बिहार में मतदान केंद्र के बाहर लगी लाइन. Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. रात 8 बजे तक आई जानकारी के मुताबिक, बिहार की पांच सीटों पर 56.81% वोटिंग हुई.
इन पांच सीटों में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया शामिल है. इन सभी सीटों पर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए और विपक्षी INDIA ब्लॉक के बीच सीधी टक्कर है. तीसरे चरण में एनडीए जदयू के 3 और भाजपा और लोजपा-आर के एक-एक तथा इंडिया ब्लॉक समर्थित आरजेडी के 3 और भकपा और वीआईपी के एक-एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
बिहार की पांच सीटों पर हुए मतदान का वोट प्रतिशत आ गया है. यहां रात 8 बजे तक 56.81% मतदान हुआ.
असम- 75.53%
बिहार- 56.81%
छत्तीसगढ़- 67.81%
दादर और नगर हवेली- 66.61%
दमन और दीव- 62.31%
गोवा- 74.47%
गुजरात- 56.98%
कर्नाटक- 68.88%
मध्य प्रदेश- 64.06%
महाराष्ट्र- 55.54%
उत्तर प्रदेश- 57.34%
पश्चिम बंगाल- 73.93%
बिहार में पांच सीटों पर वोटिंग के बीच राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया पशुपति पारस ने कहा, 'पीएम मोदी देश के पीएम हैं ये हमारा सौभाग्य है. उन्होंने दुनिया में भारत को पहचान दिलाई है. बिहार की 40 सीटों पर NDA की जीत होगी.'
चुनाव के दौरान गड़बड़ी की शिकायत कहां और कैसे करें?
चुनाव आयोग ने 2024 के आम चुनाव में मतदाताओं को होने वाली परेशानी को ध्यान रखते हुए कई नई सुविधाएं शुरू की है. अब आप अपने संसदीय क्षेत्र के पोलिंग बूथ का आसानी से पता लगा सकते हैं.
बिहार की पांच लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजेतक 36.69% वोटिंग हो चुकी है.
लोकसभा चुनाव लड़ रहा उम्मीदवार कितना अमीर? ऐसे पता करें
बिहार की 5 लोकसभा सीट पर 4 घंटे के अंदर सुबह 11 बजे तक 24.41% मतदान हो चुका है.
लोकसभा और राज्यसभा का क्या है रोल, पहचानिए फर्क
बिहार की 5 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. इसी बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव IGIMS हॉस्पिटल पटना में MRI कराने पहुंचे थे. उनके Spinal सेग्मेंट में निरंतर 10 दिनों से दर्द है. बता दें कि तीसरे चरण में चुनाव प्रचार के दौरान वो 109 सभाएं कर चुके है. कभी मंच अथवा हेलीकॉप्टर में चढ़ते-उतरते अथवा किसी ऊबड़-खाबड़ जगह पर पैर का असंतुलन बिगड़ने से उनकी कमर में दर्द बढ़ा है. अभी तेजस्वी को पेन किलर दवाएं और इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं.
बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच निर्वाचन आयोग ने बिहार की सभी सीट पर सुबह 9 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत साझा किया है. बिहार में दो घंटे के अंदर 10.03% वोटिंग हो चुकी है.
बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग शुरू होने के बाद से ही मतदान में उत्साह नजर आ रहा है. झंझारपुर में मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह वोटरों की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन मतदान करने पहुंचे हैं.

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सभी सीटों पर लोगों ने मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. वोटिंग शुरू होने के बाद से पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं.
