scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

हरियाणा में खिला कमल, बड़े बड़े हुए पस्त

हरियाणा में खिला कमल, बड़े बड़े हुए पस्त
  • 1/9
इस विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. एक ओर जहां आजादी के बाद पहली बार हरियाणा में 'कमल' खिला है तो वहीं दूसरी तरफ बड़े बड़े दिग्गज नेता पस्त हो गए. सबसे बुरा हाल तो सत्ताधारी कांग्रेस का हुआ. मुख्यमंत्री हुड्डा तो अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गए लेकिन पार्टी को सिर्फ 15 सीटों से ही संतोष करना पड़ा.
हरियाणा में खिला कमल, बड़े बड़े हुए पस्त
  • 2/9
हरियाणा में इस बार 'मोदी लहर' का असर कुछ ऐसा दिखा कि उसके सामने दूसरी पार्टियों के बड़े बड़े दावे बौने साबित हो गए. अंबाला कैंट से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल विज ने कांग्रेस के चौधरी निर्मल सिंह को हराया. विज को कुल 66,605 वोट मिले.
हरियाणा में खिला कमल, बड़े बड़े हुए पस्त
  • 3/9
ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी ILND को भी इस बार बड़ा झटका लगा. पार्टी को सिर्फ 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि पार्टी के स्टार नेता अभय चौटाला अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. उन्होंने बीजेपी के पवन बेनीवाल को हराया. अभय को 69162 वोट मिले.
Advertisement
हरियाणा में खिला कमल, बड़े बड़े हुए पस्त
  • 4/9
अंबाला शहर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार असीम गोयल ने भी जबरदस्त जीत दर्ज की.
हरियाणा में खिला कमल, बड़े बड़े हुए पस्त
  • 5/9
नारनौद सीट से बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु ने INLD के राज सिंह मोर को हराया. कैप्टन अभिमन्यु को भी हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री की रेस में देखा जा रहा है.
हरियाणा में खिला कमल, बड़े बड़े हुए पस्त
  • 6/9
कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव को भी करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. सिंह रेवाड़ी से लगातार 6 बार जीत हासिल कर चुके हैं.
हरियाणा में खिला कमल, बड़े बड़े हुए पस्त
  • 7/9
हारने वालों बड़े नामों में हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा का भी नाम शमिल है. कांडा INLD उम्मीदवार के हाथों सिरसा विधानसभा सीट गंवा चुके हैं. रविवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हुई तो यकीनन कुछ समय के लिए गोपाल कांडा आगे रहे, लेकिन फिर INLD उम्मीदवार माखन लाल सिंह ने 2983 वोट के अंतर से कांडा को पटखनी दे दी.
हरियाणा में खिला कमल, बड़े बड़े हुए पस्त
  • 8/9
भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई की पार्टी हरियाणा जनहित कांग्रेस की भी हालत इस चुनाव में पतली रही. हालांकि आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गए. कुलदीप ने INLD के कुलवीर सिंह बेनीवाल को हराया. कुलदीप को 56757 वोट मिले.
हरियाणा में खिला कमल, बड़े बड़े हुए पस्त
  • 9/9
हरियाणा जनचेतना पार्टी के प्रमुख विनोद शर्मा को भी करारी हार का सामना करना पड़ा. शर्मा को बीजेपी के असीम गोयल ने हराया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement