लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा, 'मोदी लहर' की बात करने वाली बीजेपी 180 का आंकड़ा पार नहीं कर सकेगी. यह अनुमान है कांग्रेस पार्टी का. यह दावा किया है एक अंग्रेजी अखबार ने.
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी 170 से 180 सीट जीतने में कामयाब होगी. सरकार बनाने के लिए उन्हें 100 सांसदों की जरूरत पड़ेगी. यानी देश का अगला पीएम कौन होगा, यह क्षेत्रीय पार्टियां तय करेंगी न कि बीजेपी.
नरेंद्र मोदी का प्रभाव बीजेपी शासित मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और छत्तीसगढ़ में दिखेगा. वहीं यूपी और बिहार में वह एक अहम फैक्टर हैं. हालांकि, सरकार बनाने के लिए बीजेपी के रणनीतिकारों को तृणमूल कांग्रेस, एआईएडीएमके, डीएमके, बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस और आप जैसी पार्टियों पर निर्भर होना पड़ेगा. आपको बता दें कि शिवसेना, तेलुगुदेशम पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के साथ बीजेपी का चुनाव पूर्व गठबंधन है. बीजेपी के मैनेजर बीएसपी सुप्रीमो मायावती को भी एनडीए में लाने की कोशिश कर सकते हैं. उनका मानना है कि चुनाव नतीजों के बाद क्षेत्रीय पार्टियों का रवैया बदलेगा.
पार्टी के आंकलन के मुताबिक, गैर-कांग्रेसी और गैर-बीजेपी पार्टियों को 195 सीटें मिलने की संभावना है. पर सरकार बनाने के लिए इन सभी पार्टियों का एक साथ आना बेहद मुश्किल है क्योंकि कई मुद्दों पर इनमें मतभेद है.
कांग्रेस का अनुमान है कि वह 120 से 140 सीटें जीतने में कामयाब होगी हालांकि बीजेपी के अंदरूनी सर्वे के मुताबिक वह 220 आंकड़ा छू लेगी. इन अनुमानों से इतना साफ है कि चुनाव में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल पाना नामुमकिन है.