scorecardresearch
 
Advertisement

उपचुनाव: असम में 5 बजे तक 66.30 फीसदी मतदान, अरुणाचल में 89.27 फीसदी

aajtak.in | 21 अक्टूबर 2019, 11:13 PM IST

Bypoll: हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के 17 राज्यों की 51 सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें 50 विधानसभा और एक लोकसभा सीट शामिल है. उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटें हैं तो बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर चुनाव है. वहीं मध्य प्रदेश की एक और राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है.

5:47 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी में 5 बजे तक 44.47 फीसदी मतदान

Posted by :- Devang Gautam
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में शाम 5 बजे तक कुल 44.47% मतदान दर्ज हुआ है.

5:27 PM (6 वर्ष पहले)

5 बजे तक 66.30 फीसदी मतदान

Posted by :- Devang Gautam
असम की 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 5 बजे तक 66.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं अरुणाचल प्रदेश की 1 सीट पर हो रहे उपचुनाव में 89.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.


4:09 PM (6 वर्ष पहले)

असम में 3 बजे तक 59.74 फीसदी मतदान

Posted by :- Devang Gautam
असम विधानसभा की 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 3 बजे तक 59.74 फीसदी मतदान हुआ है.

1:19 PM (6 वर्ष पहले)

रामपुर में 20 फर्जी बूथ एजेंट गिरफ्तार

Posted by :- Panna Lal
रामपुर सदर में उपचुनाव के दौरान सपा सांसद आजम खान के घर के पास फर्जी बूथ एजेंट पकड़े गए हैं. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक एक निर्दलीय उम्मीदवार जावेद के सारे मतदान एजेंट फर्जी हैं. इनमें से 20 एजेंट को गिरफ्तार किया गया है, जो निर्दलीय उम्मीदवार जावेद के लिए बनाए गए थे. इनका जावेद से कोई लेना देना नहीं है. यह समाजवादी पार्टी के ही कार्यकर्ता हैं. ऐसा ही एक कांग्रेस प्रत्याशी का एजेंट पकड़ा गया है, जो निर्दलीय उम्मीदवार के नाम से एजेंट बनाया गया था. डीएम का कहना है इन सभी से पूछताछ की जा रही है. वोटरों को बहकाने के कारण जावेद को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जा रही है.

उन्होंने कहा, "इसके अलावा तीन डीएलओ भी गिरफ्तार किए गए हैं, उनके नाम सीमा राठौड़, ताजिया और मुमताज हैं. ये हादी जुनियर हाईस्कूल के मतदान केंद्र में ड्यूटी कर रहे थे, जहां ये सरकारी पर्ची बांटने के बजाए कच्ची पर्ची बांट रहे थे, जिनसे पूछताछ की जा रही है."
Advertisement
1:11 PM (6 वर्ष पहले)

UP सरकार पर आजम की पत्नी ने बोला हमला

Posted by :- Panna Lal
रामपुर से सपा कैंडिडेट तंजीम फातिमा अपना वोट डाला. वोट डालने से पहले वे यूपी सरकार पर जमकर बरसीं. अपने पार्टी के एजेंट और बीएलओ को हिरासत में लिए जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें काफी परेशान कर रही है और लोगों को वोट डालने से रोक रही है. तंजीन फातिमा ने कहा कि पूरे हालत मालूम हो जाने के बाद वो प्रतिक्रिया देंगी. तंजीन फातिमा ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की हत्या हो रही है और यह सब कुछ पिछले 5 महीने से होता आ रहा है.
12:23 PM (6 वर्ष पहले)

झाबुआ सीट पर 34 फीसदी मतदान

Posted by :- Panna Lal
मध्यप्रदेश के झाबुआ मे विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है. यहां 11 बजे तक कुल 34 % मतदान हो चुका है. इस सीट पर कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया ओर बीजेपी के भानु भूरिया के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. कांगेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने मतदान के पहले गोपाल कालोनी और कालिका माता मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की और जीत का दावा किया.

11:38 AM (6 वर्ष पहले)

बिहार में मतदान ने पकड़ी रफ्तार

Posted by :- Panna Lal
समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. पांच विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी मतदान ने रफ्तार पकड़ ली है. यहां पर 11 बजे तक औसतन 16.63 फीसदी मतदान हुआ है. किशनगंज विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 21 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. सिमरी बख्तियारपुर में 17.50 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. दरौंडा सीट पर 13.27 प्रतिशत वोट हुआ है. नाथनगर विधानसभा सीट पर 14 प्रतिशत वोट हुआ है, बेलहर सीट पर 17.88 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
11:03 AM (6 वर्ष पहले)

केरल में मतदान में तेजी

Posted by :- Panna Lal

केरल उपचुनाव में मतदान ने रफ्तार पकड़ ली है. केरल की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. सुबह 10 बजे तक वत्तीयूरकावू सीट पर 15.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, कोन्नी सीट पर 11.53 सीट वोटिंग हुई है. एर्नाकुलम सीट पर 4.93 प्रतिशत मतदान की खबर है, मंजेश्वरम सीट पर 12.18 प्रतिशत वोटिंग दर्ज किया गया है. अरुर सीट पर 12.43
10:12 AM (6 वर्ष पहले)

झाबुआ सीट पर मतदान जारी

Posted by :- Panna Lal
मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. आदिवासी बहुल इस सीट पर कांग्रेस ने जोरदार ताकत लगाया है. इस विधानसभा की 356 बूथों पर मतदान हो रहा है. यहां 2.77 लाख मतदाता हैं. इस सीट से मुख्य मुकाबाल कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और बीजेपी के भानू भूरिया के बीच है. भानू भूरिया पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से तीन निर्दलीय कल्याण सिंह, नीलेश दामोर और रामेश्वर सिंघर मैदान में है.
Advertisement
9:51 AM (6 वर्ष पहले)

असम में 4 सीटों पर मतदान जारी

Posted by :- Panna Lal
असम में NRC के साये में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. असम में 6 लाख 77 हजार 367 मतदाता 830 पोलिंग केंद्रों पर 20 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उसके नाम है रतबारी, सोनारी, रंगपारा और जनिया. पिछले विधानसभा चुनाव में रतबारी, सोनारी और रंगपारा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. जबकि जनिया सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. पिछले लोकसभा चुनाव रतबारी, सोनारी और रंगपारा सीटों के विधायक चुनाव जीतकर सांसद बन गए थे, इसके बाद ये मतदान कराया जा रहा है. जनिया से कांग्रेस के विधायक अब्दुल कलाक लोकसभा चुनाव जीते थे. इसके बाद ये मतदान कराया जा रहा है.

8:55 AM (6 वर्ष पहले)

रामनाथ ठाकुर ने की वोटिंग

Posted by :- Javed Akhtar
बिहार के समस्तीपुर में हो रहे लोकसभा के उपचुनाव का मतदान शुरू हो गया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव के मतदान केंद्र संख्या 61 पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने सुबह सुबह ठीक 7 बजे से पहले लाइन में लग कर सबसे पहले अपना वोट डाला.
8:44 AM (6 वर्ष पहले)

इन सीटों पर भी उपचुनाव

Posted by :- Javed Akhtar
पंजाब की फगवाड़ा, मुकेरियां, दाखां और जलालाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद सीट पर चुनावी जंग तेज है. गुजरात की थराड, खेरालू, अमराईवाडी और लूणावाडा विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहे हैं. इसके अलावा असम की 4, केरल की 5, मेघालय की 1, ओडिशा की 1, पुडुचेरी की 1, सिक्किम की 2, तमिलनाडु की 2, तेलंगाना की 1, छत्तीसगढ़ की 1 और हिमाचल प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग जारी है. जबकि नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
7:48 AM (6 वर्ष पहले)

एमपी और राजस्थान में भी उपचुनाव

Posted by :- Javed Akhtar
उपचुनाव में सबसे ज्यादा नजर मध्य प्रदेश की झाबुआ और राजस्थान की मंडावा व खींवसर विधानसभा सीट पर है. इन तीनों सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है, बीजेपी यहां अपने वर्चस्व को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. जबकि कांग्रेस दोनों राज्यों की तीनों विधानसभा सीटें छीनकर अपनी सरकार को और मजबूत करना चाहती हैं. खासकर मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार 2018 में बहुमत से कुछ सीटें पीछे रह गई थी, लेकिन बसपा और सपा विधायक के सहारे सत्ता पर काबिज है. ऐसे में कांग्रेस इस सीट को जीतकर अपने खाते में एक और सीट बढ़ाना चाहती है.
7:45 AM (6 वर्ष पहले)

यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

Posted by :- Javed Akhtar
यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें लखनऊ की कैंट, बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट शामिल हैं. सत्ताधारी बीजेपी से लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा चुनावी मैदान में है. सूबे की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को 2022 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइल माना जा रहा है, इसीलिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 
Advertisement
7:40 AM (6 वर्ष पहले)

बिहार में इन सीटों पर वोटिंग

Posted by :- Javed Akhtar
समस्तीपुर लोकसभा सीट के साथ ही नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, बेलहर और किशनगंज विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.
7:40 AM (6 वर्ष पहले)

बिहार में उपचुनाव

Posted by :- Javed Akhtar
बिहार की पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को 2020 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइल माना जा रहा है. यहां बीजेपी-जेडीयू एकजुट होकर मैदान में हैं तो महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और आरजेडी ने पूरे दमखम के साथ मैदान में है. महागठबंधन के तहत आरजेडी चार विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं तो एक विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर कांग्रेस ताल ठोक रही हैं. जबकि एनडीए की ओर से चार विधानसभा सीटों पर जेडीयू, एक विधानसभा सीट पर बीजेपी और एक लोकसभा सीट पर एलजेपी किस्मत आजमा रही है.
Advertisement
Advertisement