महाराष्ट्र के बीड जिले से अप्रत्याशित परिणाम आया जब परली विधानसभा सीट से राज्य के दिग्गज नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को हार का सामना करना पड़ा.
Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
बीड लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें गेवराई, माजलगांव, आष्टी, कैज (SC) और परली विधानसभा सीटों पर बीजेपी का वर्चस्व है, जबकि बीड में एनसीपी अपनी साख बचाए हुए है. राज्य के 36 जिलों में एक बीड मराठवाड़ा क्षेत्र के 4 जिलों में से एक है.
राजनीतिक लिहाज महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट गोपीनाथ मुंडे के नाम से जानी जाती है. गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े नेता रहे हैं. मुंडे का संबंध भारतीय जनता पार्टी से रहा है, लेकिन 2014 में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी तब से उनकी बेटी प्रीतम मुंडे ने कमान संभाल रखा है.
Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, मतगणना आज
पिता के बाद बेटी ने संभाला कमान
गोपीनाथ मुंडे की बेटी और भारतीय जनता पार्टी की नेता प्रीतम मुंडे इस समय बीड से सांसद हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में एनसीपी प्रत्याशी बजरंग मनोहर सोनवने को 1,68,368 वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में प्रीतम मुंडे को 6,78,175 वोट मिले, जबकि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बजरंग मनोहर सोनवने को 5,09,807 वोट मिले.
प्रीतम मुंडे दूसरी बार सांसद बनी हैं. उन्होंने 2014 के उपचुनाव में कांग्रेस के अशोक राव पाटिल को हराकर सीट पर जीत हासिल की थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद यह सीट खाली हुई थी.
2011 की जनगणना के मुताबिक बीड जिला 2,585,049 थी जिसमें पुरुषों की संख्या 1,349,106 और महिलाओं की संख्या 1,235,943 थी. जबकि 2001 में जिले की आबादी 2,161,250 थी. महाराष्ट्र की कुल आबादी का 2.30 फीसदी हिस्सा बीड जिले में रहता है. 2001 की तुलना में यहां की आबादी में 19.61 फीसदी की वृद्धि हुई.
2011 जनगणना के आधार पर लिंगानुपात पर गौर किया जाए तो प्रति हजार पुरुषों पर 916 महिलाएं हैं. हालांकि 2001 की जनगणना में यह दर 936 थी. साक्षरता दर के आधार पर जिले की 76.99 फीसदी आबादी शिक्षित है, जिसमें पुरुषों की 85.55 फीसदी और महिलाओं की 67.82 फीसदी आबादी शिक्षित है. जिले में 84.12 फीसदी आबादी हिंदुओं की है, दूसरे नंबर पर मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं जिनकी आबादी 12.39 फीसदी है.