scorecardresearch
 

Maharashtra election result: यवतमाल जिले की पुसद सीट NCP के खाते में

यवतमाल जिले की 7 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. इसमें पुसद सीट पर एनसीपी के नाईक इंद्रनिल मनोहर ने 9701 वोटों से जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
Maharashtra assembly election result
Maharashtra assembly election result

  • राज्य में 21 अक्टूबर को डाले गए थे वोट
  • यवतमाल जिले में 7 विधानसभा सीटें आती हैं

महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता की चाबी लगभग मिल गई है. यवतमाल जिले की 7 विधानसभा सीटों पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. पुसद सीट पर एनसीपी ने कब्जा जमा लिया है. बाकी अन्य पर बीजेपी, एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के बीच टक्कर है. यहां 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे.

2011 जनगणना के मुताबिक, इस जिले की आबादी 27.27 लाख से ज्यादा है, जबकि साक्षरता 82.82 फीसदी है. यहां बीजेपी-शिवसेना की अच्छी पकड़ रही है. 2014 में 7 में से 6 सीटों पर इन्हीं दोनों दलों का कब्जा था.

ये विधानसभा सीटें हैं.

वणी, रालेगांव (एसटी), यवतमाल, दिग्रस, आर्णी (एसटी), पुसद, उमरखेड (एससी)

वणी- बीजेपी की संजीवरेड्डी बापुराव बोदकुरवार ने कांग्रेस के वामनराव बापुराव कासावार को 27795 वोटों से हराया.

Advertisement

रालेगांव (एसटी)- बीजेपी के अशोक रामाजी उईके ने कांग्रेस के वसंत चिंधुजी पुरके को 9875 वोटों से हरा दिया है.

यवतमाल- भाजपा के मदन मधुकर येरावर ने कांग्रेस के अनिल बालासाहेब शंकरराव मांगुलकर को 2253 वोटों से हराया.

दिग्रस-  इस सीट पर शिवसेना के राठौड़ संजय दुलिचंद ने निर्दलीय देशमुख संजय उत्तमराव को 63607 वोटों से हराया.

आर्णी  (एसटी)- बीजेपी के डॉ. धुर्वे संदीप प्रभाकर ने कांग्रेस के शिवाजीराव मोघे को 3153 वोटों से हरा दिया.

पुसद- एनसीपी के नाईक इंद्रनिल मनोहर ने 9701 वोटों से जीत दर्ज की है. बीजेपी के निलय मधुकर नाईक को हराया.

उमरखेड- बीजेपी के नामदेव जयराम ने कांग्रेस के खडसे विजयराव यादवराव को 9287 वोटों से हराया.

Advertisement
Advertisement