लोकसभा चुनाव 2024 का मंच सज चुका है. कुछ ही दिनों में सियासत के महासंग्राम का बिगुल बजने वाला है. खबर है कि 15 मार्च के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. ऐसे में घटते समय के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम बढ़ते जा रहे हैं. लिहाजा, बीजेपी ने पहली सूची के बाद कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इसी बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह के एक पोस्ट से सियासत में सस्पेंस की एंट्री हो गई है. दरअसल, आसनसोल से इंकार के बाद अब पवन सिंह ने फिर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. सूत्रों की माने तो भोजपुरी स्टार आरा या औरंगाबाद से चुनावी मैदान में हो सकते हैं. हालांकि, आलाकमान ने पावर स्टार की मांग को स्वीकार किया है या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस बरकारार है.