scorecardresearch
 

मुंबई: EC की बड़ी कार्रवाई, शख्स के पास से 2 करोड़ से ज्यादा कैश जब्त

चुनाव आयोग ने गुरुवार को मुंबई में एक शख्स के पास से 2 करोड़ 90 लाख 50 हजार कैश जब्त किया है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. 

Advertisement
X
 2 करोड़ 90 लाख 50 हजार कैश जब्त (प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI)
2 करोड़ 90 लाख 50 हजार कैश जब्त (प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI)

  • चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी छापेमारी
  • छापेमारी में 2 करोड़ 90 लाख, 50 हजार कैश जब्त

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने गुरुवार को मुंबई में एक शख्स के पास से 2 करोड़ 90 लाख 50 हजार कैश जब्त किया है.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. वोटिंग से कुछ दिन ही पहले बरामद की गई रकम को एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.

इससे पहले आयकर विभाग ने गुरुवार को कहा था कि 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से मुंबई में लगभग 15.50 करोड़ रुपये की अवैध नकदी जब्त की गई है.

Advertisement

हर धांधली पर आयोग की नजर

राज्य में चुनाव प्रचार 19 अक्टूबर को खत्म हो रहा है और मतदान की तारीख बेहद नजदीक है. इसलिए विभाग का कहना है कि वह मतदाताओं को अवैध तरीके से दी जाने वाली बिना हिसाब की नकदी और कीमती वस्तुओं की आवाजाही पर खास नजर रखी जाएगी.

इस अवधि के लिए गठित त्वरित प्रतिक्रिया टीमों के सदस्यों की संख्या को बढ़ा दिया गया है, ताकि मतदान की तारीख तक मतदाताओं को किसी भी तरह के लालच या डर से बचाकर निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके.

रोज हो रही छापेमारी

आयकर विभाग ने यह भी कहा कि वह पुलिस, जनता और अन्य स्रोतों से संबंधित सदस्यों के सभी कॉल और सुझावों का जवाब देता है. इसके साथ ही दैनिक आधार पर छापेमारी की जा रही है.

इसके अलावा इन पहलुओं पर मशहूर हस्तियों के साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हवाई अड्डों, रेडियो चैनलों, सोशल मीडिया, सार्वजनिक परिवहन और ऑडियो/वीडियो संदेशों के जरिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.

(ANI और IANS इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement