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं, जिसमें चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी.
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी की बैठक में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, योगेन्द्र यादव समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे. इस बैठक में चुनाव नतीजों के बाद आगे की राणनीति तय की जाएगी.
गौरतलब है कि मतदान बाद के अधिकांश सर्वेक्षणों में अरविंद केजरीवाल की AAP की जीत का अनुमान लगाया गया है. सर्वेक्षणों के मुताबिक, बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रहेगी.