जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शुक्रवार को आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि उनकी पार्टी किसी भी एक उम्मीदवार को सपोर्ट क्यों नहीं कर रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात कैसी रही थी. दरअसल, हाल ही में राजा भैया ने अपने समर्थकों से साफ कह दिया था कि वे जिसे चाहें उस पार्टी को चुनाव में सपोर्ट कर सकते हैं.