scorecardresearch
 
Advertisement

Election Results 2018 Live: MP में कांग्रेस को 114 सीटें

aajtak.in | 12 दिसंबर 2018, 8:26 AM IST

राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Election Results) के नतीजे. सबसे सटीक और सबसे पहले आजतक पर पढ़ें और देखें इन राज्यों में चरणवार मतगणना का लाइव विवरण. देश में लोकसभा चुनाव होने में 6 महीने से कम समय रह गया है. ऐसे में इन पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों पर पूरे देश की नजर लगी है. जहां राजनीतिक जानकार इन नतीजों का असर आगामी लोकसभा चुनावों पर देखेंगे वहीं राजनीतिक दलों के लिए इन विधानसभा चुनावों में कोई बड़ी फेरबदल खतरे की घंटी का भी काम कर सकता है.

10:51 PM (6 वर्ष पहले)

राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी कांग्रेस

Posted by :- Ram Krishna
राजस्थान कांग्रेस बुधवार शाम 7 बजे राज्यपाल से मुलाकात करके सूबे में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों में से अब तक 197 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इसमें से कांग्रेस को 98 सीटों, बीजेपी को 73, बीएसपी को 6, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) को 2, भारतीय ट्रायबल पार्टी को 2, राष्ट्रीय लोक दल को एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 3 और निर्दलीयों को 12 सीटों पर जीत मिल चुकी है. इसके अलावा एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं.
10:18 PM (6 वर्ष पहले)

PM मोदी बोले- विनम्रता से जनता का फैसला स्वीकार

Posted by :- Ram Krishna
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. मैं सेवा का अवसर देने के लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं. बीजेपी ने इन राज्यों में जनता के कल्याण के लिए अथक प्रयास किया.' एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस को उसकी जीत के लिए बधाइयां. इसके अलावा तेलंगाना में जीत दर्ज करने पर KCR Garu और मिजोरम में जीतने के लिए मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को भी बधाई.'
इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, 'विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारों ने रात-दिन काम किया. मैं इनके कठिन परिश्रम को सैल्यूट करता हूं. जीत और हार जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है. आज के नतीजे लोगों की सेवा करने और भारत के विकास के लिए कठिन परिश्रम करने के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाएंगे.'
4:56 PM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान से आ गया अशोक गहलोत और सचिन पायलट का विक्ट्री वी

Posted by :- Rahul Misra
4:54 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस के पक्ष में नतीजे सुन नाचने लगा पीएम मोदी की तरह दिखने वाला शख्स

Posted by :- Rahul Misra



Advertisement
4:48 PM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी ने दिया कांग्रेस को समर्थन

Posted by :- Rahul Misra
4:45 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी-कांग्रेस से दूर रहेगी मिजोरम सरकार

Posted by :- Rahul Misra
मिजो नैशनल फ्रंट के प्रेसिडेंट जोरामथांगा ने कहा कि वह बीजेपी अथवा किसी अन्य दल के साथ साझा सरकार नहीं बनाएंगे. जाहिर है कुल 40 सीटों में अकेले 26 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली एमएनएफ (MNF) किसी और पार्टी को सरकार में क्यों शामिल करे.
4:40 PM (6 वर्ष पहले)

3 राज्यों में बीजेपी को डबल डिजिट में सीमित करेगी कांग्रेस?

Posted by :- Rahul Misra
क्या राजस्थान, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी डबल डिजिट में सिमट जाएगी BJP. नवीनतम आंकड़ों को देखें तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस 117 से 120 सीटों से अधिक पर जीत दर्ज कर सकती है. ऐसी स्थिति में जहां बीजेपी महज 100-101 सीटों पर जीतती देखी जा रही है. मध्य प्रदेश की चुनावी गणित में इंतजार अब फाइनल टैली का है.
4:23 PM (6 वर्ष पहले)

देखें पांच राज्यों के चुनाव में हार-जीत की फाइनल टैली- स्क्रोल करें

Posted by :- Rahul Misra
Advertisement
4:15 PM (6 वर्ष पहले)

मिजो नैशनल पार्टी कार्यकर्ताओं का जश्न

Posted by :- Rahul Misra
4:12 PM (6 वर्ष पहले)

जश्न में डूबे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रेसिडेंट भूपेश बघेल

Posted by :- Rahul Misra
4:10 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली में शुरू हुई ऑल पार्टी मीटिंग

Posted by :- Rahul Misra
3:59 PM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कहां बनेगी कांग्रेस सरकार?

Posted by :- Rahul Misra
2:50 PM (6 वर्ष पहले)

चुनाव नतीजों पर शशि थरूर

Posted by :- Rahul Misra
Advertisement
2:22 PM (6 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ से बीजेपी का सूपड़ा साफ़ !

Posted by :- Rahul Misra



2:18 PM (6 वर्ष पहले)

50,000 से अधिक वोटों से जीते KCR

Posted by :- Rahul Misra



2:16 PM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में कांग्रेस सरकार, MP में फंसा है पेंच

Posted by :- Rahul Misra
1:05 PM (6 वर्ष पहले)

पायलट का दावा, गैर-बीजेपी दलों से साधा संपर्क

Posted by :- Rahul Misra
सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को साफ बहुमत मिलेगी. पायलट ने दावा किया कि वह गैर-बीजेपी राजनीतिक दलों से संपर्क साध रहे हैं. पायलट ने गैर बीजेपी दलों से बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने की अपील की.
1:03 PM (6 वर्ष पहले)

संजय राउत का बयान, बीजेपी-शिवसेना के लिए आत्ममंथन का समय

Posted by :- Rahul Misra
शिव सेना नेता संजय राउत ने चुनाव नतीजों पर कहा कि इन नतीजों को कांग्रेस की जीत नहीं कहा जा सकता है. हालांकि इन नतीजे के बाद समय बीजेपी और शिवसेना के लिए आत्म मंथन का है.
Advertisement
1:00 PM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में सरकार बनाने की कवायद शुरू

Posted by :- Rahul Misra
सूत्रों ने दावा किया है कि राजस्थान में चुनाव नतीजों के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने 8 निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधा है. राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है और अन्य दलों के खाते में 23 सीटें जाने का रुझान मिल रहा है. ऐसे में अन्य दलों समेत निर्दलीय जीतकर आए विधायकों की भूमिका बेहद अहम हो गई है.
12:46 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल गांधी से मिलीं सोनिया

Posted by :- Mohit Grover
राज्यों के चुनाव में मिलती बढ़त के देख यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने अपने बेटे राहुल गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सोनिया गांधी रवाना हो चुकी हैं.
12:29 PM (6 वर्ष पहले)

नवजोत सिद्धू की दो टूक, बुरे दिन जाने वाले, राहुल गांधी आने वाले

Posted by :- Rahul Misra
हाल ही में बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस के  साथ पारी शुरू करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि देश से बुरे दिन जाने वाले हैं क्योंकि राहुल गांघी सत्ता में आने वाले हैं.
12:26 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी मुख्यालय पर पसरा सन्नाटा

Posted by :- Rahul Misra



Advertisement
12:24 PM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी दे रही कांग्रेस को टक्कर

Posted by :- Rahul Misra
12:17 PM (6 वर्ष पहले)

चुनाव नतीजों पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेस

Posted by :- Rahul Misra



12:08 PM (6 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह का चुनाव नतीजों पर बयान

Posted by :- Rahul Misra



Advertisement
12:05 PM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में अन्य दलों की स्थिति मजबूत

Posted by :- Rahul Misra
राजस्थान चुनाव में मतगणना के चार घंटे बाद तक के रुझानों में अन्य दल 20 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. रुझानों में कांग्रेस 99 सीट और बीजेपी 79 सीटों पर बढ़त पर है. यदि कांग्रेस और बीजेपी 100 का आंकड़ा नहीं छू पाए तो अन्य दलों की सरकार बनाने में खास भूमिका रहेगी.
11:51 AM (6 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और तेलंगाना में TRS बनाएगी मजबूत सरकार

Posted by :- Rahul Misra
11:48 AM (6 वर्ष पहले)

MP में बीजेपी निकली आगे, राजस्थान में फंसा पेंच

Posted by :- Rahul Misra
11:39 AM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश चुनाव नतीजे

Posted by :- Rahul Misra
11:36 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान चुनाव नतीजे

Posted by :- Rahul Misra
Advertisement
11:32 AM (6 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजे

Posted by :- Rahul Misra



10:50 AM (6 वर्ष पहले)

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बोले मोदी, आइए करें चर्चा

Posted by :- Rahul Misra
शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी दलों से अपील किया कि मौजूदा सत्र बेहद महत्वपूर्ण है लिहाजा सभी दलों को संसद में चर्चा के लिए अग्रसर होना चाहिए. पीएम ने कहा कि इस सत्र के दौरान सरकार जनहित से जुड़े कई बिल लाने का काम करेगी.

10:44 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान बीजेपी मुख्यालय में पसरा सन्नाटा

Posted by :- Rahul Misra
10:39 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान: वसुंधरा, गहलोत और पायलट ने बनाई बढ़त

Posted by :- Rahul Misra
राजस्थान की झालरपाटन सीट से वसुंधरा राजे 8845 वोटों से आगे चल रही हैं वहीं सरदारपुरा से कांग्रेस नेता अशोक गहलोत 5112 वोट से आगे हैं और सचिन पायलट भी टोंक से 5,295 वोटों से आगे चल रहे हैं
Advertisement
10:33 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत की ओर

Posted by :- Rahul Misra
ताजा रुझानों में कांग्रेस पार्टी ने तीनों राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुमत की तरफ बढ़त बना ली है.
10:25 AM (6 वर्ष पहले)

झालरापाटन से जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह पीछे

Posted by :- Rahul Misra
झालरापाटन से बीजेपी के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं. वहीं उनके सामने प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं. बता दें कि मानवेंद्र सिंह हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे और कांग्रेस ने उन्हें शिव विधानसभा सीट के बजाय राजे के सामने उतारा था.
10:16 AM (6 वर्ष पहले)

यहां दी कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी

Posted by :- Rahul Misra



10:05 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता की ओर, मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर

Posted by :- Rahul Misra
10:01 AM (6 वर्ष पहले)

तेलंगाना विधानसभा चुनाव नतीजे

Posted by :- Rahul Misra
Advertisement
9:59 AM (6 वर्ष पहले)

हैदराबाद की चंद्रयान गुट्टा से अकबरुद्दीन ओवैसी जीते

Posted by :- Rahul Misra
AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी हैदराबाद की चंद्रयान गुट्टा सीट से विजयी घोषित हुए.
9:56 AM (6 वर्ष पहले)

पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे अंग्रेजी में देखें

Posted by :- Rahul Misra
इंडिया टुडे पर अंग्रेजी में चुनाव नतीजों को देखने के लिए क्लिक करें.
9:47 AM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में रुझान

Posted by :- Rahul Misra
मध्य प्रदेश से मिल रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है.  कांग्रेस 106 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी 108 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 54 सीट तो बीजेपी 24 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
9:44 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में कांग्रेस 47 सीट और बीजेपी 34 सीटों पर आगे

Posted by :- Rahul Misra
राजस्थान में मतगणना के शुरुआत से ही कांग्रेस ने बीजेपी पर बढ़त बना रखी है. निर्दलीय प्रत्याशी 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं और 3 सीटों पर अन्य पार्टियों के उम्मीदवार आगे हैं.
9:32 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस को कड़ी टक्कर

Posted by :- Mohit Grover
राजस्थान के रुझानों में भी कांटे की टक्कर चल रही है. कांग्रेस 90 सीट और बीजेपी 72 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में तो बीजेपी पूरी तरह साफ होती दिख रही है. बीजेपी सिर्फ 24 सीट पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस 54 सीटों पर आगे है.
Advertisement
9:24 AM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सेंचुरी

Posted by :- Mohit Grover
मध्य प्रदेश से आ रहे रुझानों में कांग्रेस को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. मध्य प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस 100 से पार हो गई है. बीजेपी 90 सीटों पर है.
9:13 AM (6 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

Posted by :- Mohit Grover
छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, कांग्रेस अभी तक 46 सीटों पर आगे दिख रही है. बीजेपी सिर्फ 22 सीटों पर आगे दिख रही है.
9:09 AM (6 वर्ष पहले)

तेलंगाना में TRS को बढ़त, मिजोरम में MNF आगे

Posted by :- Rahul Misra
9:06 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में कांग्रेस को अच्छी बढ़त, मध्य प्रदेश में टक्कर की स्थिति

Posted by :- Rahul Misra
9:02 AM (6 वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह का दावा, मध्य प्रदेश में बनेगी कांग्रेस सरकार

Posted by :- Rahul Misra
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. सिंह ने कहा कि वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस सरकार के लिए संभावनाएं अच्छी है.
Advertisement
8:59 AM (6 वर्ष पहले)

सचिन पायलट ने बनाई बढ़त

Posted by :- Rahul Misra
कांग्रेस नेता और राजस्थान के शीर्ष नेता सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं.
8:57 AM (6 वर्ष पहले)

तेलंगाना में TRS को अकेले सरकार बनाने का भरोसा

Posted by :- Rahul Misra
TRS नेता के कविथा ने दावा किया कि राज्य की जनता टीआरएस को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने जा रही है. कविथा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सरकार बनाने के लिए उन्हें किसी पार्टी की मदद नहीं लेनी पड़ेगी.
8:55 AM (6 वर्ष पहले)

पांचों राज्यों में शुरुआती रुझान कांग्रेस के पक्ष में

Posted by :- Rahul Misra
5 राज्यों में पहले दौर की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों में कांग्रेस पार्टी सभी राज्यों में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे चल रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी के मुकाबले शुरुआती बढ़त कायम की है.
8:49 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में पटाखों के साथ तैयार कांग्रेस कार्यकर्ता

Posted by :- Rahul Misra



8:45 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में कांग्रेस तो मध्यप्रदेश में बीजेपी को बढ़त

Posted by :- Rahul Misra

Advertisement
8:40 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
राजस्थान में कांग्रेस तो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को शुरुआती रुझानों में बढ़त
8:37 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra



8:36 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra



8:29 AM (6 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त

Posted by :- Mohit Grover
शुरुआती रुझान काफी तेजी से आ रहे हैं और सभी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ती हुई दिख रही है. राजस्थान में 7 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस 8 सीटों पर, बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है.
8:27 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है.
Advertisement
8:25 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राजस्थान में अभी तक 12 सीटों पर रुझान आए हुए हैं जो काफी ही दिलचस्प हैं. अभी तक के रुझानों में 7 सीटों पर कांग्रेस और पांच सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.
8:24 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
मध्य प्रदेश में बीजेपी 3 सीटों पर आगे
8:24 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
मध्य प्रदेश में शुरूआती रुझान काफी तेजी से आ रहे हैं. अभी तक 5 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस की बढ़त लगातार तेज होती जा रही है.
8:23 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 7 सीटों पर आगे
8:23 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे
Advertisement
8:05 AM (6 वर्ष पहले)

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Rahul Misra
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में पहले चरण के वोटो की गिनती का काम शुरू हो चुका है. अब से कुछ ही देर में पहला रुझान.
7:35 AM (6 वर्ष पहले)

चुनाव नतीजों का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा

Posted by :- Rahul Misra
सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी पर बड़ी गिरावट के बाद दिन के कारोबार में एक बार फिर सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव देखे जानें की उम्मीद है.

7:33 AM (6 वर्ष पहले)

दिनभर जानें किस करवट बैठने जा रही है 5 राज्यों में सत्ता

Posted by :- Rahul Misra
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों को आपके लिए लाइव लेकर आ रहा हूं मैं राहुल मिश्र. दिनभर इस ब्लॉग के जरिए पांच राज्यों की एक-एक विधानसभा में दर्जनों प्रत्याशियों के बीच आंकड़ों की दौड़ को लाइव देखें. सिर्फ लाइव देखें नहीं, इसमें कमेंट के जरिए खुद शामिल हों. अब से कुछ मिनटों में पांच राज्यों में चुनाव आयोग के बने सैकड़ों मतगणना केंद्रों से आ रहे सबसे सटीक आंकड़ों को यहां देखें.
6:56 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में क्या शिवराज सिंह चौहान अपनी सत्ता बचाने में कामयाब हो पाएंगे. मध्य प्रदेश के नतीजों से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. Madhya Pradesh Election Results Live Updates: देखें हर सीट का हाल
Advertisement
6:53 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. यहां आपको पांचों राज्य के नतीजों से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी. Election Results 2018 Live Updates: यहां देखें पांच राज्यों के नतीजे
6:42 AM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे

Posted by :- Ranjit Singh
राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों के नतीजे आने हैं. काउंटिंग से पहले एग्जिट पोल ने सभी की धड़कनें बढ़ा दी हैं. एग्जिट पोल के ज्यादातर नतीजे सत्ता परिवर्तन की ओर इशारा कर रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को सबसे बड़ा सर्वेयर बताते हुए चौथी बार जीत के दावे कर रहे हैं.
4:39 AM (6 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे

Posted by :- Varun Shailesh
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कई समाचार चैनलों ने एग्जिट पोल कराया था. एग्जिट पोल के नतीजे मिले जुले रहे और लगभग सभी ने यहां कांटे की टक्कर की बात कही है. राज्य के 90 विधानसभा सीटों में से 29 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए तथा 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. राज्य में इन आरक्षित सीटों पर बड़ी जीत के माध्यम से ही सत्ता तक पहुंचा जा सकता है.
3:10 AM (6 वर्ष पहले)

2019 के चुनावों से पहले का सेमीफाइनल

Posted by :- Varun Shailesh
पांच राज्य विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना की पूर्व संध्या पर सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच गहन विचार-विमर्श का दौर चला. इन चुनावों को 2019 के चुनावों से पहले सेमीफाइनल बताया जा रहा है जिसमें कांग्रेस का कहना है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मंगलवार को 'स्पष्ट संदेश' देंगे.
1:54 AM (6 वर्ष पहले)

कड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना, तैयारी पूरी

Posted by :- Varun Shailesh
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में आज वाटों की गिनती की जाएगी. इसके साथ ही राज्य में नई सरकार के गठन के लिए रास्ता साफ हो जाएगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 11 तारीख को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. इसके लिए 5184 गणनाकर्मी और 1500 माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 14 मेज, रिटर्निंग ऑफिसर मेज और डाक मतपत्रों की गणना की मेज होगी.
Advertisement
7:42 PM (6 वर्ष पहले)

सीसीटीवी की निगरानी में होगी मतगणना

Posted by :- Varun Shailesh
मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर हुए चुनावों के लिए आज सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना होगी. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में 15 साल से प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है. हालांकि, दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.
Advertisement
Advertisement