scorecardresearch
 

भंडारा जिलाः तुमसर सीट पर एनसीपी के राजू मानिकराव ने मारी बाजी

महाराष्ट्र के भंडारा जिले के तहत 3 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें तुमसर सीट से एनसीपी के राजू मानिकराव कारेमोरे चुनाव जीत गए हैं. जबकि भंडारा से निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के भंडारा जिले के तहत 3 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें तुमसर सीट से एनसीपी के राजू मानिकराव कारेमोरे चुनाव जीत गए हैं. जबकि भंडारा से निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली.

चुनाव परिणाम

  • तुमसर सीट से एनसीपी के राजू मानिकराव कारेमोरे ने निर्दलीय चरण सोविंदा को 7700 मतों के अंतर से हरा दिया.
  • भंडारा (सुरक्षित सीट) से निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र भोजराज ने बीजेपी के अरविंद मनोहर को 23677 मतों से हरा दिया.
  • सकोली में कांग्रेस के नानाभाऊ पटोले ने बीजेपी के रमेश परिणय फुके को 6240 वोटों से हरा दिया.

Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

भंडारा जिले के तहत तुमसर, भंडारा (SC) और साकोली विधानसभा सीटें आती हैं, जबकि भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभाएं आती हैं.

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र के रुझानों में BJP को बढ़त, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस से कड़ी टक्कर

Advertisement

BJP के सुनील बाबूराव मेंधे सांसद

भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुनील बाबूराव मेंधे सांसद हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंदी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पंचबुधे नाना जयराम को 1,97,394 वोटों के अंतर से हराया था. सुनील बाबूराव मेंधे को 6,50,243 वोट मिले थे जबकि एनसीपी के पंचबुधे नाना जयराम को 4,52,849 वोट हासिल हुए.

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट

भंडार-गोंदिया लोकसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इससे पहले इस लोकसभा सीट का नाम भंडारा था, लेकिन अब ये सीट दो जिलों भंडारा और गोंदिया में पड़ती है और दोनों ही जिलों की 3-3 विधानसभा सीट इस लोकसभा के तहत आती हैं.

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

12 लाख की आबादी

महाराष्ट्र के 36 जिलों में से एक भंडारा भी एक जिला है और 2011 की जनगणना के मुताबिक इस जिले की आबादी 12 लाख है जो राज्य का पांचवां सबसे घनी आबादी वाला जिला है. इस जिला का क्षेत्रफल 4087 स्क्वायर किलोमीटर है और क्षेत्रफल के लिहाज से राज्य का तीसरा सबसे छोटा राज्य है.

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates:  जानें उपचुनाव के अपडेट

Advertisement

भंडारा जिले में 12 लाख की आबादी में 6.1 लाख पुरुषों की तो महिलाओं की आबादी 5.9 लाख है. इनमें से 76 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग के लोगों की है. 17 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है. धर्म के आधार पर देखें तो इस जिले में 84 फीसदी आबादी हिंदुओं की है. 2011 की जनगणना के अनुसार इस जिले में प्रति हजार पुरुषों की तुलना में 982 महिलाएं रहती हैं.

Advertisement
Advertisement