चुनाव की तारीखों को रमजान से जोड़ कर सांप्रदायिक कार्ड खेल रही हैं ममता: जेटली
Posted by :- Vivek Pathak
रमजान के महीने में चुनाव की तारीखों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उन्होंने जानबूझ कर मामले का सांप्रदायिकिकरण करने की कोशिश की. इसी समय में होली भी है, बैसाखी भी है, नवरात्री भी है, गुड फ्राइडे भी है, सिखों के पर्व भी हो सकते हैं. लेकिन किसी ने सवाल नहीं उठाया. सिर्फ एक समुदाय का नाम लेकर इसे भी सांप्रदायिक करने की कोशिश की गई.