scorecardresearch
 

Maharashtra election result: नासिक जिले की मालेगांव (सेंट्रल) सीट पर AIMIM का कब्जा

मालेगांव (सेंट्रल) सीट से AIMIM के  Mohammed Ismail Abdul Khalique ने जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस के Aasif Shaikh Rasheed पीछे रह गए.

Advertisement
X
Maharashtra assembly election result
Maharashtra assembly election result

  • राज्य में 21 अक्टूबर को डाले गए थे वोट
  • नासिक जिले में 15 विधानसभा सीटें आती हैं

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं.

बीते चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना को 4-4 सीटें मिली थीं. नासिक शहर प्रमुख रूप से हिंदू तीर्थयात्रियों का प्रमुख केंद्र है. यहां विशाल कुंभ मेला आयोजित किया जाता है. इसके अलावा यहां 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर भी है.

नासिक में ये विधानसभा सीटें

नंदगांव, मालेगांव (सेंट्रल), मालेगांव (आउटर), बागलान, कलवान, चांदवड, येवला, सिन्नार, निफाड, ढिंढोरी (एसटी), नासिक (ईस्ट), नासिक (सेंट्रल), नासिक (वेस्ट) देवलाली (एसटी), इगतपुरी.

नंदगांव- यहां से बीजेपी के Suhas Dwarkanath Kande ने बाजी मारी, जबकि Pankaj Bhujbal दूसरे स्थान रहे.

मालेगांव (सेंट्रल)- इस सीट से AIMIM के  Mohammed Ismail Abdul Khalique ने जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस के Aasif Shaikh Rasheed पीछे रह गए.

Advertisement

मालेगांव (आउटर)- यहां से शिवसेना के Bhuse Dadaji Dagdu ने बाजी मारी. वहीं कांग्रेस के Dr.Tushar Ramkrushna Shewale दूसरे स्थान पर रहे.

बागलाण- इस सीट से बीजेपी के DILIP MANGLU BORSE ने बाजी मारी, जबकि कांग्रेस के Dr.Tushar Ramkrushna Shewale पीछे रह गए.

कलवान- इस सीट से एनसीपी के NITIN ARJUN (A.T.) PAWAR ने जीत हासिल की, जबकि सीपीआई(एम) के COM. GAVIT JIVA PANDU दूसरे स्थान पर रहे.

चांदवड- इस सीट से बीजेपी के DR. AHER RAHUL DAULATRAO ने बाजी मारी, जबकि कांग्रेस के KOTWAL SHIRISHKUMAR VASANTRAO दूसरे स्थान पर रहे.

येवला- इस सीट से एनसीबी के Chhagan Bhujbal ने जीत हासिल की, जबकि शिवसेना के Sambhaji Sahebrao Pawar दूसरे स्थान पर रहे.

सिन्नार- इस सीट से एनसीबी के Adv. KOKATE MANIKRAO SHIVAJIRAO ने बाजी मारी, जबकि शिवसेना के RAJABHAU (PARAG) PRAKASH WAJE दूसरे स्थान पर रहे.   

निफाड- इस सीट से एनसीबी के Bankar Diliprao Shankarrao ने जीत हासिल की, जबकि शिवसेना के Anil Sahebrao Kadam दूसरे स्थान पर रहे.

ढिंढोरी (एसटी)- इस सीट से एनसीबी के Zirwal Narhari Sitaram जीते, जबकि शिवसेना के Bhaskar Gopal Gavit दूसरे स्थान पर रहे.

नासिक (ईस्ट)- यहां से बीजेपी के Adv. Rahul Uattamrao Dhikle जीते, जबकि एनसीपी के Balasaheb Mahadu Sanap दूसरे स्थान पर रहे.

Advertisement

नासिक (सेंट्रल)- यहां से बीजेपी के DEVYANI SUHAS PHARANDE जीते, जबकि कांग्रेस के HEMLATA NINAD PATIL दूसरे स्थान पर रहे.

नासिक (वेस्ट)-  इस सीट से बीजेपी की Seema Mahesh Hiray (Seematai) जीते, जबकि एनसीपी की Dr. Apoorva Prashant Hiray दूसरे स्थान पर रहे.

देवलाली (एसटी)- यहां से एनसीपी के SAROJ BABULAL AHIRE जीते, जबकि शिवसेना के YOGESH BABANRAO GHOLAP दूसरे स्थान पर रहे.

इगतपुरी- यहां से कांग्रेस Hiraman Bhika Khoskar ने बाजी मारी, जबकि शिवसेना के Nirmala Ramesh Gavit दूसरे स्थान पर रहे.

Advertisement
Advertisement