scorecardresearch
 

सिंधखेड़ा विधानसभा सीटः पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल दो बार जीत चुके चुनाव

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी. सिंधखेड़ा विधानसभा सीट के बारे में जानिए, जहां से राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल हैं विधायक.

Advertisement
X
महाराष्ट्र की सिंधखेडा से विधायक हैं जयकुमार रावल(फाइल फोटो-FB)
महाराष्ट्र की सिंधखेडा से विधायक हैं जयकुमार रावल(फाइल फोटो-FB)

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 21 अक्टूबर को होना है मतदान
  • सिंधखेड़ा सीट से पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल हैं विधायक

महाराष्ट्र में धुले एक प्रमुख जिला है. इसमें सिंधखेड़ा नामक टाउन है. सिंधखेड़ा नाम से गठित विधानसभा क्षेत्र काफी अहम है. यहां से राज्य के पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल नाता रखते हैं. यह विधानसभा सीट धुले संसदीय क्षेत्र में आती है. इस सीट से 2009 से 2014 के दोनों चुनाव बीजेपी उम्मीदवार जयकुमार रावल जीत चुके हैं.

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में एक ही चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी. 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 298032 वोटर्स थे. जिसमें 152253 पुरुष और 145779 महिला मतदाता रहे.

सीट का चुनावी इतिहास

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार जयकुमार रावल ने एनसीपी प्रत्याशी संदीप को हराया था. जयकुमार रावल को 92794 और संदीप को 50636 वोट मिले थे. 2009 में रावल को 85656 और कांग्रेस उम्मीदवार शमकांत रघुनाथ को  34857 वोट मिले थे. 2004 में निर्दल प्रत्याशी आनंदसाहब डीवी पाटिल, 1999 में शिवसेना के रामकृष्ण पाटिल, 1995 में JD  उम्मीदवार  मंगलसिंह राजपूत जीते. इसी तरह 1990 में कांग्रेस, 1985 में निर्दल, 1980 में कांग्रेस(आई), 1978 में निर्दल, 1972, 1967 और 1962 में इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत हुई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement