इन सीटों पर भी उपचुनाव
Posted by :- Javed Akhtar
पंजाब की फगवाड़ा, मुकेरियां, दाखां और जलालाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद सीट पर चुनावी जंग तेज है. गुजरात की थराड, खेरालू, अमराईवाडी और लूणावाडा विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहे हैं. इसके अलावा असम की 4, केरल की 5, मेघालय की 1, ओडिशा की 1, पुडुचेरी की 1, सिक्किम की 2, तमिलनाडु की 2, तेलंगाना की 1, छत्तीसगढ़ की 1 और हिमाचल प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग जारी है. जबकि नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.